केंद्रीय विद्यालय एडमिशन

1 minute read
868 views
Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Admission

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए रक्षा विभाग सैनिक और अर्धसैनिक कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है। इसके लिए आपको इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कक्षा पहली के प्रवेश कार्यक्रम शुरू हो चुका है। Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Admission से संबंधित सभी जानकारी आपको नीचे दी गई है जो आपकी सहायता करेगी। तो आइए देखते हैं Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Admission की प्रक्रिया-

Table of contents

सूर्यकांत त्रिपाठी

Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Admission
Created to: freshersvoice.com

जानिए विश्व के सबसे पुराने ‘जैन धर्म’ के बारे में

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन महत्वपूर्ण तारीख

Events Schedule
2021-22 के लिए प्रवेश दिशानिर्देश जारी करने की तिथि  26 मार्च
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन केवीएस पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 (सुबह 10:00 बजे से)
कक्षा -1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2021
कक्षा-1 के लिए अंतिम चयन सूची एवं प्रवेश का विमोचन पहली सूची – 23 अप्रैल 2021 (स्थगित)दूसरी सूची – 30 अप्रैल 2021
तीसरी अंतिम चयन सूची केवल सीट रिक्त रहने पर 5 मई 2021
अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची का प्रकाशन , (यदि कोई हो) 3 से 5 मई 2021
आरटीई प्रावधान, एसटी, एससी के लिए दूसरी अधिसूचना (यदि पर्याप्त संख्या में सीट पंजीकरण प्राप्त नहीं होता है) अधिसूचना – 10 मई 2021पंजीकरण – 10 से 13 मई 2021सूची और प्रवेश का प्रकाशन – 15 से 20 मई 2021
कक्षा -2 के बाद के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण (कक्षा-XI को छोड़कर) 8 अप्रैल 2021
केवीएस पंजीकरण की अंतिम तिथि कक्षा 2-8 16 अप्रैल 2021
कक्षा -2 के बाद के लिए चयन सूची का प्रदर्शन 19 अप्रैल (शाम 4:00 बजे)
कक्षा -2 के बाद में प्रवेश 20 से 27 अप्रैल 2021
प्रवेश की अंतिम तिथि (11 को छोड़कर) 31 मई 2021
केवल केवी छात्र के लिए: कक्षा- 11 के लिए पंजीकरण कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर
केवल केवी छात्र के लिए: चयन सूची की घोषणा और कक्षा-11 के लिए प्रवेश दसवीं कक्षा का बोर्ड परिणाम घोषित होने के 2 सप्ताह के भीतर
गैर-केवी छात्रों के लिए: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 11 में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहने पर
कक्षा-11 में प्रवेश की अंतिम तिथि कक्षा 10 वीं के परिणाम आने की तारीख से 30 दिन बाद

Check it: SSC Stenographer Exam

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए अपडेट्स

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले के लिए 23 जून, 2021 को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पहली सूची (KVS Admission list) जारी की थी। जिन्होंने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉग इन करके कक्षा 1 के लिए प्रवेश सूची चेक कर सकते हैं।

केवीएस ने एक नोटिफिकेशन के माध्यम से, केंद्रीय विद्यालय एडमिशन पहली क्लास के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी करने की दी गई तारीखों की घोषणा की थी। रिवाइज्ड डेट्स के मुताबिक, पहली प्रोविजनल लिस्ट 23 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन Class 1 List कैसे करें चेक

पहली लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले केवीएस की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर, एडमिशन सेक्शन में जाएं। यहां केवीएस क्लास 1 एडमिशन लिस्ट का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा, जहां पैरेंट्स या अभिभावकों को बच्चे का नाम और पर्सनल डीटेल्स चेक करनी होगी।

कब-कब जारी होगी लिस्ट?

केंद्रीय विद्यालय सत्र 2021-22 के लिए केवीएस प्रवेश प्रक्रिया मार्च के चौथे हफ्ते में शुरू की गई थी, जिसे देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर, एडमिशन के लिए लिस्ट जारी करने की तारीखों को स्थगित करना पड़ा था। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 23 जून को जारी होगी। अगर किसी छात्र का नाम सूची में नहीं आता है, तो उन्हें दूसरी सूची का इंतजार करना होगा। सभी सीटें भरने तक केवी सूची जारी करेंगे। दूसरी और तीसरी सूची क्रमश: 30 जून और 05 जुलाई को घोषित की जाएंगी।

केवीएस 11वीं क्लास एडमिशन कब?

कक्षा 11वीं का प्रवेश तारीख 10वीं के परिणाम घोषित होने की तारीख के हिसाब से तय की जाएगी। कक्षा 10वीं परिणाम 2021 (10th Result 2021) घोषित होने के बाद, छात्र 30 दिनों के अंदर 11वीं में दाखिला ले सकेंगे।

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
  • स्टूडेंट की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गई फोटो।
  • अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र।
  • पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डीटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है।

केवीएस सीटों में 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व्ड

बता दें कि, नए प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के लिए, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए और 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। ओबीसी – नॉन-क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए आरक्षित। अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट की घोषणा 2 जुलाई से 6 जुलाई 2021 तक होगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने रद्द की 9वीं की प्रवेश परीक्षा

हर वर्ष नवी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता था परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। इसी के साथ राज्य के केवीडीसी को कक्षा दूसरी से लेकर अभी तक की एडमिशन की सूची जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन कोविड अपडेट

  • COVID-19 स्थिति के आधार पर KV कक्षाएं ऑनलाइन या नियमित होंगी।
  • कई हिस्सों में केवी को आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, कोविड-19 की स्थिति बेहतर होने के बाद ही नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी।

केंद्रीय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए मानदंड

  • साइंस स्ट्रीम- कम से कम 60% से उत्तीर्ण
  • कॉमर्स स्ट्रीम- कम से कम 55% से उत्तीर्ण
  • ह्युमिनिटी स्ट्रीम- केवी के सभी स्टूडेंट कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु पात्रता (Eligibility for Admission)

शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को एक बच्चा 5 वर्ष का होना चाहिए । जिसमें कक्षा Ist के लिए प्रवेश मांगा जाता है (1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाना चाहिए)।

कक्षा Minimum Age on 31st
March of the Year of Admission
Maximum Age on 31st
March of the Year of Admission
1 5 वर्ष 7 वर्ष
2 6 वर्ष 8 वर्ष
3 7 वर्ष 9 वर्ष
4 8 वर्ष 10 वर्ष
5 9 वर्ष 11 वर्ष
6 10 वर्ष 12 वर्ष
7 11 वर्ष 13 वर्ष
8 12 वर्ष 14 वर्ष
9 13 वर्ष 15 वर्ष
10 14 वर्ष 16 वर्ष

नोट: प्रधानाध्यापक द्वारा अलग-अलग एबल्ड बच्चों के मामले में अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट दी जा सकती है

कक्षा XI में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा X परीक्षा पास करने के वर्ष में प्रवेश मांग रहा हो। इसी प्रकार, बारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निम्न आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते ग्यारहवीं कक्षा पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम न हो।

एल.एल.बी

आवश्यक दस्तावेज 

  • आयु का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • अन्य कक्षाओं के लिए
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • एसएससी / ST / ओबीसी / गरीबी रेखा के नीचे / छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट।
  • विकलांग छात्रों के लिए, विकलांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो.
  • डिफेंस से जुड़े परिवारों के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट।

सीटें(Seats)

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्रअनुसूचित उम्मीदवारों के लिए – 7.5 प्रतिशत सीटें
  • अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए – 15% सीटें
  • डिफरेंटली एबल्ड के लिए – 3% सीटें
  • आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के लिए – 25% सीटें

यह ज़रूर पढ़ें:हरिवंश राय बच्चन

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी https://www.kvsangathan.nic.in/ पर जाएं। 
  • KVS ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल लिंक स्क्रॉल पर क्लिक करें ।
  • “रजिस्टर” टैब पर क्लिक करें-
  • निर्देश को पढ़े जोकि हिंदी इंग्लिश दोनों भाषा में दिए होते है पढ़ने के बाद नीचे लिखी लाइन को सेलेक्ट करे और आगे बढ़े।
  • ध्यानपूवर्क  विवरण भरें तथा  रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नं पर आए OTP को दर्ज करें। जो 15 मिनट के लिए मान्य होता है।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको इस तरह का पेज सामने आएगा प्रिंट पर क्लिक करके आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।

SSC CGL 2021 : संपूर्ण जानकारी के साथ Overview, Dates and Eligibility

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश में आरक्षण

वर्ग सीट
अनुसूचित जाति 15%
अनुसूचित जनजाति 7.5%
अन्य पिछड़ा वर्ग 27%
दिव्यांग श्रेणी 3%

केंद्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन प्रवेश आवेदन ट्रैक करें

आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक या जांच सकते हैं:

  1. kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं 
  2. होम पेज पर ‘आवेदन की स्थिति जांचें’ पर क्लिक करें
  3. अपना लॉगिन कोड, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन प्रवेश वरीयता

नीचे सूचीबद्ध विभिन्न श्रेणी से संबंधित आवेदकों को प्रवेश वरीयता दी जाती है:

  1. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे
  2. सेना और पूर्व सेना के बच्चे
  3. सरकारी कर्मचारी बच्चे
  4. सिंगल गर्ल चाइल्ड
  5. निजी या स्वरोजगार कर्मियों के बच्चे

पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या निजी क्षेत्र का कोई कर्मचारी भी अपने बच्चों का केवी में दाखिला करा सकता है?

हां, कोई भी केवी में दाखिला ले सकता है। हालांकि, प्रवेश सीटों की उपलब्धता पर आधारित है।

केवी में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

केवी की आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट kvsonlineadmission.in है।

क्या हमें प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है?

हां, प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

एससी वर्ग के छात्रों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

15% सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आयु सीमा क्या है?

आवेदक की आयु कम से कम 5 और 7 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या कक्षा 2 में प्रवेश भी ऑनलाइन उपलब्ध है?

नहीं, कक्षा 2 में प्रवेश ऑफलाइन मोड के माध्यम से है।

आशा है, केंद्रीय विद्यालय एडमिशन (Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Admission) से संबंधित सभी जानकारियां आपको प्राप्त हो चुकी होगी तथा इससे संबंधित यदि आप कोई प्रश्न पूछे जाते हैं तो कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं। यदि आप अध्ययन, करियर या एडमिशन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Leverage Edu  के एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert