सोशल मीडिया आज के दौर में जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। जब संसार में कम्युनिकेशन का माध्यम सिर्फ चिट्ठी था, तो हमारी बात एक-दूसरे तक पहुंचने में कई हफ्ते और महीने तक लग जाते थे। मगर, इंटरनेट इरा ने हमें आभास कराया कि कैसे अब हम महज कुछ सेंकडों में ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट हो जाते हैं। वर्तमान में सूचनाएं आदान-प्रदान करना, मनोरंजन करना, शिक्षा या अन्य चीजें भी सोशल मीडिया के हिस्से के रूप में देखी जा रही हैं। सोशल मीडिया विशाल नेटवर्क है, जो कि विश्व को जोड़ता है। यह संचार का अच्छा माध्यम है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। डिजिटल ग्रोथ लगातार होने से यहां लोग करियर के तौर पर भी संभावनाएं तलाश रहे हैं। इस ब्लाग के माध्यम से हम सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव (social media executive) कैसे बनें के बारे में विस्तार से बताएंगे।
This Blog Includes:
- सोशल मीडिया क्या है?
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कौन होते हैं?
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव क्यों बनें?
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्किल्स
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए कोर्सेज
- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए टाॅप यूनिवर्सिटीज
- भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- टॉप रिक्रूटर्स
- जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
- FAQs
सोशल मीडिया क्या है?
सोशल मीडिया लोगों के बीच बातचीत के माध्यम को प्रदर्शित करता है, जिसमें वह अपने नेटवर्क में सूचना और विचार साझा करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn और YouTube आदि सूचनाएं व विचार के आदान-प्रदान के साथ ही सामाजिक विकास में अपना योगदान देते हैं और कई व्यवसाय बढ़ाने में मदद करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से हम आसानी से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
सोशल मीडिया पर हम विचारों की पेशकश करने और सोशल मीडिया पर उपस्थिति बनाए रखने के लिए स्कूलों, विभागों और कार्यालयों के साथ श्रृंखला प्रदान करते हैं। कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने से पहले आपको अकाउंट रिक्वेस्ट फॉर्म सबमिट करना होता है।
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कौन होते हैं?
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव अपनी कंपनी के प्रचार-प्रसार करने के लिए स्ट्रेटजी तैयार करते हैं। वह अपने ब्रांड की वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर आदि प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया अकाउंट के ट्रैफिक की देखरेख करते हैं।
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव का काम अपने ब्रांड और संस्थान के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स, टीम के सदस्यों और ग्राहकों को जोड़ने और ग्राहकों के लिए कैंपेन करने का होता है। वह कंपनी के सोशल मीडिया अकांउट से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए अच्छे कंटेंट का निर्माण करते हैं।
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव क्यों बनें?
सोशल मीडिया आज के समय की जरूरत है। युवा व अन्य वर्ग लगातार सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है। सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव (social media executive) किसी भी संस्थान या कंपनी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसे हम नीचे दिए गए प्वाइंट्स में जानेंगे-
- क्लाइंट के सोशल मीडिया अकाउंट्स की समस्याएं दूर करने के लिए
- सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट लिखने, मैनेज करने व शेड्यूल करने के लिए
- सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रशंसकों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्किल्स
कोई भी व्यक्ति जो सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव (social media executive) के तौर भविष्य बनाना चाहता है तो उसमें क्या स्किल्स हों, जिससे वह अपने करियर को उड़ान दे सके, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है-
- कम्युनिकेशन स्किल
- क्रिएटिविटी
- राइटिंग एबिलिटी
- सीखने की ललक
- सोशल मीडिया फ्रैंडली
- मार्केटिंग के बारे में जानकारी
- रिलेशनशिप बिल्डिंग
- कम्युनिटी मैनेजमेंट
- एनालिटिकल स्किल
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कैसे बनें के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-
- स्टेप 1- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
- स्टेप 2- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आपको डिप्लोमा या डिग्री के लिए एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से या फिर सीधे तौर पर प्रवेश लेना होगा।
- स्टेप 3- कालेज या इंस्टिट्यूट में फीस और आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर पढ़ाई पूरी करें।
- स्टेप 4- पढ़ाई के दौरान आपको हिंदी के साथ ही इंग्लिश और अन्य भाषाओं पर मजबूत पकड़ रखनी चाहिए।
- स्टेप 5- पढ़ाई पूरी करने के बाद आप सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर सकते हैं।
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए कोर्सेज
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव (social media executive) कैसे बनें के बारे में डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज निम्नलिखित हैं, जिन्हें करने के बाद आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं-
- CDMM (Certified Digital Marketing Master)
- Social Media Marketing (SMM)
- Email Marketing
- Search Engine Optimization (SEO)
- Mass Communication & Journalism
- Content Planning and Promotion
- Social Media Certification
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए टाॅप यूनिवर्सिटीज
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने और आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए टाप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-
- कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी
- कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
- फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
- कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- फोर्डहैम यूनिवर्सिटी
- पॉइंट यूनिवर्सिटी
- एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
- साउथर्न न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी
भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए भारत के कुछ कालेज और विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- माखन लाल चतुर्वेदी नेशनल जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन, भोपाल
- स्कूल आफ डिजिटल मार्केटिंग, पुणे
- डिजी लर्निंग्स, जयपुर
- इंस्टिट्यूट आफ मार्केटिंग कम्यूनिकेशन्स
- पारूल यूनिवर्सिटी एलपीयू
आवेदन प्रक्रिया
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कैसे बनें के बारे में विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की मदद लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
भारत के विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है :-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए गए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/ रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
प्रवेश परीक्षाएं
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने के लिए वैसे तो कुछ शार्ट व लांग टर्म (डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स) कोर्सेज हैं, लेकिन आप मार्केटिंग या एडवर्टाइजिंग से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सोशल मीडिया की फील्ड में अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो आपको MBA प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी।
टॉप रिक्रूटर्स
वर्तमान में कई कंपनियां अपनी गुड्स एंड सर्विसेज लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया की मदद लेती हैं। सोशल मीडिया पर ग्राहकों की संतुष्टि के लिए इन कंपनियों को प्रोफेशन्लस की जरूरत होती है। सोशल मीडिया के क्षेत्र में टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Amazon
- Swiggy
- Genpact
- Accenture
- Gozoop
जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
मौजूदा समय में सोशल मीडिया में बेहतर करियर स्कोप है। देश ही बल्कि विदेश की बड़ी कंपनियां लोगों तक अपनी पहुंच और पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं और प्रोफेशनल्स को हायर कर रही हैं। हम आपको कुछ लोकप्रिय जाॅब प्रोफाइल्स के बारे में नीचे बता रहे हैं-
- पीआर एजेंसीज में काम करना
- मीडिया संस्थानों में काम का अवसर
- डिजिटल मार्केटिंग कंपनी
- कॉलेज
- यूनिवर्सिटी
- आईटी
सोशल मीडिया में वेतन (सैलरी) आपकी योग्यता के आधार पर मिलता है। भारत में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर करियर की शुरुआत में आपको सलाना 2.8 से 3 लाख रुपये तक वेतन मिल सकता है। कुछ कंपनियों द्वारा स्किल्स और अनुभव के आधार पर वेतन तय किया जाता है।
FAQs
उत्तर- social media executive के करियर में लगातार मौके बढ़ रहे हैं। आपको भी अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाने के बहुत मौके मिलेंगे।
उत्तर- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर आप पीआर एजेंसीज, मीडिया संस्थानों और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में काम कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी सोशल मीडिया टीम हायर करती हैं।
उत्तर- सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव किसी कंपनी के सोशल मीडिया खातों पर मंथन करते है और सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड, कंपनी या फिर संस्थान की प्रजेंश को मजबूती प्रदान करता है।
उत्तर- सोशल मीडिया की कुछ ट्रेंडिंग जाॅब्स नीचे लिस्ट में दी गई हैं-
सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट
डिजिटल मीडिया सुपरवाइजर
कंटेंट मैनेजर
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव
सोशल मीडिया एनालिस्ट
पब्लिक रिलेशन मैनेजर
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव Social Media Executive कैसे बनें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।