Rajasthan FMG Internship 2024 : इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें सभी महत्वपूर्ण तिथियां

1 minute read

Rajasthan FMG Internship 2024 : अगर आपने विदेश से मेडिकल की डिग्री हासिल की है और भारत में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अनिवार्य रोटेटिंग मेडिकल इंटर्नशिप (सीआरएमआई) कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। जो मेडिकल स्नातक पात्र हैं, वे 17 जून से आधिकारिक वेबसाइट- rmcjapur.org. के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।

Rajasthan FMG Internship 2024 : ऐसे करें आवेदन

Rajasthan FMG Internship 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले आरएमसी की आधिकारिक वेबसाइट rmcjapur.org. पर जाएं।
  • “एफएमजी इंटर्नशिप” टैब पर क्लिक करें।
  • “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर, सबमिट करें।
  • रिसिप्ट डाउनलोड कर लें।

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 14 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

राजस्थान एफएमजी इंटर्नशिप तिथियां

इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan FMG Internship 2024 नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं:

राजस्थान मेडिकल इंटर्नशिपतारीख
आवेदन प्रारंभ तिथि17 जून दोपहर 12 बजे से
पंजीकरण की अंतिम तिथि19 जून आधी रात तक
सुधार विंडो20 जून शाम 4 बजे तक
इंटर्नशिप सीट आवंटन  21 जून दोपहर 2 बजे तक
इंटर्नशिप में शामिल होने की तिथि24 जून शाम 5 बजे तक

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 14 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*