Infinity Savings Account : इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट क्या है और यह क्यों लाॅन्च किया गया?

1 minute read
इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। इस ब्लाॅग में हम इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट क्या है?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट एक्सिस बैंक के ग्राहकों को विशेषाधिकार देता करता है। इस सेविंग अकाउंट को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर तैयार किया गया है। इसमें बैंक अपने कस्टमर्स से मासिक और वार्षिक आधार पर कुछ रुपये चार्ज करेगा और बदले में आपको काफी सुविधाएं मिलेंगी। इसके माध्यम से कस्टमर्स को 47 तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज भी नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें- जानिए कितना होता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का कार्यकाल?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट क्यों लाॅन्च किया गया?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट को एक्सिस बैंक द्वारा लाॅन्च किया गया। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट फिक्सड फीस बेस्ड सेविंग अकाउंट होगा और इसमें कस्टमर्स को अकाउंट से जुड़े फायदों को एक्सेस करने के लिए बैंक को कुछ मेंबरशिप फीस देनी होगी। इस नए अकाउंट होल्डर्स को मंथली बैंलेंस को मेंटेन नहीं करना होगा। कस्टमर्स को ट्राॅंजैक्शन पर छूट के अलावा डोमेस्टिक फीस पर भी छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Udgam Portal | जानिए क्या है RBI का उद्गम पोर्टल और इसका कार्य?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के फायदे क्या हैं?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के फायदे यहां बताए जा रहे हैंः

  • बैंक अकाउंट में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने के दबाव नहीं होगा।
  • कस्टमर्स किसी भी शुल्क के बारे में चिंता किए बिना डोमेस्टिक ट्राॅंजैक्शन कर सकते हैं।
  • बैंकिंग एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए डोमेस्टिक लेन-देन फीस नहीं ली जाएगी।
  • कस्टमर्स कई बार एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं।
  • इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट कस्टमर्स को चेकबुक के उपयोग पर फीस की छूट होगी।
इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट

डिजिटली खोल सकते हैं इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट

ग्राहक वीडियो केवाईसी प्रक्रिया के जरिए डिजिटल तरीके से खाता खोल सकते हैं। इसके लिए बैंक ने मासिक और वार्षिक शुल्क योजना पेश की है। मासिक योजना का शुल्क INR 150 रुपये (GST सहित) है और इसकी न्यूनतम सदस्यता अवधि 6 महीने है। शुरुआती 6 महीनों के बाद योजना 30-दिन के चक्र पर जारी रहती है, जिसमें हर 30 दिनों में INR 150 रुपये काटे जाते हैं। वार्षिक योजना का शुल्क INR 1,650 रुपये (GST सहित) है और यह 360 दिनों के लिए फायदेमंद है।

FAQs

इन्फिनिटी सेविंग अकाउंट क्या है?

एक्सिस बैंक ने शून्य घरेलू लेनदेन शुल्क-आधारित खाता ‘इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च किया है।

इन्फिनिटी सेविंग अकाउंट कब लाॅन्च किया गया?

इन्फिनिटी सेविंग अकाउंट 29 अगस्त 2023 को लाॅन्च किया गया।

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट किसने लाॅन्च किया?

इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट को एक्सिस बैंक ने लाॅन्च किया है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*