एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

1 minute read
28 views
एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट

ग्रेजुएशन के बाद एमबीए, छात्रों की एक लोकप्रिय पसंद है। यह कई स्पेशलाइजेशन के साथ पेश किया जाता है, जिनमें कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसने काफ़ी युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है। एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एक 2 वर्षीय कोर्स है, जो पूरी तरह से संचार साधन, उनके तरीकों, तकनीकों आदि से सम्बन्धित है। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, इसके सिलेबस, कार्यक्षेत्र के साथ-साथ आपके द्वारा चुने जा सकने वाले शीर्ष विश्वविद्यालयों पर एक व्यापक मार्गदर्शन प्रदान करना है।

कोर्स एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
स्तर पोस्टग्रेजुएट
अवधि 2 साल
योग्यता 10+2, बैचलर्स डिग्री
परीक्षा का प्रकार सेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट नौकरियां कम्युनिकेशन मैनेजर, कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर आदि। 
एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट वेतन INR 4,00,000- 10,00,000(भारत में)
This Blog Includes:
  1. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट क्या है?
  2. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट का अध्ययन क्यों करें?
  3. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए स्किल्स
  4. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस
  5. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  6. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  7. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट पात्रता मानदंड
  8. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  9. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा
  10. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 
  11. एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के बाद करियर 
  12. FAQs

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए कम्युनिकेशंस मैनेजमेंट 2 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट मनोरंजन और मीडिया उद्योगों पर केंद्रित है। कम्युनिकेशन मैनेजमेंट की डिग्री में एमबीए छात्रों को एक तकनीकी और ज्ञान-आधारित संस्कृति के लिए तैयार करता है। यह कोर्स आपको फिल्म और टीवी, विज्ञापन और ब्रांडिंग, प्रिंट और डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न डोमेन में संचार और मीडिया पेशेवर के रूप में उभरने में मदद करता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सभी पहलुओं में संचार का अध्ययन करना चाहते हैं।

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट का अध्ययन क्यों करें?

नीचे एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट चुनने के कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं:

  • कम्युनिकेशन मैनेजमेंट वर्तमान दुनिया में एक बहुत तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है और इसमें एक कंपनियों के कम्युनिकेशन चैनलों की व्यवस्थित योजना, उसे नियोजित करना और निगरानी करना शामिल है।
  • यह कोर्स छात्रों को कम्युनिकेशन टूल्स और तकनीकों, एनालिटिकल और क्रिएटिव कम्युनिकेशन, बिज़नेस कम्युनिकेशन के सामाजिक और साइकोलॉजिकल पहलुओं आदि के बारे में वैचारिक ज्ञान प्रदान करता है।
  • इस क्षेत्र में नौकरी के कई सुनहरे अवसर हैं, ग्रेजुएट्स कम्युनिकेशन मैनेजर, कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, लेक्चरर आदि विकल्प चुन सकते हैं। 
  • शीर्ष भर्ती करने वाली कंपनियों में Amazon, Google, Infosys, ICICI, आदि शामिल हैं और इन पेशेवरों का औसत प्रारंभिक वेतन INR 2-10 लाख (भारत में) के बीच है।

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए स्किल्स

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए स्किल्स इस प्रकार हैं-

कम्युनिकेशन स्किल्स प्रॉब्लम सॉल्विंग
डिटरमिनेशन  अंडरप्रेसर में काम करना
रिसर्च स्किल्स टाइम मैनेजमेंट
डिजिटल लिटरेसी क्रिटिकल थिंकिंग

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट का सिलेबस विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है, एक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए हमने नीचे सामान्य सिलेबस दिया है:

I और II सेमेस्टर  III और IV सेमेस्टर
बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स  ब्रैंड इक्विटी मैनेजमेंट
एडवांस्ड बिज़नेस कम्युनिकेशन कंटेंट क्रिएशन मार्केटिंग
मार्केटिंग मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन प्लानिंग 
मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन बिज़नेस  मार्केटिंग रिसर्च 
मैनेजेरियल इकोनॉमिक्स कंज़्यूमर बिहेवियर एंड इनसाइट
मीडिया एंड कम्युनिकेशन इंडस्ट्री ओवरव्यू  डिजिटल इकोसिस्टम 
कम्युनिकेशन थ्योरीज़ एंड कल्चर  इंट्रोडक्शन टू सिंडिकेटेड डेटाबेस एंड एनालिसिस विथ वर्कशॉप
रिसर्च मेथेडोलॉजी  सेल्स मैनेजमेंट
आर्गेनाइजेशनल बिहेवियर  ब्रैंड कम्युनिकेशन
डिजिटल मार्केटिंग  रूरल मार्केटिंग
प्रोजेक्ट I प्रोजेक्ट II

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

नीचे हमने एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची दी है:

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे
  • मीडिया और कला के एएएफटी विश्वविद्यालय
  • क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
  • दिल्ली कला और वाणिज्य विश्वविद्यालय, पुणे
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • कमला नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • मद्रास इंस्टिट्यूट कॉलेज
  • सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे
  • किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट पात्रता मानदंड

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है।

आवेदन प्रक्रिया

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा

देश भर में उन सभी छात्रों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं विदेशों में SAT, ACT या GMAT और अंग्रेज़ी दक्षता के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं। हमने नीचे एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सारणीबद्ध किया है-  

OUCET GATE
BHU PET JNU EEE
DUCET UPSEE
GMAT TS EAMCET

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 

कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में एमबीए के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक  लेखक  लिंक 
Communication Management – A Global Perspective पी.एस. त्रिपाठी Buy here 
Essentials of Business Communication राजेंद्र पाल और जे एस कोरलाहल्ली Buy here 
Effective Business Communication आशा कौल  Buy here 
Business Communication मीनाक्षी रमन  Buy here 
Business Communications सिन्हा पी. Buy here 

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के बाद करियर 

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एक उभरता हुआ विकासशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र के पेशेवरों की मांग काफ़ी ज़्यादा है। इस कोर्स के बाद इच्छुक छात्र एम.फिल और पीएचडी मैनेजमेंट या पीएचडी कम्युनिकेशंस जैसे उच्च रिसर्च अध्ययन के लिए जा सकते हैं। उन्हें प्रकाशन कंपनियों, फिल्मों, टीवी, जर्नलिज़्म, शैक्षणिक संस्थानों आदि जैसे क्षेत्रों में रोजगार मिल सकता है।

इसके अलावा ग्रेजुएट्स, एक कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव, मार्केटिंग मैनेजर, कम्युनिकेशन मैनेजर, लेक्चरर, असिस्टेंट मैनेजर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। टॉप रिक्रूटर कंपनियों में Amazon, Google, Infosys, ICICI आदि शामिल हैं। कुछ सामान्य एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट नौकरियां और PayScale के अनुसार सैलरी इस प्रकार है-

जॉब प्रोफाइल भारत में वेतन (INR में)
कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव 6 लाख से 10 लाख
मार्केटिंग मैनेजर  5.50 लाख से 10 लाख
कम्युनिकेशन मैनेजर  10 लाख से 13.50 लाख
लेक्चरर  4 लाख से 10 लाख
असिस्टेंट मैनेजर  5 लाख से 10 लाख

FAQs

एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए कम्युनिकेशंस मैनेजमेंट 2 साल का पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। एमबीए कम्युनिकेशन मैनेजमेंट मनोरंजन और मीडिया उद्योगों पर केंद्रित है। कम्युनिकेशन मैनेजमेंट की डिग्री में एमबीए छात्रों को एक तकनीकी और ज्ञान-आधारित संस्कृति के लिए तैयार करता है।

MBA कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कितने वर्ष का कोर्स है?

MBA कम्युनिकेशन मैनेजमेंट मुख्यतः 2 वर्षों तक का पोस्टग्रेजुएट कोर्स है।

MBA कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में करियर के क्या स्कोप हैं?

MBA कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एक उभरता हुआ विकासशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र के पेशेवरों की मांग काफ़ी ज़्यादा है। ग्रेजुएट्स कम्युनिकेशन मैनेजर, कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, लेक्चरर आदि विकल्प चुन सकते हैं।

एमबीए कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट की टॉप रिक्रूटर कंपनियां कौन से हैं?

शीर्ष भर्ती करने वाली कंपनियों में Amazon, Google, Infosys, ICICI आदि शामिल हैं।

आशा करते हैं कि आपको MBA कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कोर्स से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। क्या आप विदेश में कम्युनिकेशन मैनेजमेंट संबंधित कोर्स करना चाहते हैं? हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप विश्वविद्यालयों में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert