NEET UG 2023: स्टूडेंट्स जो चीन से करना चाहते है MBBS की पढ़ाई; जान लें एडमिशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां

1 minute read
NEET UG 2023 Students jo china se karna chahte hai MBBS Ki Padhai Jaan le admission se sambandhit sabhi mahatvpurn Jankariya

चीन लंबे समय से भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए विदेश में सबसे लोकप्रिय स्टडी सेंटर्स में से एक रहा है। वर्तमान समय में भी बहुत से स्टूडेंट्स MBBS की पढ़ाई के लिए चीन जाते हैं। अगर आप चीन से MBBS की पढ़ाई के बारे में सोच रहे है तो चीन की ऑफिशियल वेबसाइट en.moe.gov.cn पर जाकर अच्छी तरह एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

चीन में MBBS की डिग्री आमतौर पर एक साल की इंटर्नशिप के साथ 5 साल की होती है। सभी छात्रों के लिए एक साल का इंटर्नशिप करना कम्पलसरी होता है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही स्टूडेंट्स को चीन के मेडिकल कॉलेजों द्वारा MBBS की डिग्री दी जाती है। 

चीन में MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबिलटी क्राइटेरिया 

यहां चीन में MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कंप्लीट एलिजिबिलटी क्राइटेरिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • चीन से MBBS करने वाले भारतीय कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना कम्पलसरी है। 
  • स्टूडेंट्स को क्लास 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना कम्पलसरी है। 
  • NEET-UG एग्जाम में 50 फीसदी स्कोर लाकर क्वालिफाई करना जरूरी है। 
  • बीमार होने की स्थिति में चीन में पढ़ाई के लिए जाने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। 

MBBS कोर्स एडमिशन के लिए एडमिशन प्रोसेस 

यहां चीन में MBBS कोर्स के लिए कंप्लीट एडमिशन प्रोसेस के बारे में बताया गया हैं- 

  • चीन की मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS प्रोग्राम में सीट रिजर्व करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना होगा। 
  • कैंडिडेट द्वारा चुनी गई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। जिसमें NEET UG स्कोर भी जरुरी है। 
  • चीन में MBBS की स्टडी के लिए IELTS एग्जाम में शामिल होना कम्पल्सरी नहीं है। लेकिन भारतीय स्टूडेंट्स को इंग्लिश लेंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए। 
  • जब चीन की मेडिकल यूनिवर्सिटी कंडीशनल ऑफर लेटर प्रदान करती है, तो छात्र पासपोर्ट कॉपी, एजुकेशन डिग्री सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी सर्टिफिकेट, विश्वविद्यालय से सशर्त प्रस्ताव पत्र और अन्य जैसे कई डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके चीन की स्टडी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – NEET UG 2023: नीट यूजी एग्जाम 07 मई को किया जाएगा कंडक्ट, जानें एग्जाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

चीन में MBBS की पढ़ाई के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

यहां MBBS की स्टडी के लिए चीन की प्रमुख यूनिवर्सिटी की सूची दी जा रही है 

  • China Medical University
  • Southern Medical University 
  • Hebei Medical University
  • Weifang Medical University
  • Chongqing Medical University
  • Soochow University Medical College

चीन में स्थित सभी यूनिवर्सिटी में MBBS कोर्स की पढ़ाई इंग्लिश लेंग्वेज में कराई जाती है। हालांकि कुछ मेडिकल इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को ‘मंदारिन’ में कोर्स की स्टडी का विकल्प देते हैं। भारतीय मेडिकल कैंडिडेट्स चीन में मंदारिन में भी MBBS कोर्स की पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। 
ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स  के लिए बने रहिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*