OSSC CGL Exam Date 2024: 2 मई तक है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, जुलाई से सितंबर में है एग्जाम

1 minute read
OSSC CGL Exam Date 2024

OSSC CGL Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जुलाई से सितंबर में आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 2 मई है। वहीं एप्लिकेशन सबमिशन करने की लास्ट डेट 5 मई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल को शुरू की गई थी। OSSC CGL की फुलफॉर्म ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल होती है।

OSSC CGL Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम होने से संबंधित पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नीचे जानकारी दी गई है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण तिथियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट15 मार्च 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन सबमिशन शुरू5 अप्रैल 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट2 मई 2024
एप्लिकेशन सबमिशन करने की लास्ट डेट5 मई 2024
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधर करने का समय5 मई से 17 मई 2024
OSSC CGL Exam Date 2024जुलाई से सितंबर 2024

यह भी पढ़ें :  स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

OSSC CGL के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें/ (नए उपयोगकर्ता के मामले में) “नए उपयोगकर्ता” पर क्लिक करें, एक उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
  • आवश्यक सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें
  • यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।

OSSC CGL के लिए एग्जाम पैटर्न

OSSC CGL के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबर्समार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
एरिथमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी4545
डेटा इंटरप्रिटेशन3030
रीजनिंग एबिलिटी3636
करंट इवेंट्स1818
कंप्यूटर अवेयरनेस2121
टोटल150150150 मिनट

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

OSSC CGL में पोस्ट वैकेंसीज

OSSC CGL में पोस्ट वैकेंसीज नीचे दी गई हैं-

पोस्ट नामपोस्ट्स
एंडोमेंट इंस्पेक्टर21
असिस्टेंट CT एंड GST ऑफिसर61
कॉपरेटिव सोसाइटी इंस्पेक्टर15
ऑडिटर9
जूनियर असिस्टेंट480
टोटल586

यह भी पढ़ें: FMGE Exam Date 2024: 6 जुलाई को होगा एग्जाम, जून में जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

OSSC CGL एग्जाम रिजल्ट

OSSC CGL एग्जाम रिजल्ट के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। इसके बारे में अपडेट जल्द ही साझा की जाएगी।

उम्मीद है कि OSSC CGL Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*