NABARD Grade A Exam Date 2024: 27 जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
NABARD Grade A Exam Date 2024

NABARD की फुलफॉर्म National Bank for Agriculture and Rural Development होती है। NABARD Grade A Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। इस एग्जाम का आयोजन 1 सितंबर को कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड अगस्त के चौथे सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। NABARD ग्रेड A के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक खुली रहेगी।

NABARD Grade A Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
NABARD ग्रेड A एग्जाम नोटिफिकेशनजुलाई 2024
NABARD ग्रेड A एग्जाम रजिस्ट्रेशन27 जुलाई 2024
NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट15 अगस्त 2024
NABARD ग्रेड A एग्जाम फेज 1 एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
NABARD Exam Date 2024 (फेज 1)1 सितंबर 2024

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘NABARD Grade A Apply Online’ टैब खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करने के लिए, ‘Click here for New Registration’ का चयन करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को अपना नाम, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल आईडी भरने की आवश्यकता है।
  • अब आपका प्रोविज़नल रजिस्टर नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा।
  • इसके बाद इन डिटेल्स से लॉगिन करें और अपनी मांगी गई जानकारी जमा कर दें।
  • अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NABARD ग्रेड A एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NABARD ग्रेड A एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • स्टेप 1 – NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2 – होमपेज खुलने पर, “Career Notice”>> “Click Here to Proceed”. सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – अब “Recruitment To The Post Of Assistant Manager In Grade ‘A’ (RDBS) ” पर जाएं।
  • स्टेप 4 – आपके पोस्ट चयन के बाद, Download Phase 2 Call Letter – Grade ‘A’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5 – अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, इसके बाद “अपनी Registration Number & Password (DOB)” भरें।
  • स्टेप 6 – इसके बाद “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7 – अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 8 – इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
टेस्ट रीजनिंग2020 
इंग्लिश लैंग्वेज3030
कंप्यूटर नॉलेज2020
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2020
डिसीज़न मेकिंग1010
जनरल अवेयरनेस2020
इकनोमिक & सोशल इशू4040
एग्रीकल्चर & रूरल डेवलपमेंट4040
टोटल200200

यह भी पढ़ें: HPPSC Exam Date 2024: असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिए 11 अगस्त को होगा एग्जाम

उम्मीद है कि NABARD Grade A Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*