Master of Theology in Hindi: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
Master of Theology in Hindi

Master of Theology in Hindi एक पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है जो आपको एडवांस्ड लेवल पर थियोलॉजी अर्थात् धर्मशास्त्र विषय की डीप रिसर्च और लेखन ज्ञान का अवसर प्रदान करती है। यह कोर्स कई यूनिवर्सिटीज, डिवाइन स्कूल्स और सेमिनारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इसमें विभिन्न धर्मों को शामिल किया गया है, विशेष रूप से इसमें ईसाई धर्म को शामिल किया गया है। इस धार्मिक डिग्री का मुख्य उद्देश्य बाइबिल, कुरान, भगवत गीता जैसे अन्य पवित्र पुस्तकों की व्याख्या करना है। इस ब्लॉग में masters of theology in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई हैं।

कोर्सMTh 
फुल फॉर्म मास्टर ऑफ थियोलॉजी 
अवधि2 साल
कोर्स स्तरपोस्टग्रैजुएट
आवश्यकताकिसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री 
कोर्स प्रकार सेमेस्टर 
एडमिशन का तरीकामेरिट और प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित
एवरेज कोर्स फीस INR 60 हजार – 10 लाख/वर्ष 
कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल पादरी, प्रोफेसर  आदि।
वेतन INR 2-10 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. मास्टर ऑफ थियोलॉजी क्या है?
  2. मास्टर ऑफ थियोलॉजी क्यों करें?
  3. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स क्या होनी चाहिए?
  4. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के विषय और सिलेबस
  5. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  6. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
  7. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए योग्यता की आवश्यकता
  8. आवेदन मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया
  9. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी होती हैं?
  10. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स जानिए
  11. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के बाद करियर स्कोप
    1. रिक्रूटमेंट एरिया
  12. मास्टर ऑफ थियोलॉजी के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs

मास्टर ऑफ थियोलॉजी क्या है?

मास्टर ऑफ थियोलॉजी, धर्मशास्त्र में एक प्रमुख पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स धर्म के अध्ययन और समाज पर इसके प्रभाव से संबंधित हैं। कोर्स की अवधि 2 साल है जिसमें 4 सेमेस्टर हैं। इस कोर्स के सिलेबस में बाइबिल हिब्रू, धर्म व्याख्या और ऐसे अन्य विषय शामिल हैं। यह कोर्स लेक्चर्स, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और नॉलेज सेशंस के साथ प्रदान किया जाता है। इसमें एंथ्रोपोलॉजी, राइटिंग, फिलोसॉफी और इतिहास से संबंधित विषयों का अध्ययन शामिल है। यह कोर्स आपको आस्था और परमात्मा के विषयों को सीखने में मदद करता है।

मास्टर ऑफ थियोलॉजी क्यों करें?

Master of Theology in Hindi कोर्स के कुछ लाभ यहां बताए गए हैं-

  • आपको दिव्य और आस्था विषयों में प्रोफेशनल बनाता है।
  • इस कोर्स से आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स काफ़ी अच्छी होगी।
  • आपकी लॉजिकल थिंकिंग और क्रिटिकल एनालिसिस करने की क्षमता बढ़ेगी।
  • लेखन, रिपोर्टिंग, अनुवाद और अन्य चीजों के बारे में आपको ट्रेन किया जाएगा। 
  • इस कोर्स का अध्ययन आपको एक नेक कामों का हिस्सा बनने का मौका देता है।

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए आवश्यक स्किल्स क्या होनी चाहिए?

यहां उन मेन स्किल्स और दक्षताओं की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप मास्टर ऑफ थियोलॉजी जैसे कोर्स के माध्यम से विकसित कर सकते हैं- 

  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स और जानकारी की व्याख्या करने की क्षमता
  • धार्मिक प्रश्न तैयार करने और समस्याओं को हल करने की क्षमता
  • रिसर्च और प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • आर्गेनाइजेशनल स्किल्स एंड टाइम मैनेजमेंट
  • टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स
  • आईटी स्किल्स
  • सहानुभूति और लोगों को समझने की शक्ति

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के विषय और सिलेबस

Master of Theology in Hindi के सिलेबस में धर्मशास्त्र से संबंधित विषयों सहित 4 सेमेस्टर शामिल हैं। सिलेबस में इलेक्टिव विषय भी शामिल हैं। हर यूनिवर्सिटी के अपने कोर्स के आधार पर अलग-अलग विषय होते हैं। इस कोर्स के दौरान आप जिन सामान्य विषयों का अध्ययन करेंगे, वे इस प्रकार हैं:

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
ग्रीक सिंटेक्स एडवांस्ड थियोलॉजी III 
हिब्रू सिंटेक्स एडवांस्ड थियोलॉजी IV
एडवांस्ड थियोलॉजी I एनटी थ्योरी 
प्रीचिंग हिब्रू एक्सीजेसिस
एडवांस्ड थियोलॉजी II ग्रीक एक्सीजेटिकल मेथड्स 
एडवांस्ड रोमनएडवांस्ड हिस्ट्री ऑफ़ फंडामेंटल्स 
इंट्रोडक्शन टू स्टडी ऑफ बाइबल 
रिलीजन एंड रिलीजंस 
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV 
एडवांस्ड पस्टोरल थियोलॉजी एंड बैपटिस्ट डिस्टिंक्टिव इश्यूज ऑफ एथिक्स 
एडवांस्ड बिब्बिलोग्राफीचारिस्मेटिक मूवरमेंट
इश्यूज इन डिस्पेंटेशनलिजम थिसिस 
प्री ट्रिबुलेशन रैपचर ग्रीक एक्सीजेसिस
हिब्रू एक्सीजेसिसकंटांपरी एवंगेलिकल इश्यू 
वर्ल्ड मिशंस प्रिमिलेनियल्जम 

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

दुनिया भर में ऐसे कई यूनिवर्सिटी हैं जो मास्टर ऑफ थियोलॉजी कार्यक्रम की पेशकश करते हैं। कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

भारत में Master of Theology in Hindi की पेशकश करने वाले कुछ बेहतरीन कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-  

  • जेएनयूईई 
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा
  • खालसा कॉलेज, अमृतसर
  • माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज, बठिंडा
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी  
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • कैलगरी यूनिवर्सिटी

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए योग्यता की आवश्यकता

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए कुछ सामान्य पात्रता आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है-

  • मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • थियोलॉजी या किसी भी क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री के बाद ही छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • भारत में कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं। विदेश में इन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे भी जमा करने की जरूरत होती है।।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की योग्यता आवश्यकताओं के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

भारत के यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी होती हैं?

भारत इस कोर्स में प्रवेश के लिए कोई विशेष प्रवेश परीक्षा नहीं है। विदेशों में भी कोई विशेष परीक्षा नहीं है, बस आपको इंग्लिश प्रोफिशिएंसी परीक्षाओं में अच्छे बैंड अंक लाने चाहिए। भारत में कुछ कॉलेज अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं-

  • यूनियन बाईबल सेमिनरी एंट्रेंस एग्जाम
  • गुरुकुल लूथेरान थियोलॉजिकल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम
  • सीनेट ऑफ सेरंपोर कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम 

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स जानिए

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स इस प्रकार हैं-

बुक्स लिंक
The Scientific Basis of Hinduism – Volume I by T MuralidharanBuy Here 
Evangelical Hermeneutics: The New Versus the OldBuy Here 
The Church: A Theological and Historical AccountBuy Here 
Surprised by Hope: Rethinking Heaven, the Resurrection and mission of the churchSumma TheologiaeBuy Here 
Systematic Theology I, II and III by Charles HodgeBuy Here 
Christology: The Doctrine of ChurchBuy Here 

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के बाद करियर स्कोप

चाहे भारत में हो या विदेश में, धार्मिक अध्ययन में करियर बहुत फायदेमंद हो सकता है। उम्मीदवार कई अलग-अलग नौकरी भूमिकाओं में अपनी डिग्री के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर सकते हैं, मुख्य रूप से धर्मों के प्रचार में दूसरों को शिक्षित करने के लिए। जो उम्मीदवार थियोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं। वे कुछ नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके अलावा उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय विकल्प आम तौर पर उच्च अध्ययन या रिसर्च करना होता है। इन उम्मीदवारों के लिए उच्च शिक्षा के कुछ विकल्प उपलब्ध हैं: 

  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)- उम्मीदवार जो इस विषय में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करना चाहते हैं, साथ ही साथ बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावना की उम्मीद करते हैं, इस विषय में पीएचडी करने का विकल्प चुन सकते हैं। पीएचडी डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को “डॉक्टर” उपसर्ग से सम्मानित किया जाता है और उच्च वेतन के साथ रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त होते हैं।
  • प्रतियोगी परीक्षाएँ- अपना मास्टर्स पूरा करने पर, छात्र करियर-विशिष्ट प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, भारतीय विदेश सेवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिक्रूटमेंट एरिया

मास्टर्स थियोलॉजी की योग्यता उम्मीदवारों को कहीं भी ले जा सकती है। रोजगार के भरपूर अवसर के साथ उम्मीदवार विदेश में भी अपना करियर बना सकते हैं। आमतौर पर भर्ती करने वाले संगठन हैं: 

  • शिक्षा क्षेत्र से सम्बन्धित कंपनियां या संस्था
  • सामाजिक कार्यकर्ता
  • एनजीओ
  • चर्च
  • चर्च और स्कूल 

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

मास्टर ऑफ थियोलॉजी ग्रेजुएट्स का औसत वेतन लगभग 3-4 लाख रुपये प्रति वर्ष है। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और वेतन नीचे दिया गया है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
पास्टर 3-5 लाख
रिलीजन टीचर 2-5 लाख
बाईबल ट्रांसलेटर 1-4 लाख
सोशल वर्कर 50 हजार-2 लाख

FAQs

Master of Theology meaning in Hindi क्या है?

Master of Theology in hindi एक पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है जो आपको उन्नत लेवल पर थियोलॉजी अर्थात् धर्मशास्त्र विषय की डीप रिसर्च और लेखन ज्ञान का अवसर प्रदान करती है।

मास्टर ऑफ थियोलॉजी के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा, खालसा कॉलेज, अमृतसर कुछ प्रमुख कॉलेज हैं, जो भारत में यह कोर्स प्रदान करते हैं।

मास्टर ऑफ थियोलॉजी डिग्री क्या है?

मास्टर ऑफ थियोलॉजी, धर्मशास्त्र में एक प्रमुख पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स धर्म के अध्ययन और समाज पर इसके प्रभाव से संबंधित हैं। कोर्स की अवधि 2 साल है जिसमें 4 सेमेस्टर हैं। इस कोर्स के सिलेबस में बाइबिल हिब्रू, धर्म व्याख्या और ऐसे अन्य विषय शामिल हैं।

थियोलॉजिकल स्टडीज में परास्नातक का संक्षिप्त नाम क्या है?

थियोलॉजिकल स्टडीज में परास्नातक का संक्षिप्त नाम MTh (मास्टर ऑफ थियोलोजी) है

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको Master of Theology in Hindi से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है। क्या आप मास्टर ऑफ थियोलॉजी विदेश में करना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट के फ्री सेशन के लिए 1800 572 000 पर कॉल कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*