जानिए Lakshya Rajasthan GK के महत्वपूर्ण प्रश्न क्या हैं?

2 minute read
Lakshya Rajasthan GK

Lakshya Rajasthan GK सर्वश्रेष्ठ एसएससी, रेलवे, यूपीएससी अध्ययन सामग्रियों में से एक है। इससे आप सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के लिए आवश्यक सर्वश्रेष्ठ राजस्थान जीके नोट्स तैयार कर सकते हैं। यदि Lakshya Rajasthan GK आपने अच्छे से पढ़ लिया तो आप आने वाली परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल आसानी से हल कर सकेंगे। Lakshya Rajasthan किसी भी स्टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की पहली पसन्द है। अतः इस ब्लॉग में Lakshya Rajasthan GK के कुछ प्रमुख प्रश्न दिए जा रहे हैं।

Lakshya Rajasthan GK के प्रमुख टॉपिक

Lakshya Rajasthan GK पुस्तक में दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट यहां दी गई है-

  1. राजस्थान का सामान्य परिचय
  2. राजस्थान की स्थिति, विस्तार, आकृति एवं भौतिक स्वरुप
  3. अन्य राज्य से सीमा
  4. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा
  5. राजस्थान के प्रतिक चिन्ह
  6. जलवायु
  7. राजस्थान के भौतिक विभाग
  8. राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रो के भौगोलिक नाम
  9. प्रमुख झीलें
  10. राजस्थान की प्रमुख नदियाँ
  11. राजस्थान की सिचाई परियोजनाएँ
  12. प्राचीन सभ्यताएँ
  13. राजस्थान का इतिहास जानने के स्त्रोत
  14. 1857 की क्रान्ति
  15. राजस्थान में किसान आन्दोलन
  16. आदिवासी आन्दोलन
  17. राजस्थान का एकीकरण
  18. राजस्थान जनगणना 2011
  19. साक्षरता
  20. वन
  21. राजस्थान में कृषि
  22. पशु संपदा
  23. खनिज संसाधन
  24. राजस्थान में पर्यटन विकास
  25. राजस्थान में लोक देवता
  26. रीति-रिवाज़
  27. प्रमुख शब्दाबली
  28. राजस्थान में प्रचलित प्रथाएं
  29. आभूषण व वेशभूषा
  30. राजस्थान की जनजातियाँ
  31. राजस्थान के दुर्ग
  32. राजस्थान की प्रमुख संगीत गायन शैलियाँ
  33. राजस्थान में नृत्य
  34. राजस्थान में लोकनाट्य
  35. वाद्य यन्त्र
  36. प्रमख वादक
  37. राजस्थान की चित्र शैलियाँ
  38. चित्रकला की प्रमुख संस्थाएं
  39. प्रमुख चित्रकला संग्रहालय
  40. प्रमुख चित्रकार
  41. लोक गीत
  42. लोक गायन शैलियाँ
  43. राजस्थान में हस्तकला

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न : Lakshya Rajasthan GK in Hindi Questions

लक्ष्य पब्लिकेशन की राजस्थान जीके बुक्स से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां दिए गए हैं-

1.निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का राज्य पक्षी है? 

(A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड 
(B) एमराल्ड डव
(C) इंडियन रोलर 
(D) ब्लैक फ्रेंकोलिन 

उत्तर: ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

2. राजस्थान का निम्न में से कौन सा जिला ‘हाडौती क्षेत्र’ के अंतर्गत नहीं आता है? 

(A) कोटा
(B) बरन 
(C) बूंदी 
(D) पाली 

उत्तर: पाली

3. ‘कालीबंगन’ एक प्रागैतिहासिक स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है? 

(A) हनुमानगढ़ 
(B) जैसलमेर 
(C) श्री गंगानगर 
(D) बीकानेर 

उत्तर: हनुमानगढ़

4. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन सा जिला पाकिस्तान के साथ सीमा साझा नहीं करता है? 

(A) बाड़मेर 
(B) जोधपुर 
(C) श्री गंगानगर 
(D) जैसलमेर 

उत्तर: जोधपुर

5. राजस्थान का कौन सा नृत्य रूप यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है? 

(A) घूमर 
(B) कालबेलिया 
(C) कच्ची घोड़ी 
(D) तेरह ताली 

उत्तर:  कालबेलिया

6. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के किस जिले में स्थित है? 

(A) भरतपुर 
(B) अजमेर 
(C) जयपुर 
(D) कोटा 

उत्तर: भरतपुर

7. ‘जयसमंद झील’ को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और एशिया की पहली कृत्रिम झील माना जाता है। यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है? 

(A) जयपुर 
(B) उदयपुर 
(C) राजसमंद 
(D) अजमेर 

उत्तर: उदयपुर

8. राजस्थान की किस नदी को ‘वन की आशा’ (जंगल की आशा) के नाम से जाना जाता है? 

(A) बनास 
(B) लूनी 
(C) चंबल 
(D) माही 

उत्तर: बनास

9. राजस्थान के किस जिले को “द गोल्डन सिटी” का उपनाम दिया गया है? 

(A) जैसलमेर 
(B) जयपुर
(C) बीकानेर 
(D) उदयपुर 

उत्तर: जैसलमेर

10. चौरासी खंबों की छत्री या “84-स्तंभों वाली छतरी” राजस्थान के किस जिले में स्थित है? 

(A) बूंदी 
(B) अलवर 
(C) जैसलमेर 
(D) जयपुर 

उत्तर: बूंदी

11. राजस्थान राज्य स्थापना दिवस?

(A) 05 अक्टूबर
(B) 17 अगस्त
(C) 01 नवंबर
(D) 01 अगस्त

उत्तर: 01 नवंबर

12. राजस्थान राज्य में टाइगर रिजर्व की संख्या कितनी है?

(A) 01
(B) 03
(C) 04
(D) 02

उत्तर: 02

13. किस वर्ष मुगल साम्राज्य की जगह ब्रिटिश साम्राज्य ने ले ली?

(A) 1843
(B) 1818
(C) 1828
(D) 1819

उत्तर: 1818

14. राजस्थान के उत्तर में कौन सा राज्य है?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर: पंजाब

15. राजस्थान का राजकीय पशु?

(A) चिंकारा
(B) बाघ
(C) ऊंट
(D) हाथी

उत्तर: चिंकारा

16. डेजर्ट नेशनल पार्क स्थित है-

(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा

उत्तर: जैसलमेर

17. केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र किस जिले में स्थित है?

(A) बरन
(B) जोधपुर
(C) टोंक
(D) झुंझुनू

उत्तर: जोधपुर

18. राजस्थान का राजकीय वृक्ष?

(A) खेजरी
(B) बबूल
(C) नीम
(D) आम

उत्तर: खेजरी

19. राजस्थान में कुल जिलों की संख्या?

(A) 28
(B) 33
(C) 38
(D) 24

उत्तर: 33

20. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का भारत में स्थान?

(A) 05
(B) 02
(C) 01
(D) 09

उत्तर: 01

21. राजस्थान सरकार ‘बाबा आमटे स्पेशली एबल्ड यूनिवर्सिटी कहाँ स्थापित करेगी-

(A) काम, भरतपुर
(B) जामडोली, जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बरन

उत्तर: जामडोली, जयपुर

22. “राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना” प्रदान करती है –

(A) बिजली और तूफान के कारण फसलों को नुकसान के मामले में वित्तीय सहायता।
(B) कृषि उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता
(C) कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता
(D) बागवानी और जैविक खेती के लिए वित्तीय सहायता

उत्तर: कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता

23. i-START संबंधित है –

(A) छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन
(B) स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र
(C) ई-वाहनों के लिए सब्सिडी
(D) ऑनलाइन शिक्षा के लिए सब्सिडी

उत्तर: स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र

24. राजस्थान में पायी जाने वाली मृदाओं में से कौन-सी सर्वाधिक उपजाऊ है?

(A) रेतीली मिट्टी
(B) लाल और पीली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: जलोढ़ मिट्टी

25. राजस्थान का सबसे बड़ा भाग है?

(A) मरुस्थल
(B) पठारी क्षेत्र
(C) पहाड़ी क्षेत्र
(D) मैदान

उत्तर: मरुस्थल

26. राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है?

(A) बैराट
(B) जरगा
(C) तारागढ़
(D) गुरु शिखर

उत्तर: गुरु शिखर

27. राजस्थान में खेल के उपकरण कहाँ बनते हैं?

(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) हनुमानगढ़
(D) कोटा

उत्तर: हनुमानगढ़

28. राजस्थान में खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया?

(A) 1947
(B) 1957
(C) 1967
(D) 1977

उत्तर: 1957

29. राजपूताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेंडर
(C) जॉर्ज तामार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: जॉर्ज तामार

30. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है?

(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिंबा राम
(C) दोनों को 
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: दोनों को 

31. रूठी रानी का महल राजस्थान के किस किले में स्थित है?

(A) बूंदी किला
(B) मंडलगढ़ किला
(C) दौसा किला
(D) चित्तौड़ का किला

उत्तर:  बी

32. राज्य में पुरुष साक्षरता किस जिले में सबसे ज्यादा है?

(A) झुंझुनू
(B) कोटा
(C) जालोर
(D) बांसवाड़ा

उत्तर: झुंझुनू

33. राजस्थान में ‘राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार’ दिया जाता है-

(A) राजीव गांधी का जन्मदिन -20 अगस्त
(B) ओजोन परत संरक्षण दिवस – 16 सितम्बर
(C) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को
(D) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को

उत्तर: विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को

34. ‘पोपा बाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी? 

(A) मथुरादास माथुरी
(B) आनंदराज सुराना
(C) भंवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास

उत्तर: जयनारायण व्यास

35. एंटीसोल समूह की मिट्टी राजस्थान के किस राज्य में पायी जाती है?

(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पश्चिमी

उत्तर: पश्चिमी

36. राजस्थान के किस स्थान पर पटवारी प्रशिक्षण विद्यालय नहीं है? 

(A) टोंक
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) चित्तौड़गढ़

उत्तर: चित्तौड़गढ़

37. फ्रैंकफर्ट की संधि कब संपन्न हुई थी? 

(A) 23 अगस्त, 1866
(B) 18 जनवरी, 1871
(C) 26 फरवरी, 1871
(D) 10 मई, 1871

उत्तर:  10 मई, 1871

38. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 27 सितंबर
(B) 8 मई
(C) 25 दिसंबर
(D) 10 जनवरी

उत्तर: 27 सितंबर

39. राजस्थान में वेस्टर्न जोनल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल स्थित है-

(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

उत्तर: उदयपुर

40. इंदिरा रसोई योजना के तहत, लाभार्थी _______ रुपयों में भोजन प्राप्त कर सकता है। 

(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14

उत्तर: 8

41. डेजर्ट नाइट—21, सैन्य अभ्यास का आधार केंद्र था?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

उत्तर: जोधपुर

42. राजस्थान सरकार की ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दूध का सम्बन्ध किस जिले से है?

(A) ढोलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर

उत्तर: ढोलपुर

43. राजस्थान के किस जिले में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है?

(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

उत्तर: जयपुर

44. जनगणना 2011 के अनुसार भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत इस प्रकार है

(A) 12.4 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत और 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत और 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत और 33.7 प्रतिशत

उत्तर: 24.8 प्रतिशत और 29.5 प्रतिशत

45. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ का संबंध है

(A) कंप्यूटर प्रशिक्षण
(B) कौशल विकास
(C) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवाओं के लिए ऋण योजना

उत्तर: युवाओं के लिए ऋण योजना

46. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) इसका उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(B) यह भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।
(C) इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा में सामाजिक और लिंग अंतर को पुल करना है।
(D) यह राजस्थान सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।

उत्तर: यह राजस्थान सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।

47. राजस्थान के राज्यपाल द्वारा वर्ष 2020 में कितने अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) किये गये हैं?

(A) 8
(B) 5
(C) 11
(D) 7

उत्तर: 8

48. राजस्थान में अकाल/सूखे से प्रभावित गाँवों की संख्या किस वर्ष में सर्वाधिक थी?

(A) 2009-10
(B) 1991-92
(C) 2015-16
(D) 2002-03

उत्तर: 2009-10

49. वनों की कटाई पर प्रथम प्रतिबंध राजस्थान में कहाँ लगाया गया था-

(A) जोधपुर
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) कोटा

उत्तर: जोधपुर

50. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंग अनुपात 1000 से अधिक है।

(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) झुंझुन
(D) अजमेर

उत्तर: पाली

Lakshya Rajasthan GK की बेस्ट बुक्स 

Rajasthan GK के लिए लक्ष्य पब्लिकेशन की प्रमुख किताबें यहां दी गई हैं- 

पुस्तक लिंक 
Lakshya Rajasthan gk bhag 1st and 2 nd comboBuy Here 
Lakshya Rajasthan 3rd Grade Exam Part 1 Guide for Both Level Rajasthan GK and Sekshik ParidrashyaBuy Here 
Lakshya Rajasthan Gk 10001+ Objective Buy Here 
Lakshya 2nd grade G.K. Shikshak bharti Pariksha Buy Here 
Lakshya Pashudhan Sahayak Book 2022 With Gk Wall ChartBuy Here 
Source : English Masti Sir

FAQs

राजस्थान जीके के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है?

लक्ष्य पुस्तक का प्रकाशन मनु प्रकाशन जयपुर से किया जाता है और इसके लेखक कांति जैन, महावीर जैन और अंशुल जैन है। Lakshya Rajasthan GK किसी भी स्टेट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की पहली पसन्द है।

राजस्थान सामान्य ज्ञान में क्या क्या आता है?

निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का राज्य पक्षी है? राजस्थान का निम्न में से कौन सा जिला ‘हाडौती क्षेत्र’ के अंतर्गत नहीं आता है? ‘कालीबंगन’ एक प्रागैतिहासिक स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है? राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन सा जिला पाकिस्तान के साथ सीमा साझा नहीं करता है? 

राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर क्या हैं?

राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है? राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है? राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है? राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं? राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है? राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है?

उपयोगी राजस्थान जीके बुक कौन सी है?

Incredible Rajasthan General Knowledge, Rajasthan Samanya Gyan, Lakshya Rajasthan GK Objective Book for All Competitive Exams आदि प्रमुख राजस्थान जीके बुक हैं।

आशा है, आपको Lakshya Rajasthan GK के द्वारा राजस्थान राज्य के बारे में जानने और अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद मिली होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*