FMGE Exam Date 2024: 6 जुलाई को होगा एग्जाम, जून में जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

1 minute read
FMGE Exam Date 2024

FMGE Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जून में जारी किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन मई के पहले सप्ताह तक किया जा सकता है। FMGE की फुलफॉर्म फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन होती है।

FMGE Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम की जानकारी साझा कर दी गई है। टेबल के माध्यम से नीचे जानकारी दी गई है-

इवेंट्सडेट्स 2024
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्मअप्रैल 2024
एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेटमई 2024 का पहला सप्ताह
करेक्शन विंडोमई 2024 का पहला सप्ताह
फाइनल एडिट विंडोजून 2024 का पहला सप्ताह
एडमिट कार्डजुलाई 2024 का पहला सप्ताह
FMGE Exam Date 20246 जुलाई 2024
रिजल्ट अनाउंसमेंटजुलाई 2024 का आखिरी सप्ताह

यह भी पढ़ें :  स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

FMGE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

FMGE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप-1: FMGE की वेबसाइट https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=fmge पर जाएं।
  • स्टेप-2: होमपेज पर “FMGE 2024” सेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: “एप्लिकेशन लिंक” विकल्प दबाएं।
  • स्टेप-4: रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप-5: आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • स्टेप-6: विवरण दोबारा जांचने के बाद सबमिट करें।
  • स्टेप-7: दस्तावेज़ों को विशिष्ट प्रारूप में अपलोड करें।
  • स्टेप-8: ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • स्टेप-9: आगे के उपयोग के लिए भरे हुए फॉर्म की हार्डकॉपी लें।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

FMGE 2024 एग्जाम पैटर्न

FMGE 2024 एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • मीडियम: परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।
  • अवधि: प्रत्येक पाली के लिए कुल 150 मिनट आवंटित किए जाएंगे।
  • कुल प्रश्न: परीक्षा में कुल 300 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रश्नों के प्रकार: परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।

क्लीनिकल सब्जेक्ट्स के लिए

मेडिसिन एंड अलाइड सब्जेक्ट्स
मेडिसिन33
साइकिएट्री05
डर्माटोलॉजी एंड STD05
रेडियोथेरेपी05
जनरल सर्जरी एंड अलाइड सब्जेक्ट
जनरल सर्जरी32
रेडियोडायग्नोसिस05
ऑर्थोपेडिक्स05
एनेस्थीज़िओलॉजी05
पीडियाट्रिक्स
ऑप्थैल्मालॉजी15
ऑब्स्ट्रेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी30
Otorhinolaryngology15
कम्युनिटी मेडिसिन30
टोटल200

FMGE एग्जाम सेंटर्स

HyderabadDehradun
AhmadabadPatna
JammuMumbai
BengaluruMohali
BhopalBhubaneswar
DelhiNoida
ChennaiGuwahati
KolkataLucknow
SrinagarPune
RanchiShillong
SrinagarThiruvanthapuram
ThrissurTruchirappali
VelloreVisakhapatnam

उम्मीद है कि FMGE Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*