जामिया मिलिया इस्लामिया में शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज करने के लिए 31 दिसंबर तक करें अप्लाई, यहां देखें कोर्सेज की लिस्ट 

1 minute read
Jamia millia islamia ne short-term skill based courses ke liye registration start kiye hain

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शार्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। शार्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्सेज ऑनलाइन और ऑफलाइन कराए जाएंगे और कोर्स कंप्लीट होने के बाद प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। कैंडिडेट्स 31 दिसंबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन लिंक form.gle/DfNyzN9xT7aY8jt19 पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया का सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) प्रोग्राम एडमिनिस्ट्रेट करेगा। बता दें कि इन शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज में वर्किंग प्रोफेशनल, यूनिवर्सिटी के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल छोड़ने वाले लोग भी एडमिशन ले सकते हैं। 

इसकी घोषणा करते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया के एक बयान में यह भी कहा गया कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए उनकी व्यस्तता देखते हुए शाम के बैच आयोजित किए जाएंगे। ये कोर्स 3 माह से लेकर 6 माह तक की अवधि के होंगे।

यह भी पढ़ें- कम पैसे और कम समय में करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स

शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज की लिस्ट

शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Performance Marketing (Google Ads, Facebook and Instagram Ads etc.)
  • Basics of Digital Marketing
  • Basics of Python
  • Basics of Tailoring and Embroidery
  • Learn Excel – Beginners, Basics of Web Designing (Without Coding)
  • Advanced Tailoring and Embroidery
  • Electrician Training
  • Paper Cup and paper plate manufacturing
  • Basics of Beautician Training
  • Advanced Beautician Training
  • Computer Hardware and Networking
  • Bakery Training.

मल्टीपल कोर्सेज के लिए कर सकते हैं अप्लाई

JMI के मुताबिक, एक कैंडिडेट कई कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकता है। हालांकि इनमें से कुछ कोर्सेज की क्लासेज ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी और कुछ की ऑनलाइन आयोजित होंगी। इसलिए इस दौरान कैंडिडेट्स को एक के साथ दूसरे कोर्स के लिए टाइम मैनेज करना होगा। 

Jamia millia islamia ne short-term skill based courses ke liye registration start kiye hain

कई फील्ड में हैं जाॅब्स के अवसर

इस समय शॉर्ट टर्म कोर्स में फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंटिंग, कंप्यूटर के साथ ही फोटोग्राफी, एनिमेशन, क्रिएटिव राइटिंग आदि फील्ड की काफी डिमांड देखी गई है। इन कोर्सेज करने के बाद कैंडिडेट्स को अच्छी पोस्ट पर जाॅब्स मिल जाती हैं। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*