SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1: 7 मई तक है रजिस्ट्रेशन करने का समय, 1 से 12 जुलाई को होगा एग्जाम

1 minute read
SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1

SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। SSC CHSL एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम के 4-5 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए अभी रजिस्ट्रेशन 7 मई तक खुला है। वहीं फीस भरने की लास्ट डेट 8 मई निर्धारित की गई है। SSC CHSL की फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल होती है।

SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1

ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से संबंधित ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
8 अप्रैल 2024SSC CHSL ऑफिशियल नोटिफिकेशन
8 अप्रैल से 7 मई 2024SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू और लास्ट डेट
8 मई 2024SSC CHSL ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट
10 मई से 11 मई 2024SSC CHSL एप्लिकेशन करेक्शन डेट
1 जुलाई – 12 जुलाई 2024SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1

यह भी पढ़ें: HP Bose Results 2024 Live Updates : 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे होगा जारी! ये है लेटेस्ट अपडेट

SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

SSC CHSL के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं।
  • SSC CHSL आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें।
  • स्कैन की गई फोटो और साइन अपलोड करें।
  • SSC CHSL एप्लिकेशन फॉर्म 2024 भरें।
  • SSC CHSL एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • कन्फर्मेशन पेज सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।

SSC CHSL का एग्जाम पैटर्न

SSC CHSL का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

एग्जाम मोडऑनलाइन (कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट)
सेक्शन और सब्जेक्ट्स4 (इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड एंड जनरल अवेयरनेस)
एग्जाम ड्यूरेशन1 घंटा (60 मिनट)
क्वेश्चन नंबर100
क्वेश्चन टाइपMCQs
टोटल मार्क्स200
लैंग्वेजइंग्लिश और हिंदी 
नेगेटिव मार्किंगहर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (29 April) : स्कूल असेंबली के लिए 29 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

SSC CHSL रिजल्ट

SSC CHSL रिजल्ट के लिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई उल्लेख नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह रिजल्ट अगस्त 2024 को जारी कर दिया जाएगा।

उम्मीद है कि SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*