SBI Full Form in Hindi : एसबीआई (SBI) का पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) है। एसबीआई का पूर्ण रूप भारतीय स्टेट बैंक है। यह एक सार्वजनिक बैंक और एक मल्टीनेशनल कारपोरेशन है। एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है और बैंकिंग क्षेत्र में संपत्ति के हिसाब से बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 23 प्रतिशत और कुल डेब्ट और डिपाजिट मार्किट में 25 प्रतिशत है।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग और वित्त ऑर्गनिज़शन है। भारत सरकार एसबीआई में सबसे बड़ी शरहोल्डर्स है क्योंकि उसके पास एसबीआई में 62 प्रतिशत इक्विटी फंड का ओनरशिप है। एसबीआई फुल फॉर्म के बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
SBI Full Form in Hindi
SBI Full Form in Hindi | भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) |
SBI के बारे में
भारतीय स्टेट बैंक एक पब्लिक एरिया का बैंक है जिसके भारत में 24000 से अधिक ब्रांच ऑफिस हैं। दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में एसबीआई के 200 ऑफिस हैं।
SBI की स्थापना 1806 में हुई थी और तब से इसने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसबीआई विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है जैसे सेविंग एकाउंट्स, करंट एकाउंट्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स आदि।
SBI के कार्य
एसबीआई के कुछ कार्यों का उल्लेख नीचे किया गया है-
- यह बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सेवाओं की एक डिटेल्ड श्रृंखला प्रदान करता है।
- एसबीआई कंपनियों को लोन देता है।
- यह सोने की खरीद-बिक्री में भी शामिल है।
- एसबीआई विदेशी मुद्रा भुगतान आकर्षित करता है और बेचता है।
- यह बैंक जनता से तथा जमाकर्ताओं से संस्थाओं से जमा स्वीकार करता है।
SBI द्वारा प्रदान किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज
एसबीआई विभिन्न वर्गों में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक डिटेल्ड प्रदान करता है-
- सेविंग अकाउंट
- फिक्स्ड डिपाजिट
- रेकरिंग डिपाजिट
- एसबीआई टर्म डिपॉजिट
- एसबीआई होम लोन
- करंट एकाउंट्स
- रेगुलर करंट एकाउंट्स
- जीरो बैलेंस करंट एकाउंट्स
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड
- एसबीआई डेबिट कार्ड
- एसबीआई विदेशी फोरेक्स सर्विसेज
- एसबीआई इन्वेस्टमेंट
- एग्रीकल्चर / रूरल बैंकिंग
- एनआरआई सर्विसेज
- एसएमई
- कॉर्पोरेट बैंकिंग
- कॉर्पोरेट बैंकिंग और अन्य सर्विसेज।
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, SBI Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।