15 अगस्त का दिन हमारे देश की स्वतंत्रता का दिन है, जो हमें यह याद दिलाता है कि कैसे साहस, बलिदान, और एकता ने हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त किया। यह दिन सिर्फ स्वतंत्रता का प्रतीक ही नहीं, बल्कि हमारे उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि भी है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि हम आज़ादी की सांस ले सकें। इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए कुछ शानदार पोस्टर्स (Independence Day Poster in Hindi) दिए गए हैं। इन पोस्टर्स को तिरंगे के रंगों की चमक, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और हमारे देश की खूबसूरती से दर्शाया गया है।
This Blog Includes:
Independence Day Poster in Hindi With Slogans : स्वतंत्रता दिवस पर आधारित पोस्टर्स और नारे
आज़ादी के लिए कुछ प्रसिद्ध नारों ने भारत के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया और लोगों को आज़ाद भारत का सपना दिखाया, जिन्हें कुछ पोस्टर्स और नारों के माध्यम से (Independence Day Poster in Hindi With Slogans) यहाँ दर्शाया गया है :
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”
“साइमन कमीशन वापस जाओ”
“देश की पूजा ही राम की पूजा है”
“पूर्ण स्वराज”
“देश बचाओ-देश बनाओ”
“भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो”
Independence Day Poster in Hindi for Students : स्टूडेंट्स के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर्स
स्टूडेंट्स के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर्स (Independence Day Poster in Hindi for Students) यहाँ दिए गए हैं :
“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा”
“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है”
“करो या मरो”
“इंकलाब ज़िंदाबाद”
Independence Day Poster in Hindi for School : स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में खास सजावट के लिए पोस्टर्स
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में खास सजावट के लिए पोस्टर्स (Independence Day Poster in Hindi for School) यहाँ दिए गए हैं :
सम्बंधित आर्टिकल्स
FAQs
1947 में भारत देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। इसी दिन का जश्न मनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस को भारत की नई शुरुआत या नए युग के रूप में देखा जाता है।
स्वतंत्रता दिवस को इंग्लिश में Independence Day कहते हैं।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है।
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Independence Day Poster in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।