Law me PhD Kaise Kare: जानिए इस कोर्स में आगे कैसे बढ़ें?

1 minute read
law me phd kaise kare

लॉ एक बहुत ही उम्दा कोर्स है। भारत में एक वकील को बहुत ही इज़्ज़त दी जाती है। लॉयर का पेशा भारत ही नहीं बल्कि  पूरी दुनिया में ही सबसे अच्छा माना जाता है। लॉयर की जॉब एक व्हाइट कॉलर जॉब मानी जाती है। यह विश्व की सबसे हाइएस्ट पेड जॉब में से एक है। लॉ में मुख्य रूप से दो तरह की डिग्रियां होती हैं। बैचलर लेवल पर एलएलबी और मास्टर्स लेवल पर एलएलएम। इसके अलावा कुछ स्टूडेंट्स लॉ में पीएचडी भी करते हैं। इस ब्लॉग में law me phd kaise kare इस बारे में बताया गया है। इसमें लॉ में पीएचडी करने के लिए आपको ज़रूरी प्रक्रिया दस्तावेज़ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। पूरी सूचना प्राप्त करने के लिए law me phd kaise kare इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें।  

कोर्स का नाम डॉक्टरेट ऑफ़ फिलॉसफी इन लॉ 
डिग्री का प्रकार डॉक्टरेट डिग्री 
कोर्स की अवधि 3 से 5 साल 
न्यूनतम योग्यता एलएलएम 
एट्रेंस प्रोसेस प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू
This Blog Includes:
  1. लॉ पीएचडी के बारे में
    1. लॉ पीएचडी कोर्स क्यों करें?
    2. लॉ पीएचडी के लिए क्या स्किल्स जरूरी है?
  2. लॉ में पीएचडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
    1. लॉ पीएचडी के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम
    2. लॉ पीएचडी के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  3. लॉ में पीएचडी करने के लिए एडमिशन प्रोसेस की लिस्ट
    1. विदेश में लॉ से पीएचडी करने के लिए योग्यता
    2. भारत में लॉ में पीएचडी करने के लिए ज़रूरी योग्यता 
    3. लॉ में पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
    4. पीएचडी लॉ कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 
    5. पीएचडी लॉ कोर्स  के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम 
  4. लॉ पीएचडी कोर्स के बाद करियर स्कोप
    1. लॉ पीएचडी कोर्स के बाद प्रमुख रिक्रूटर्स
    2. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 
  5. FAQs

लॉ पीएचडी के बारे में

लॉ पीएचडी एक डॉक्टरेट लेवल का कोर्स है जो कि लॉ के क्षेत्र में कराया जाता है। यह 3 से पांच साल का कोर्स है जिसके लिए कैंडिडेट के पास लॉ में मास्टर डिग्री होना ज़रूरी है। अधिकतर स्टूडेंट्स इस कोर्स को प्रोफ़ेसर या लेक्चरार बनने के लिए करते हैं। कुछ स्टूडेंट्स इस कोर्स को इसलिए भी करते हैं कि उन्हें अपने करियर को और अधिक ऊंचाइयां देनी होती हैं और लॉ में पीएचडी करने के बाद एक वकील के रूप में उनका मान काफी बढ़ जाता है। कुछ स्टूडेंट्स इस कोर्स को इसलिए भी करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लॉ में पीएचडी करने के बाद उनके जज बनने विकल्पों में वृद्धि हो सकती है।  

लॉ पीएचडी कोर्स क्यों करें?

यहाँ उन कारणों के बारे में बताया जा रहा है जिनके कारण आपको लॉ में पीएचडी करनी चाहिए-

  • अगर आप किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर या लैक्चरार बनना चाहते हैं तो आपको लॉ में पीएचडी कर लेनी चाहिए।  
  • अगर आपको रिसर्च करना पसंद है और आप लॉ में रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको लॉ में पीएचडी कर लेनी चाहिए।  
  • अगर आप एक लॉयर के रूप में अपने करियर में ग्रोथ चाहते हैं तो आपको लॉ में पीचएडी कर लेनी चाहिए।  
  • अगर आप एक जज बनना चाहते हैं तो आपके इस लक्ष्य में पीएचडी की डिग्री बहुत मदद कर सकती है।  

लॉ पीएचडी के लिए क्या स्किल्स जरूरी है?

Law me PhD Kaise Kare निम्नलिखित स्किल्स होना ज़रूरी हैं-

  • क़ानून की अच्छी जानकारी : क्योंकि आपको लॉ में ही पीएचडी करनी है तो आपको लॉ के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।
  • किसी भी चीज़ के बारे में शोध करने की क्षमता : आपको पीएचडी में किसी भी विषय पर बहुत रिसर्च करने की ज़रुरत होती है।  इसलिए लॉ में पीएचडी करने के लिए आपमें रिसर्छिंग स्किल्स होना बहुत ज़रूरी है।
  • अधिक से अधिक पढ़ने की आदत : पीएचडी में रिसर्च करते समय बहुत किताबें पढ़नी पड़ती हैं।  इसलिए लॉ में पीएचडी करने के लिए आपको बहुत पढ़ने की आदत होना बहुत ज़रूरी है।  
  • अधिक से अधिक लिखने की आदत : पीएचडी करने के लिए बड़ी बड़ी थीसिस लिखनी होती हैं। इसलिए लॉ में पीएचडी करने के लिए आपके पास अधिक से अधिक लिखने की स्किल होना बहुत आवश्यक है।  
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स : एक वकील का मुख्य काम दूसरों के साथ कम्युनिकेट करना ही होता है।  इसलिए लॉ में पीएचडी करने के लिए आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होना बहुत ज़रूरी है।  
  • तथ्यों को याद रखने की क्षमता : पूरी कानूनी प्रक्रिया तथ्यों पर ही टिकी होती है।  पीएचडी की पढ़ाई में भी तथ्यों की एक बड़ी भूमिका होती है।  इसलिए लॉ में पीएचडी करने के लिए आपके भीतर तथ्यों को याद रखने की क्षमता का होना बहुत आवश्यक है।  

लॉ में पीएचडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

law me phd kaise kare जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि यह कोर्सेज भारत और विदेश की किन-किन यूनिवर्सिटीज से कर सकते हैं, जो इस प्रकार है:

लॉ पीएचडी के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम

यहाँ लॉ में पीएचडी करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ दी जा रही हैं-

लॉ पीएचडी के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम

लॉ में पीएचडी करने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं: 

  • एनएलयू, जोधपुर 
  • नालसार, हैदराबाद 
  • एसएलएस, पुणे
  • एनयूजेएस, कोलकाता 
  • जीएनएलयू,  गांधीनगर 
  • सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे 
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 
  • एएमयू, अलीगढ़ 
  • दिल्ली विश्वविद्यालय 

लॉ में पीएचडी करने के लिए एडमिशन प्रोसेस की लिस्ट

यहां स्टूडेंट्स के लिए लॉ पीएचडी  से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

विदेश में लॉ से पीएचडी करने के लिए योग्यता

  • लॉ में पीएचडी करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता होना ज़रूरी हैं : 
  • लॉ में बैचलर डिग्री 
  • लॉ में मास्टर्स डिग्री 
  • स्टूडेंट्स को LSAT का एग्जाम क्वालीफाई करने की ज़रुरत होती है।  
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ अपने SAT या GRE मार्क्स की मांग करती हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें  IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

भारत में लॉ में पीएचडी करने के लिए ज़रूरी योग्यता 

भारत में लॉ में पीएचडी करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए : 

  • स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी  स्ट्रीम में 12th पास होना अनिवार्य है। 
  • स्टूडेंट के लॉ ग्रेजुएशन में मिनिमम 50% मार्क्स जरूर होने चाहिए। 
  • स्टूडेंट को  कम से कम 55% अंकों के साथ लॉ में मास्टर्स होना ज़रूरी है।  
  • स्टूडेंट का पीएचडी से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम जैसे PET, NET, आल इण्डिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आदि होना आवश्यक हैं।  

लॉ में पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों पीएचडी लॉ  कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

पीएचडी लॉ कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट 

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में पीएचडी लॉ कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई हैं:-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  
  • ग्रेजुएशन की मार्क्सशीट 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्क्सशीट 
  • PET, NET, आल इण्डिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट जैसी प्रवेश परीक्षाओं का स्कोर कार्ड 

पीएचडी लॉ कोर्स  के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम 

पीएचडी लॉ  कोर्स के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में होने वाले प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं:-

  • NET 
  • PET 
  • All India Law Entrance Test  

लॉ पीएचडी कोर्स के बाद करियर स्कोप

लॉ पीएचडी कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित पदों पर जा सकते हैं-

  • प्रोफ़ेसर 
  • लैक्चरार 
  • कॉलेज प्रिंसिपल 
  • जज 

लॉ पीएचडी कोर्स के बाद प्रमुख रिक्रूटर्स

लॉ पीएचडी कोर्स के बाद कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स की सूची दी जा रही हैं-

  • District Court
  • High Court
  • Supreme Court
  • Delhi University
  • AMU
  • BHU
  • Symbiosis University 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
सुप्रीम कोर्ट लॉयर12-15 लाख
सुप्रीम कोर्ट जज15-16 लाख
हाई कोर्ट जज14-15 लाख
कॉलेज प्रोफ़ेसर10-12 लाख
कॉलेज प्रिंसिपल12-14 लाख
लैक्चरार8-9 लाख

FAQs

कानून में पीएचडी करने की क्या प्रक्रिया है?

कानूनी अध्ययन में कानून के क्षेत्र में तीन साल का पूर्णकालिक डॉक्टरेट कार्यक्रम है। कार्यक्रम की पात्रता मानदंड किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण विषय में कम से कम 55% के साथ लॉ में मास्टर्स की डिग्री होना ज़रूरी है।  

क्या मैं 45% अंकों के साथ पीएचडी कर सकता हूं?

नहीं पीएचडी करने के लिए कम से कम 55% अंक जाना अनिवार्य हैं।

PhD के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

PhD के लिए मास्टर्स की डिग्री होना ज़रूरी है।

उम्मीद है आपको law me phd kaise kare पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में लॉ में पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*