CSIR UGC NET 2024 की जून में होने वाली परीक्षा के लिए csirnet.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू

1 minute read
CSIR UGC NET 2024
CSIR UGC NET 2024

CSIR UGC NET 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू हो चुकी है, इस एग्जाम के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 23 मई 2024 निर्धारित की गई है। साथ ही पहले से ही किए गए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 25 मई से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। CSIR UGC NET 2024 में करेक्शन के लिए 27 मई का दिन निर्धारित किया गया है। आवेदन के एक माह बाद CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जून, 2024 को किया जाएगा।

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को 1 मई से शुरू किया जा चुका है, जिसकी आधिकारिक घोषणा NTA द्वारा की गई है। इसमें इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in की मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 02 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

क्या है एप्लीकेशन के लिए फी स्ट्रक्चर?

CSIR UGC NET 2024 June के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को INR 1100, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को INR 550 और SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए INR 275 निर्धारित की गई है।

क्या रहेगा एग्जाम का पैटर्न?

CSIR UGC NET 2024 June की परीक्षा 25, 26 और 27 जून को किया जाएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का समय 180 मिनट तय हुआ है, जिसमें प्रत्येक पेपर में 150 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे, तो वही प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होंगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (3 May)

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*