NIRF Rankings 2023: कॉलेज वाइज़ रैंकिंग्स में मिरांडा हाउस ने हासिल किया देश के नंबर 1 कॉलेज का तमगा

1 minute read
51 views
NIRF Rankings 2023 Miranda house ne hasil kiya desh ke number 1 college ka tamga

NIRF Rankings 2023 आज यानि 5 जून 2023 को सुबह 11 बजे जारी कर दी गई है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने ये रैंकिंग जारी की है और एक बार फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस टॉप पर है। इस साल मिरांडा हाउस ने रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है। रैंकिंग NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है।

NIRF Rankings 2023 कॉलेज वाइज़

रैंक कॉलेज के नाम
1 मिरांडा हाउस
2 हिंदू कॉलेज
3 प्रेसीडेंसी कॉलेज
4 पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन
5 सेंट जेवियर्स कॉलेज
6 एआरएसडी कॉलेज
7 लोयोला कॉलेज
8 रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
9 केएमसी कॉलेज
10 लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन

NIRF Rankings 2023 की तुलना में NIRF Rankings 2022 में, मिरांडा कॉलेज ने NIRF रैंकिंग में हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन, सेंट जेवियर्स कॉलेज, एआरएसडी कॉलेज, लोयोला कॉलेज, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर केएमसी कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेनमें 2,3,4,5,6,7,8,9 और 10वीं रैंक क्रमश: पर हैं।

अन्य Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert