राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजस्थान का अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से समृद्ध होने के साथ-साथ खनिजों से भी भरा हुआ है। इसी कारण से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। यहाँ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ Rajasthan geography GK questions in Hindi से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं।
This Blog Includes:
राजस्थान के बारे में
राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का पुराना नाम राजपुताना था। यह नाम इसे एक अंग्रेज अधिकारी जार्ज थामस द्वारा सन 1800 में दिया गया था। इसके बाद प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टाड ने अपनी पुस्तक “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज आफ राजस्थान में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा। राजस्थान पकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। राजस्थान राज्य की सीमा पाकितान के साथ 1,070 किलोमीटर तक लगती है। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
50+ Rajasthan Geography GK Questions in Hindi : राजस्थान भूगोल पर आधारित प्रश्नोत्तर
यहाँ rajasthan geography gk questions in Hindi पर आधारित कुछ प्रश्न दिए जा रहे हैं-
- निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
उत्तर : मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मेवल
- उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में है?
उत्तर : अलवर
- राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
उत्तर : धौलपुर
- राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
उत्तर : जुरासिक एवं इयोसिन युग
- रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है?
उत्तर : उड़ीन
- राजस्थान का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
उत्तर : रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
- राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
उत्तर : केवलादेव नेशनल पार्क
- राजस्थान में सर्प उद्यान कहाँ स्थित है?
उत्तर : कोटा
- राजस्थान का पहला विज्ञान पार्क कहाँ स्थित है?
उत्तर : जयपुर
- राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण पार्क कहाँ स्थित है?
उत्तर : जोहड़बीड़
- राजस्थान का सबसे बड़ा अभ्यारण क्षेत्र कौनसा है?
उत्तर : मरू उद्यान
- राजस्थान में बाघ संरक्षण परियोजना की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर : 1973
- राजस्थान में वालरा कृषि किसका प्रकार है?
उत्तर : स्थान्तरित
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु क्षेत्र कौनसा है?
उत्तर : शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
- राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है?
उत्तर : जैसलमेर
- राजस्थान का सबसे अधिक हल्दी का उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है?
उत्तर : उदयपुर
- राजस्थान का राजकोट किसे कहा जाता है?
उत्तर : बीकानेर
- राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘वन की आशा’ बोला जाता है?
उत्तर : बनास
- राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?
उत्तर : पश्चिमी विक्षोभ के कारण
- नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रही रैवास झील किस जिले में स्थित है?
उत्तर : सीकर
- नर्मदा परियोजना किन राज्यों का साझा प्रयास है?
उत्तर : राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
- नर्मदा परियोजना से राजस्थान के किन जिलों को पानी मिलता है?
उत्तर : जालौर और बाड़मेर को।
- भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया था?
उत्तर : पोखरण(जैसलमेर)
- भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहां पर स्थित है?
उत्तर : डेगना
- राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है?
उत्तर : उदयपुर
- मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
उत्तर : डांड
- राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य में मिलती है?
उत्तर : मध्य प्रदेश
- मानसी, वाकल और सोम नदियां किस वन्य जीव अभयारण्य से गुजरती है?
उत्तर : फुलवारी की नाल
- राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है?
उत्तर : 57.51 सेमी.
- राजस्थान का टैक्सटाइल नगर कौनसा है?
उत्तर : भीलवाड़ा
- राजस्थान के कौनसे जिले को कतो कांठल के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : प्रतापगढ़
- राजस्थान के किस जिले में भैंसरोडग़ढ़ स्थित है?
उत्तर : जैसलमेर
- मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
उत्तर : जैसलमेर
- देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान के हिस्से में है?
उत्तर : 20%
- राजस्थान का अधिकांश भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है?
उत्तर : कर्क रेखा
- राजस्थान का प्रथम रोप-वे किस जिले में हैं?
उत्तर : जालौर में
- राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किस देश के बराबर है?
उत्तर : जर्मनी
- राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित हुई थी?
उत्तर : अमरसागर
- पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौनसा एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में ज्यादा है?
उत्तर : सौर ऊर्जा
- कौनसा बेसिन थार-मरुस्थल में स्थित है?
उत्तर : गोडवाड़ बेसिन
- राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां पर की गई है?
उत्तर : बड़ला (जोधपुर)
- राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है?
उत्तर : धौलपुर
- नक्की झील किस जिले में है?
उत्तर : सिरोही
- राजस्थान नगर परियोजना के योजनाकार कौन थे?
उत्तर : कंवरसेन
- बाड़मेर-सांचोर क्षेत्र किसके लिए मशहूर है?
उत्तर : पेट्रोलियम
- पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?
उत्तर : करौली
- पर्यटन से संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल नगर हैं?
उत्तर : दिल्ली-आगरा-जयपुर
- झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रॉक फास्फेट
- चंबल परियोजना किन दो राज्यों में है?
उत्तर : राजस्थान और मध्य प्रदेश
Rajasthan Geography GK Questions in Hindi : राजस्थान भूगोल पर आधारित जीके क्विज़
यहाँ Rajasthan gk questions in Hindi पर आधारित क्विज़ दी जा रही है-
- राजस्थान का पूर्व से पश्चिम तक कुल विस्तार है?
(A) 1566 किलोमीटर
(B) 2256 किलोमीट
(C) 915 किलोमीट
(D) 896 किलोमीटर
उत्तर : 896 किलोमीटर
- जैसलमेर का सबसे पूर्वी जिला कौनसा है?
(A) सीकर
(B) जोधपु
(C) जयपु
(D) धौलपुर
उत्तर : धौलपुर
- वर्तमान में राजस्थान में जिलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 75
(B) 35
(C) 40
(D) 50
उत्तर : 50
- राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला कौनसा है?
(A) जैसलमेर
(B) सीकर
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
उत्तर : जैसलमेर
- राजस्थान का सबसे उत्तरी जिला कौनसा है?
(A) जैसलमेर
(B) सीकर
(C) भरतपुर
(D) गंगानगर
उत्तर : गंगानगर
- राजस्थान में भारत की भौगोलिक स्थिति है?
(A) उत्तर पश्चिमी
(B) उत्तर पूर्वी
(C) उत्तर दक्षिणी
(D) मध्य
उत्तर : उत्तर पश्चिमी
- कर्क रेखा राजस्थान के कौनसे जिले से गुजरती है?
(A) बांसबाड़ा
(B) सीकर
(C) भरतपुर
(D) गंगानगर
उत्तर : बांसबाड़ा
- राजस्थान विश्व में कौनसे गोलार्ध में स्थित है?
(A) उत्तर दक्षिणी गोलार्
(B) उत्तर पश्चिमी गोलार्ध
(C) उत्तर पूर्वी गोलार्?
(D) दक्षिण पश्चिमी गोलार्ध
उत्तर : उत्तर पूर्वी गोलार्ध
9. जयपुर नगर राजस्थान के किस क्षेत्र में आता है?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) ढूंढार
(D) हाड़ौती
उत्तर : ढूंढार
10. भारत के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में राजस्थान फैला हुआ है?
(A) 11.4%
(B) 12.4%
(C) 18.4%
(D) 10.4%
उत्तर : 10.4%
FAQs
राज्य का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किमी है।
धौलपुर
कोटा
नीली झील
उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको Rajasthan Geography GK Questions in Hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।