जानिए किस वजह से 19 अप्रैल से कौन-कौन से शहर के स्कूल रहेंगे बंद

1 minute read
Is wajaha se 19 april ko in rajyon ke school rahenge band
Is wajaha se 19 april ko in rajyon ke school rahenge band

लोकसभा चुनाव 2024, लोकतंत्र के महोत्सव के रूप में चुनाव आयोग द्वारा 6 चरणों में आयोजित कराया जायेगा। लोकतंत्र के महोत्सव में 19 अप्रैल 2024 को फेज-1 की वोटिंग होगी, जिसके लिए पहले चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों या शहरों में मतदान कराया जाएगा। उन क्षेत्रों के विद्यालय बंद रहेंगे क्योंकि चुनाव के दिन स्कूल टीचर्स, बैंकर्स और गवर्मेंट ऑफिसर्स की ड्यूटी लगी होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पहले फेज में जिन विद्यालयों को बंद रखा जाएगा, उनकी लिस्ट के बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

यह भी पढ़ें : JEE Main 2024 Result

पहले चरण के दौरान बंद होने वाले स्कूल

इस साल लोकसभा चुनाव 2024 में जिन राज्यों के शहरों में पहले चरण का चुनाव होना है, उन राज्यों के स्कूल बंद रहेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग में 21 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश शामिल होंगे। इस दौरान जिन राज्यों के शहरों के स्कूल बन रहेंगे, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

अंडमान और निकोबार आइलैंडअंडमान और निकोबार आइलैंड
अरुणाचल प्रदेशअरुणाचल प्रदेश पूर्व, अरुणाचल प्रदेश पश्चिम
असमडिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर, सोनितपुर
बिहारऔरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा
जम्मू और कश्मीरउधमपुर
छत्तीसगढ़बस्तर
लक्षद्वीपलक्षद्वीप
मध्य प्रदेशछिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल
महाराष्ट्रचंद्रपुर, भंडारा – गोंदिया, गढ़चिरौली – चिमूर, रामटेक, नागपुर
मणिपुरइनर मणिपुर, आउटर मणिपुर
राजस्थानगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
मेघालयशिलांग, तुरा
मिजोरममिजोरम
नागालैंडनागालैंड
पुडुचेरीपुडुचेरी
सिक्किमसिक्किम
तमिलनाडुतिरुवल्लुर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्नियाकुमारी
त्रिपुरात्रिपुरा वेस्ट
उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार
पश्चिम बंगालकूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
उत्तर प्रदेशसहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*