इन दिनों IIT कैम्पसों में प्लेमेंट का समय है। IIT के स्टूडेंट्स पर लाखों के पैकेज की बारिश हो रही है। इसी क्रम में भारत के सभी IITs में प्लेसमेंट का आंकड़ा इस समय 500 को पार कर चुका है। देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां IIT के स्टूडेंट्स को लाखों और करोड़ों के पैकेज ऑफर कर रही हैं।
छात्रों को बड़े स्टाइपंड वाली इन्टर्नशिप्स भी हुईं ऑफर
IIIT के स्टूडेंट्स को इस बार सिर्फ लाखों करोड़ों के जॉब ऑफर्स ही नहीं मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें कंपनियों की तरफ से काफी अच्छे इंटर्नशिप के ऑफर्स भी मिल रहे हैं। बता दें कि IIT के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप में ही एवरेज कॉलेज के पैकेज से भी ज्यादा का स्टाइपंड मिल रहा है। IIT के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप में ही देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां लगभग INR 9 लाख का सालाना स्टाइपंड ऑफर कर ही हैं। इस वर्ष के प्लेसमेंट प्रोग्राम में कुल 240 स्टूडेंट्स को देश विदेश की कंपनियों की ओर से इंटर्नशिप ऑफर की जा चुकी है।
इतना रहा हाइएस्ट पैकेज
IIT के विभिन्न कैंपसों में चल रहे इस वर्ष के कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम में देश विदेश की विभिन्न कंपनियों के द्वारा लाखों के आकर्षक पैकेज ऑफर किए गए हैं। बता दें कि IIT के स्टूडेंट्स को इस साल हुए कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम में ऑफर एवरेज पैकेज INR 21.55 लाख सालाना रहा जबकि हाइएस्ट पैकेज की बात की जाए तो यह INR 51.32 लाख सालाना रहा। इसके अलावा IIT के विभिन्न परिसरों में प्लेसमेंट की प्रक्रिया अभी चल रही है और इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में देश विदेश की कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
ये कंपनियां रहीं टॉप रिक्रूटर्स
IIT में इस वर्ष प्लेसमेंट प्रोग्राम में अब तक ऑफर किए गए पैकेज के आधार पर इन कंपनियों को टॉप रिक्रूटर्स माना जा सकता है-
- Atlassian
- media.net
- Spraying
- ZS Associates
- Tiger Analytics
- Brain Internship
- Accenture
- Santori School
- Niterra
- Money Forward
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।