MPPSC Assistant Professor Exam Date: 9 जून, 4 अगस्त और 17 नवंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
MPPSC Assistant Professor Exam Date

MPPSC Assistant Professor Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम अलग-अलग डेट्स में आयोजित किया जाएगा जो 9 जून, 4 अगस्त और 17 नवंबर हैं। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चले थे। एग्जाम रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। MPPSC की फुलफॉर्म मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन होती है।

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर कौन होते हैं?

MPPSC Assistant Professor Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंटमहत्वपूर्ण डेट्स
MPPSC नोटिफिकेशन28 मार्च 2024
MPPSC रजिस्ट्रेशन शुरू5 अप्रैल 2024
MPPSC रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट13 अप्रैल 2024
MPPSC एप्लिकेशन फॉर्म एडिट करने की लास्ट डेट8-15 अप्रैल 2024
MPPSC Assistant Professor Exam Date9 जून (8 सब्जेक्ट्स), 4 अगस्त (8 सब्जेक्ट्स) व 17 नवंबर 2024 (20 सब्जेक्ट्स)
MPPSC रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (23 May) : स्कूल असेंबली के लिए 23 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद का एग्जाम पैटर्न

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपरएग्जामटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सड्यूरेशनटाइम
पेपर 1MP, नेशनल एंड इंटरनेशनल लेवल जनरल नॉलेज एंड कंप्यूटर502001 घंटासुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक
पेपर 2सब्जेक्ट कंसर्नड1506003 घंटेदोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक

यह भी पढ़ें: NDA 2 2024 Exam Date: 4 जून तक करें रजिस्ट्रेशन, 9 सितम्बर को है एग्जाम

उम्मीद है कि MPPSC Assistant Professor Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*