UGC NET 2023 13-22 जून तक चलेंगे। पॉलिटिकल साइंस के लिए पॉलिटिकल थ्योरी और कम्पेरेटिव पॉलिटिकल एनालिसिस पर फोकस करें और इंटरनेशनल रिलेशन्स और इंडियन फॉरेन पॉलिसीस को पढ़ें। इकोनॉमिक्स के लिए मैक्रो और माइक्रो पर फोकस करें और इकोनॉमिक्स थियोरीज़ और मॉडल्स को समझें। इंग्लिश के लिए इंडियन, अमेरिकन को पढ़ें और कंटेम्पररी राइटर्स द्वारा किए गए कार्यों का एनालिसिस करें।
स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 7 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर/एडिटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।