MP Board 10th Result 2024 in Hindi: कैसे करें डाउनलोड डुप्लीकेट मार्कशीट

1 minute read
mp board result 2024

MP Board 10th Result 2024 in Hindi : इस समय मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्टूडेंट्स को सबसे अधिक इंतज़ार अपने बोर्ड रिज़ल्ट्स का है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं क्लास के रिज़ल्ट जारी करने जा रहा है। 

बोर्ड रिज़ल्ट जारी करने के कुछ समय बाद हर बोर्ड मार्कशीट जारी करता है। लेकिन क्या हो अगर आप अपनी MP बोर्ड की मार्कशीट कहीं खो दें तो? अगर आपके साथ ऐसा हो जाता है तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। यहाँ बताया जा रहा है कि अगर आपकी MP बोर्ड की मार्कशीट खो जाती है तो डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें।   

MP Board 10th 12th Result 2024 Live : एमपी बोर्ड का रिजल्ट आज, ये रहा Direct Link

MP बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड 

यहाँ मध्य प्रदेश बोर्ड की मार्कशीट  डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • स्टेप 1 : सबसे पहले आप MP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जाएं ।  
  • स्टेप 2 : अब counter based form पर क्लिक करें।    
  • स्टेप 3 :उसके बाद Duplicate/Correction – Marksheet/Migration/Certificate पर Application Entry       Form पर क्लिक करें।  
  • स्टेप 4 : अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी।  
  • स्टेप 5 : अब आपको जिस क्लास की मार्कशीट चाहिए उसे चुनें।  
  • स्टेप 6 : एग्जाम टाइप (main/supplementary) पर क्लिक करें।  
  • स्टेप 7 : रोल नंबर लिखकर captcha सबमिट करें।  
  • स्टेप 8 : अब Get Document पर क्लिक करें।  
  • स्टेप 9 : अब आप payment gateway पर पहुच जायेंगे।  Rs. 300/- ( 10 वर्ष तक )/Rs. 400/- ( 10 वर्ष के पूर्व )
  • स्टेप 10 : एप्लिकेशन नबर सेव करके पेमेंट करें।  
  • स्टेप 11 : अब MP Board एग्जाम के लिए डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने की आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है।  
  • स्टेप 12 : अब आप डुप्लीकेट MP बोर्ड मार्कशीट को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें।  

उम्मीद है आप सभी को MP Board 10th Result 2024 in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment