NCERT Online Courses for Classes 11 and 12 : अब स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है कक्षा 11वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम

1 minute read

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि सीबीएसई ने अपने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। ये पाठ्यक्रम स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) पोर्टल पर उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि ये कार्यक्रम 22 अप्रैल से 30 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध होंगे। पाठ्यक्रमों के लिए रेजिस्ट्रेशन 1 सितंबर, 2024 को बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

NCERT Class 11, 12 ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करने के स्टेप्स

NCERT Class 11, 12 ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करने के स्टेप्स निम्नलिखित है :

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्वयं की आधिकारिक वेबसाइट  https://swayam.gov.in/ पर जाएँ।
  • कोर्स के लिंक पर क्लिक करके कोर्स तक पहुंचें।
  • कोर्स में फ्री में एनरोल करें।
  • कंटेंट पढ़ें और सभी एक्टिविटीज पूरी करें।

बता दें कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा लॉन्च किया गया SWAYAM प्लेटफॉर्म कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए 28 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है, जिनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, अंग्रेजी और समाजशास्त्र शामिल हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*