International Youth Day : क्या है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास व महत्व

1 minute read
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

किसी भी देश के विकास में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन विकसित और विकासशील दोनों देशों में, युवाओं को मानसिक और सामाजिक जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, युवाओं को इन चुनौतियों के बारे में जागरूक करने, देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी भागीदारी बढ़ाने और उनकी क्षमता का सम्मान करने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाना और उनके विचारों को साझा करने का मंच प्रदान करना है। इसलिए इस ब्लॉग में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day in Hindi) की थीम, इतिहास और महत्व के बारे में बताया गया है।

क्या है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस?

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन युवा लोगों के योगदान और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इसे पहली बार 2000 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य युवाओं को समाज में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। 

यह भी पढ़ें : अगस्त 2024 के महत्वपूर्ण दिनों की पूरी लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास (History of International Youth Day in Hindi) का इतिहास यहाँ बताया गया है : 

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा, संयुक्त राष्ट्र इकोनॉमिक और सोशल कॉउन्सिल ने 1965 और 1975 के बीच भागीदारी, विकास और शांति पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवाओं पर एक अंतरराष्ट्रीय नीति पर जोर दिया।
  • 1999 में, संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया।
  • यह निर्णय लिस्बन में युवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑफ मिनिस्टर्स को की गई एक सिफारिश पर आधारित था।
  • पहला अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व 

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व (Importance of International Youth Day in Hindi) यहाँ बताया गया है : 

  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं के गुणों और पूरे विश्व के विकास के लिए उनकी क्षमता का सम्मान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवा लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करता है।
  • यह दिवस सरकारों, संगठनों, समुदायों और व्यक्तियों को एक साथ आने के लिए एक मंच प्रदान करते हुए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को अपनी राय व्यक्त करने और उन पर कार्रवाई करने का अवसर प्रदान करता है।
  • इस दिन का उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन और प्रक्रियाओं में युवाओं की भागीदारी के महत्व को पहचानना है।

यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए सरल शब्दों में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण

कैसे मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day in Hindi) पर देश विदेश में कई कार्यक्रम होते हैं, जिसमें वहाँ की सरकारें और गैर सरकारी संस्थाएं हिस्सा लेती हैं। इस दिवस पर युवाओं की शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा का विषय होते हैं, अन्य गतिविधियों जैसे खेल, संगीत नृत्य, लेखन आदि में जिन युवाओं ने अपना मुकाम बनाया है, उनको प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाता है। ताकि वो और अच्छा करें और उन्हें देखने वाले उनसे प्रेरित होकर अपना योगदान समाज को दे सकें।

युवा दिवस के दिन स्कूल व कॉलेजों में विशेष इंतजाम किए जाते हैं। साथ ही बच्चों द्वारा खेल, सेमिनार, निबंध-लेखन, प्रस्तुतिकरण, सम्मेलन, गायन, भाषण, परेड आदि के द्वारा यह दिवस मनाया जाता है।

कब से मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day in Hindi) को मनाने का विचार 1991 में युएन के विश्व युवा मंच के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रिया के वियना में इकट्ठा हुए युवाओं द्वारा प्रस्तावित किया गया था। मंच ने सिफारिश की कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ( International Youth Day in Hindi ) घोषित किया जाए।

सन 1998 में 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित करने का एक प्रस्ताव विश्व युवा सम्मेलन के लिए जिम्मेदार युवाओं के सम्मेलन के दौरान अपनाया गया था। उस सिफारिश को बाद में 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा समर्थन दिया गया था, जिसके बाद पहला अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस साल 2000 में मनाया गया था।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस थीम 2024  

किसी भी दिवस को मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है। ऐसे ही हर साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एक निर्धारित थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ‘फ्रॉम क्लिक्स टू प्रोग्रेस; यूथ डिजिटल पाथवेज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ (From Clicks to Progress; Youth Digital Pathways For Sustainable Development’) रखी गई है। इससे पहले साल 2023 में इस दिवस की थीम ‘ग्रीन स्किल्स फॉर यूथ: टुवर्ड्स ए सस्टेनेबल वर्ल्ड’ (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World) रखी गई थी।

यह भी पढ़ेंअंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आधारित अनमोल विचार जो आपको प्रेरित करेंगे

युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी पहल

भारत सरकार ने युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिसके बारे में यहाँ बताया गया है :

  • राष्ट्रीय युवा नीति-2014
  • भारत में जनरेशन अनलिमिटेड (युवाह)
  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम)

Quotes on International Youth Day in Hindi

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़े कोट्स (Quotes on International Youth Day in Hindi) यहाँ दिए गए हैं :

  • उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए।
  • शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है- विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है- प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।
  • जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।
  • शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है – उसे ज़हर की तरह त्याग दो।
  • तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता, तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
  • दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।
  • एक विचार लो और उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो और उस विचार को जियो। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो, यही सफल होने का तरीका है।
  • जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना भी चाहिए, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।
  • हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिए कि आप क्या सोचते हैं। 
  • पहले हर अच्छी बात का मज़ाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
  • स्वतंत्र होने का साहस करो, जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो और उन्हें अपने जीवन में  उतारने का साहस करो।
  • एक नायक बनो और सदैव कहो – ‘मुझे कोई डर नहीं है’।
  • खड़े हो जाओ, हिम्मतवान बनो, ताकतवर बन जाओ, सब जवाबदारिया अपने सिर पर ओढ़ लो और समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो।
  • इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।

Slogans on International Youth Day in Hindi  

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़े नारे (Slogans on International Youth Day in Hindi) यहाँ दिए गए हैं :

  • सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य, सत्य ही रहेगा।
  • यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया गया होता, तो मुझे यकीन है कि  बुराइयों और  दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
  • जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तो तुम खुद को कमजोर महसूस करने लगोगे।
  • मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं, तो चमक उठती हैं।
  • खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
  • जीवन का रहस्य केवल आनंद नहीं है बल्कि अनुभव के माध्यम से सीखना है।
  • जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवसराष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस 
चार्टर्ड अकाउंटेंट डेजीएसटी दिवस
विश्व यूएफओ दिवसअंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
अमेरिका का स्वतंत्रता दिवसविश्व ज़ूनोसिस दिवस
विश्व चॉकलेट दिवसवैश्विक क्षमा दिवस
निकोला टेस्ला और उनके आविष्कारराष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस
विश्व जनसंख्या दिवसमलाला दिवस
राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवससोशल मीडिया गिविंग डे 
विश्व युवा कौशल दिवसपेपर बैग डे 

FAQs

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल दुनियाभर में 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। 

राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का थीम क्या है?

राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम है “एक सतत भविष्य के लिए युवा सशक्तिकरण।”

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य है युवाओं से जुड़े मुद्दों को वैश्विक स्तर पर उजागर करना। यह दिन युवाओं को प्रेरित करता है और उन्हें अपनी आवाज उठाने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

आशा करते हैं कि International Youth Day in Hindi का ब्लॉग अच्छा लगा होगा।हमारे Leverage Edu में आपको ऐसे कई प्रकार के ब्लॉग मिलेंगे जहां आप अलग-अलग विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*