म्यूरलिस्ट कैसे बनें? जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

2 minute read
Muralist कैसे बनें

कला को चंद शब्दों में बांधना मुमकिन नहीं है। इसे करने और समझने दोनों के लिए आपका नजरिया अलग होना चाहिए क्यों की सिर्फ पेंटिंग करना या मूर्ति बनाना ही कला नहीं है हर काम एक कला है। अब जैसे प्राचीन समय में दीवारों पर बनाये गए चित्र जिनके बारे में शायद हम इतना नहीं जानते, लेकिन वह फाइन आर्ट का एक हिस्सा है, जिसे म्यूरल कहते हैं और इसे करने वाले को, म्यूरलिस्ट कहते हैं। जैसे हमने YouTube पर बहुत सारी वीडियो भी देखी होगी जिसमें दीवार पर पेंटिंग बनाकर आर्टिस्ट वहाँ से चले जाते हैं, उन्हें ही म्यूरलिस्ट कहते है। लुसैक-लेस-शैटॉक्स में ला मार्चे में गुफा चित्र या न्यूयॉर्क शहर और फिलाडेल्फिया की आधुनिक सड़कें उस कला के कुछ उदाहरण हैं जो वॉल आर्ट बनाते हैं। हमारे आज के इस ब्लॉग में हम आपको Muralist कैसे बनें इसके बारे में पूर्ण जानकारी देंगे।

म्यूरलिस्ट कौन होते है?

Muralist कैसे बनें, यह जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि म्यूरलिस्ट कौन होते हैं। म्यूरलिस्ट को ऐसे कलाकार माना जाता है, जो दीवारों, छतों या बड़े कैनवस जैसी बड़ी सतहों पर चित्र बनाते हैं। म्यूरलिस्ट कला के माध्यम से कहानियों और भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता रखते हैं। सामान्य शब्दों में वॉल आर्ट करने वाले आर्टिस्ट को म्यूरलिस्ट कहते हैं। भारत में इसका अभी इतना प्रचलन नहीं है, लेकिन विदेशों में इसका बहुत ज्यादा प्रचलन है और अधिकतर म्यूरलिस्ट अपनी असली पहचान छुपा कर काम करते हैं। 

शौकिया म्यूरलिस्ट 

शौकिया म्यूरलिस्ट वे कलाकार होते हैं जो केवल अपने शौक के लिए शहर की दीवारों पर पेंटिंग करते हैं। कुछ शौकिया म्यूरलिस्ट जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं जो लोगों को आकर्षित करता है। इनका उद्देश्य अपनी प्रतिभा के बल पर धन कमाना नहीं होता। ये केवल अपनी हॉबी का प्रदर्शन करने के लिए शहरों और गांवों की गलियों की दीवारों पर चित्रकारी कर अपनी कला से लोगों की प्रशंसा बटोरते हैं।

Pinterest

म्यूरलिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

Muralist कैसे बनें के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होनी आवश्यक है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • जिस स्ट्रीम में आप कोर्स करना चाहते है उसका ज्ञान होना चाहिए। 
  • आपको पेंटिंग या स्केचिंग आनी चाहिए। 
  • आपको कलर का ज्ञान होना चाहिए। 
  • आपकी सोच अलग होनी चाहिए। 
  • पेंटिंग के पीछे के भाव को समझने की क्षमता होनी चाहिए। 
  • अपनी सोच को आकार देने की क्षमता होनी चाहिए। 
Source: Ten Hundred

एक म्यूरलिस्ट की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां

एक म्यूरलिस्ट की मुख्य भूमिकाएं और जिम्मेदारियां नीचे बताई गई है:

  • वे ग्राहकों की संतुष्टि प्रदान करने के लिए नवीनतम रुझानों और डिजाइन पैटर्न पर काम करते हैं।
  • अपनी कला के माध्यम से राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाते हैं।
  • उनके वॉल आर्ट बनाने में स्केचिंग, मार्बलिंग, कंप्यूटर इमेजिंग, ग्रेनिंग वुड आदि तकनीकों का उपयोग किया जाता है, इसलिए उनकी पूरी समझ होनी चाहिए।
  • अपने ग्राहकों के साथ संपर्क बनाए रखना और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं पूरा करना।
  • आने वाली परियोजनाओं की प्रेरणा और हैंडबुक के लिए अपने पिछले काम का एक पोर्टफोलियो बनाए रखना।
  • रंग मिश्रण और उसके उपयोग के पूर्ण ज्ञान के साथ उत्कृष्ट कलात्मक कौशल होना चाहिए।

म्यूरलिस्ट बनने के लिए कोर्स

Muralist कैसे बनें इसकी शुरुआत स्कूल से ही हो जाती है। इसके लिए आपको बारहवीं क्लास के बाद पेंटिंग और फाइन आर्ट के बहुत से कोर्स के विकल्प मिल जायेंगे जिनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स शामिल हैं। ऐसे कुछ कोर्सेज के नाम नीचे बताएं गए है :-

 अंडरग्रेजुएट कोर्स

  • B.A Drawing and Painting (Hons)
  • B.A Painting
  • B.F.A. Applied 
  • B.F.A  Sculpture
  • BA Drawing and Painting
  • BA Fine Arts
  • BA(Hons) Fine Arts 
  • BA Lalit Kala
  • BA Visual Arts
  • B.F.A. Applied Arts
  • B.F.A. Digital Graphics Technology
  • B.F.A. Drawing and Painting
  • B.F.A. Graphics
  • B.F.A. History and Arts
  • B.F.A. Mural
  • B.F.A. Painting
  • B.F.A. Interior Design 
  • B.F.A Photography
  • B.P.A. Performing Arts

मास्टर डिग्री कोर्स

  • MA Art of Central Asia
  • MA Fine Arts
  • MA Indian Art
  • MA Sculpture
  • MA Painting Applied Art Sculpture

डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Painting
  • Junior Diploma Course- Part 1
  • Junior Diploma Course- Part 2

सर्टिफिकेट कोर्स

  • Certificate Course in Painting
  • Certificate in Visual Arts
  • Painting (CVAP)
  • Junior Certificate in Fine Arts- Part 1
  • Junior Certificate in Fine Arts- Part 2

ऑनलाइन कोर्स

  • Online Foundation Course
  • Online Portrait Painting
  • Online Abstract Art Course
  • Online Organic Art
  • Online Still Life Painting
  • Online Landscape Painting
  • Online Art Business
https://www.youtube.com/watch?v=S3NUEgfadgU
Source: Now I’ve Seen Everything

यह भी पढ़ें: करियर इन एक्सहिबिशन डिज़ाइन

विदेश में म्यूरलिस्ट बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

यदि आप विदेश से फाइन आर्ट का कोर्स करना चाहते हैं, तो नीचे कुछ कॉलेजों की लिस्ट दी गई है जहाँ से आप फाइन आर्ट डिग्री कर सकते है।

विश्वविद्यालयों की सूचीदेशों
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)अमेरिका
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयअमेरिका
हार्वर्ड महाविद्यालयअमेरिका
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालययूके
ईटीएच ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीस्विट्ज़रलैंड
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालययूके
इंपीरियल कॉलेज लंदनयूके
शिकागो विश्वविद्यालयअमेरिका
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (एनयूएस)सिंगापुर
प्रिंसटन विश्वविद्यालयअमेरिका
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (एनटीयू)सिंगापुर
ईपीएफएल – स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉज़ेनस्विट्ज़रलैंड
शिघुआ विश्वविद्यालयचीन
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटीअमेरिका
येल विश्वविद्यालयअमेरिका
रॉयल कॉलेज ऑफ़ आर्टयूनाइटेड किंगडम
कला विश्वविद्यालय लंदनयूनाइटेड किंगडम
परसन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन एट द न्यू स्कूल संयुक्त राज्य अमेरिका
रोड आइलैंड स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन (RISD)संयुक्त राज्य अमेरिका
पोलिटेक्निको डी मिलानोइटली
आल्टो विश्वविद्यालयफिनलैंड
बार्सिलोना विश्वविद्यालय स्पेन
रॉयल डेनिश एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स – डिजाइन का स्कूलडेनमार्क

भारत के टॉप कॉलेज  

नीचे हम आपको कुछ ऐसे कॉलेजो के नाम बता रहे हैं जो ड्राइंग और पेंटिंग कोर्सेज में एडमिशन ऑफर करते हैं। Muralist कैसे बनें के लिए भारत के टॉप कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है:

कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्लीसर जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स
सर जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुंबईकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
गवर्नमेंट महारानी लक्ष्मीबाई पोस्टग्रेजुएट गर्ल्स कॉलेज विश्व भारतीयूनिवर्सिटी कला भवन (इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स (जेएनएएफएयू) हैदराबादएलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
कला भवन (इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स)अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइन आर्ट्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्सभारती आर्ट्स कॉलेज, पुणे
जामिया मिलिया इस्लामिया फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्सएमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एमिटी यूनिवर्सिटी

म्यूरलिस्ट बनने के लिए योग्यता  

Muralist कैसे बनें के लिए आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं के मानदंडों को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। 

  • डिप्लोमा और बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्ट्स स्ट्रीम से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया

Muralist कैसे बनें के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी शुरू नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज़ 

Muralist कैसे बनें के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण 

प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट कौन होते हैं?

प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट खुद को नियोफाइट स्ट्रीट कलाकारों से अलग करने के लिए स्प्रे पेंट के अलावा कई तकनीकों और मीडिया का उपयोग करते हैं। अधिकांश अपने काम का श्रेय लेते हैं, जबकि अन्य अपनी पहचान छुपा का कर गुमनाम रहना चुनते हैं। प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट सार्वजनिक स्थान पर भित्ति चित्र बनाने की अनुमति प्राप्त करते हैं। कुछ प्रतिभाशाली प्रोफेशनल म्यूरलिस्ट कोका-कोला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ मिलकर विज्ञापन अभियानों के लिए काम करते हैं।

प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट कैसे बनें?

प्रोफ़ेशनल Muralist कैसे बनें इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना चाहिए क्यों की यह आपकी काबिलियत को प्रोफ़ेशनल टच देने में मदद करेगी :-

  • फाइन आर्ट में बहुत सी स्टाइल और माध्यम होते हैं जैसे पेंटिंग, वॉल आर्ट, सकल्पचरिंग, क्राफ़्ट मेकिंग, वॉटर कलर पेंटिंग, स्केचिंग आदि। लेकिन जब आप प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट ( वॉल आर्टिस्ट ) बनने का सोचते हैं तो सबसे पहले आपको सही स्टाइल और एक माध्यम चुनना होगा। लेकिन इसकी एक खास बात यह भी है कि इसकी सभी स्टाइल एक दूसरे से जुड़ी हुई है।  
  • प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट बनने के लिए आपको फाइन आर्ट्स कोर्स में एडमिशन लेना होगा। ताकि आप अपनी स्किल को और ज्यादा बेहतर तरीके से यूज़ करना सीख सकें और आपके पास डिग्री भी आ जाए। यहाँ आपको पेंटिंग, ड्राइंग, प्रिंटमेकिंग और स्कल्पचर जैसे फाइन आर्ट्स की ट्रैंनिंग मिल जाएगी।
  • जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपकी कला उतनी ही ज्यादा निखरेगी और आपको अपने काम की बारीकियां समझ आएगी। 
  • अपनी इमेजिनेशन को कैनवास पर उतरना आपका हुनर है, लेकिन अगर आप ऐसे किसी प्रोफ़ेशनल आर्टिस्ट के कांटेक्ट में रहेंगे, जो आपकी पेंटिंग पर सुझाव और सहयोग दे सके, तो बहुत ही कम टाइम में आपकी पेंटिंग में प्रोफ़ेशनल टच दिखाई देने लग जायेगा। ऐसा करने से आपको प्रोफ़ेशनल आर्टिस्ट के वर्क प्रोसेस और बिज़नेस मॉडल का आईडिया भी मिलेगा। 
  • प्रोफ़ेशनल म्यूरलिस्ट बनने के लिए आप-अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, जिस पर आपका पोर्टफोलियो हो और ऐसे आर्ट की फोटो भी पोस्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।
  • आप ऐसी आर्ट गैलरीज में अपनी पेंटिंग के एक्सहिबिशन लगा सकते हैं जो नए और इमर्जिंग टैलेंट को मौका देती हो। इस तरह की एक्सहिबिशन में आपको अपनी कला को एक्स्प्लोर करने का प्लेटफॉर्म मिलेगा और एक टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में आपको पहचान भी मिल सकती है। इसलिए आपको आर्ट कम्युनिटी में भी एक्टिव बने रहना होगा, ताकि आपको अपनी पहचान बनाने का मौका जल्द से जल्द मिल सके।
  • आज के समय में लोगों के बीच अपनी पहुँच बनाने के लिए सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है। इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहिए और इसका इस्तेमाल करिए। आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर भी अपने काम की मार्केटिंग कर सकते हैं।

म्यूरलिस्ट कैसे बनें के लिए गाइड

Muralist कैसे बने इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है :-

  • स्टेप1: हाई स्कूल: 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। इसके बाद फाइन आर्ट में डिग्री करने के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • स्टेप2: बैचलर डिग्री: 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लें और अपनी कला को और बेहतर बनाएं
  • स्टेप3: मास्टर डिग्री: बैचलर डिग्री के बाद आप विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं।
  • स्टेप4: प्रैक्टिस: म्यूरलिस्ट एक ऐसा प्रोफ़ेशन है, जिसमें आपकी प्रैक्टिस के साथ निखार आएगा। इसलिए प्रैक्टिस करते रहें।

आर्टिस्ट के क्षेत्र में बेहतरीन करियर विकल्प

अगर आपको आर्टिस्ट बनना है और इसमें अपना बेहतर भविष्य बनाना है तो इसके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प चुन सकते है जैसे:

  • सरकारी क्षेत्र – आर्टिस्ट बनने के बाद आपको सरकारी क्षेत्र में काम मिल सकता है जो की सबसे अच्छा विकल्प होता है व इसमें आपको पुलिस विभाग या इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस में स्केच बनाना या इससे जुड़ा अन्य कार्य मिल सकता है।
  • न्यूजपेपर के क्षेत्र में – न्यूजपेपर के क्षेत्र में आर्टिस्ट बहुत ही अच्छा काम प्राप्त कर सकते है इसमें आपको कार्टूनिस्ट के तौर पर काम मिल सकता है व इसके लिए आपको वेतन भी बहुत ही अच्छा दिया जाता है।
  • इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में – जो लोग सिंगिंग और डांसिंग या एक्टिंग के क्षेत्र में आर्टिस्ट बनते है वो एंटरटेंटमेंट के रूप में अपना काम शुरू कर सकते है इसमें आपको टीवी शो, स्टूडियो, मूवी आदि में कार्य मिल सकता है और उसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है।
  • खुद का कार्य शुरू करना – आप आर्टिस्ट बनकर खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं व खुद का बिजनेस शुरू करके आप इससे बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बिजनेस के बारे में जानकारी होगी तो खुद का काम करके आप अच्छी सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

म्यूरलिस्ट की सैलरी

म्यूरल के प्रोफ़ेशन में  पैसे की कोई कमी नहीं है, जरुरत है तो बस अच्छे अनुभव की। अपनी स्किल और अनुभव से आप लाखों में कमा सकते हैं। चित्रकार, मूर्तिकार, म्यूरल ( वॉल आर्टिस्ट ) अपनी बेहतरीन कला से लगभग 40 लाख रुपये के आस-पास वार्षिक वेतन कमा सकते हैं और अच्छे अनुभव के बाद आप इस प्रोफेशन में 50 लाख रुपये तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं।  

टॉप म्यूरलिस्ट

Muralist कैसे बनें में निम्नलिखित आपको देश और दुनिया के कुछ लोकप्रिय म्यूरलिस्ट के नाम दिए जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं।

भित्ति कलाकार शहर 
शान रेकर्नाटका
वीनू शर्मा गोवा
प्रिया भारती  तमिलनाडु 
वर्षा हंसदिल्ली
ब्लूइतालवी
गाइड ऑफ हेल्टेनऑस्ट्रेलिया
फ़िंटन मैगीऑस्ट्रेलिया 
पाब्लो कलाकावेनेजुएला

FAQ

म्यूरलिस्ट कौन होते हैं

रलिस्ट को ऐसे कलाकार माना जाता है, जो दीवारों, छतों या बड़े कैनवस जैसी बड़ी सतहों पर चित्र बनाते हैं और उसके माध्यम से कहानी और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।

मैं एक म्यूरल आर्टिस्ट कैसे बन सकता हूँ?

एक म्यूरल आर्टिस्ट बनने के लिए आपको फाइन आर्ट, डिज़ाइन जैसे क्षेत्र में तीन से चार साल की बैचलर डिग्री करनी होगी। इसके साथ आपको पेंटिंग, स्केचिंग, ड्राइंग, अपनी फीलिंग को व्यक्त करने की अच्छी समझ होनी चाहिए।

मैं म्यूरल आर्ट का अभ्यास कैसे कर सकता हूँ?

म्यूरल आर्ट का अभ्यास करने के कई तरीके हैं, इसके लिए आप कई वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे कैनवस पर प्रैक्टिस कर सकते हैं, स्केट डेक कवर पर पेंटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने आस पास के स्टोर पर देख सकते हैं की उनके पास आपके काम की कौनसी चीज़ें उपलब्ध है।

उम्मीद है, कि इस ब्लॉग में आपको Muralist कैसे बनें के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*