स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (01 August) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (01 August)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (01 August) इस प्रकार हैंः
- पीएम-किसान योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को केंद्र सरकार ने 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि वितरित की।
- 2 और 3 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।
- उत्तर प्रदेश डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में तीन परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मध्य समझौता हुआ
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम 2.0 (एनएटीएस) के तहत प्रशिक्षुओं को 100 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप दी गई
- पेराडेनिया विश्वविद्यालय में भारत के सहायक उच्चायुक्त ने इंडिया कॉर्नर को पुस्तकें सौंपी
- भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने राउंड-2 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है
- 5 अगस्त से शुरू होगी उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग फिलिंग प्रक्रिया
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने PM-PRANAM पहल को दी मंजूरी
- 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से 11 हजार 340 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ: ज्योतिरादित्य सिंधिया, संचार मंत्री
- आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे
- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
- जापान की राजधानी टोक्यो में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारत ने श्रीलंका को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला जीती
- वाशिंगटन सुंदर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सूर्य कुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया
- भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
01 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2021 में 1 अगस्त को ही बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन की जियाओ को हराकर टोक्यो ओलंपिक खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था।
- 2021 में आज ही के दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हरा कर 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह पाई थी।
- 2021 में 1 अगस्त के दिन ही भारत ने अगस्त के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी।
- 2007 में आज ही के दिन वियतनाम के हनोई शहर में हुई अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में भारतीय दल के 6 सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते थे।
- 2006 में आज ही के दिन जापान ने दुनिया की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की थी।
- 2004 में 1 अगस्त के दिन ही श्रीलंका ने भारत को हराकर क्रिकेट का एशिया कप जीता था।
- 1995 में आज ही के दिन हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चन्द्रमा की खोज की थी।
- 1960 में आज ही के दिन पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दी गई थी।
- 1939 में आज ही के दिन प्रसिद्ध साहित्यकार गोविन्द मिश्र का जन्म हुआ था।
- 1932 में आज ही के दिन जानी-मानी हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म हुआ था।
- 1913 में 1 अगस्त के दिन ही हिंदी के महान और प्रथम तिलिस्मी लेखक बाबू देवकीनन्दन खत्री का निधन हुआ था।
- 1920 में आज ही के दिन विद्वान, गणितज्ञ, दार्शनिक और भारतीय राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
“एक छात्र की सबसे महत्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे” – एपीजे अब्दुल कलाम
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (01 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।