IELTS Exam Date 2024: 6 जुलाई से शुरू हुए एग्जाम, अब 20 और 27 जुलाई में होंगे

1 minute read
IELTS Exam Date 2024

IELTS की फुलफॉर्म इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम होती है। IELTS Exam Date 2024 अभी जारी हैं। यह एग्जाम इस महीने यानि जुलाई में 6 जुलाई को शुरू हुए हैं, इसका दूसरा एग्जाम आज यानि 11 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। अब इसके बाद यह एग्जाम 20 और 27 जुलाई में होंगे। यह एग्जाम दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं अगर कुछ कैंडिडेट्स किसी हालात में इस एग्जाम नहीं दे सकते हैं उनके लिए कैंसिलेशन का भी विकल्प है।

IELTS Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

महीनाIELTS Exam Date 2024टेस्ट टाइपफीस (INR)
जुलाई 2024शनिवार 6 जुलाईअकादमिक एंड जनरल ट्रेनिंग17,000
गुरुवार 11 जुलाईअकादमिक17,000
शनिवार 20 जुलाईअकादमिक17,000
शनिवार 27 जुलाईअकादमिक एंड जनरल ट्रेनिंग17,000

यह भी पढ़ें: ICAI September 2024 Exam Date: लेट फीस के साथ 23 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 12 से 23 सितंबर तक होंगे एग्जाम

IELTS एग्जाम टाइम

IELTS एग्जाम टाइम इस प्रकार है:

एग्जाम डेटएग्जाम टाइम
6 जुलाईदोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
11 जुलाईदोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
20 जुलाईदोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
27 जुलाईदोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक

IELTS का एग्जाम पैटर्न

IELTS का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

IELTS अकादमिक

सेक्शंसटोटल क्वेश्चनटोटल क्वेश्चन
Listening4030 min
Reading4060 min
Writing260 min
Speaking3 (कन्वर्सेशन)11-14 min

IELTS जनरल

सेक्शंसटोटल क्वेश्चनटोटल क्वेश्चन
Listening4030 min
Reading4060 min
Writing260 min
Speaking3 (कन्वर्सेशन)11-14 min

यह भी पढ़ें: NABARD Exam Date 2024: जुलाई में शुरू होगी ग्रेड A के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

IELTS कैंसिलेशन फीस

यदि किसी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के चलते छात्र IELTS एग्जाम देने में असमर्थ रहता है तो उसकी IELTS रजिस्ट्रेशन की फीस वापस हो सकती है, अधिक जानकारी नीचे दी गई है-

  • यदि आप टेस्टिंग डेट से पांच सप्ताह से अधिक समय पहले अपनी IELTS एप्लिकेशन कैंसिल करते हैं, तो आपको 25% एडमिनिस्ट्रेटिव फीस घटाकर रिफंड दिया जाएगा।
  • यदि आप टेस्टिंग डेट से पांच सप्ताह से कम समय पहले IELTS परीक्षा कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
  • यदि आप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसे भी कैंसिलेशन माना जाता है।

यह भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Exam Date: 2 फ़रवरी को होगा एग्जाम, सितंबर 2024 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

उम्मीद है कि IELTS Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*