केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने शिक्षक भर्ती के री- एग्जामिनेशन 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स को यह री- एग्ज़ाम देने के इच्छुक हैं, ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जान लें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा यह एग्ज़ाम 28 फरवरी को कंडक्ट कराया गया था। कुछ कारणों के चलते यह एग्ज़ाम कुछ सेंटर्स में रद्द कर दी गयी थी। इनमें से कुछ सेंटर्स हैं मुजफ्फरपुर डिजिटल सेंटर, बरिया रोड, दादर, अहियापुर, मुजफ्फरपुर आदि। इन सेंटर्स के कैंडिडेट्स के लिए री- एग्ज़ाम आज 11 मार्च को कंडक्ट कराया जाएगा। नीचे बताया जा रहा है कि कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड।
KVS Teacher Admit Card 2022: जानें कैसे करें डाउनलोड
KVS टीचर एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप गाइड करें फॉलो –
- KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएँ
- होम पेज पर से KVS टीचर एडमिट कार्ड 2022 की लिंक पर क्लिक करें
- लॉग इन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- एडमिट कार्ड डिटेल्स चेक करें और डाउनलोड करें
- प्रिंटआउट निकालें
KVS इसके बाद और अन्य मौके नहीं देगा उन कैंडिडेट्स को जो 11 मार्च को एब्सेंट होते हैं।
ऐसी ही एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।