MH CET Law Counseling 2024 : महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा MAH LLB 5-वर्षीय कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 के पहले चरण की फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स CET काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट llb5cap24.mahacet.org पर कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपको बता दें कि CET सेल ने महाराष्ट्र राज्य (MS), महाराष्ट्र राज्य से बाहर (OMS), जम्मू और कश्मीर (J&K) और एक्स-सर्विस मैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है।
फ़ाइनल मेरिट लिस्ट के लिए जिन स्टूडेंट्स पर विचार नहीं किया गया था, उनकी लिस्ट भी उपलब्ध करा दी गई है। राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने 30 मई 2024 को पांच वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आयोजित किया था।
कॉलेज ऑप्शन फॉर्म भरने की सुविधा 22 जुलाई 2024 से
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पहले और दूसरे राउंड के लिए कॉलेज ऑप्शन फॉर्म भरने की सुविधा 22 जुलाई 2024 से होगी और राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 29 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा।
26 जुलाई 2024 तक होगी आवेदन पत्रों की ई-स्क्रूटनी
NRI, OCI, PIO, FNS और CIWGC कैटेगरी से संबंधित कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई 2024 तक होगा और एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एफएनएस और सीआईडब्ल्यूजीसी उम्मीदवारों के लिए एक्सपर्ट कमेटी द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट और आवेदन पत्रों की ई-स्क्रूटनी 26 जुलाई 2024 तक होगी।
MAH 5-Year LLB CAP 2024 Final Merit List Direct Link
MAH LLB 5-YEAR COUNSELLING 2024: कैटेगरी वाइज फ़ाइनल मेरिट लिस्ट कैसे करें डाउनलोड?
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को CET काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट llb5cap24.mahacet.org पर लॉग इन करना होगा।
- स्टेप 2: अब नोटिफिकेशन ऑप्शन के तहत मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की कैटेगरी वाइज फ़ाइनल मेरिट लिस्ट की पीडीएफ सामने होगी।
- स्टेप 4: CTRL+F दबाएं और पीडीएफ में अपना रोल नंबर देखें।
- स्टेप 5: अब मेरिट लिस्ट का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।