Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 February): स्कूल असेंबली के लिए 12 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 February)

Latest News in Hindi 12 February 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 February) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (12 February)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 February) इस प्रकार हैंः-

  • हर वर्ष 12 फरवरी को दुनियाभर में “डार्विन दिवस” (Darwin Day 2025) मनाया जाता है। 
  • मालदीव के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मालदीव की पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने किया। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत 10वें स्थान से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 
  • उत्तर रेलवे प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कई विशेष रेलगाड़ियां चला रहा हैं।
  • अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ ‘एयरो इंडिया 2025’ में व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम का अनावरण किया है।
  • केंद्र सरकार के अनुसार ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत अब तक देश में सात लाख 72 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई जा चुकी हैं।
  • भारत मछली उत्पादन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
  • तमिलनाडु के मुरुगन मंदिरों में थाईपूसम (Thaipusam 2025) त्योहार पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया है। 
  • पंजाब पुलिस ने हाल ही में अमरीका से निर्वासित हुए भारतीयों की शिकायत पर आठ ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना ‘नेफेड’ (NAFED) के माध्यम से सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं:-

  • आज पूरे देश में संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। वे 14वीं सदी के महान संत थे।
  • श्री रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास जी महाराज (Acharya Satyendra Das) का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुतेरश ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-AI के लोकतंत्रीकरण का आह्वान किया है।
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) के शीतकालीन संस्करण में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 
  • संसदीय समिति ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की तरह धान के अवशेषों के लिए भी न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की सिफारिश की है।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में IIAS-DARPG इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 का औपचारिक उद्घाटन किया है।
  • 14वें भारत-फ्रांस मुख्‍यकार्यकारी अधिकारियों की बैठक में विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने डिजिटल युग में विश्‍वास और पारदर्शिता के महत्‍व पर बल दिया है।
  • प्रयागराज के महाकुंभ में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान (Maghi Purnima Snan) से पहले लगभग एक करोड़ 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई हैं।
  • विश्‍व दृश्‍य श्रव्‍य और मनोरंजन सम्‍मेलन-WAVES 2025 में रील मेकिंग चैलेंज के लिए 5 फरवरी तक पूरे भारत और 20 देशों से 3,370 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की हैं।

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का उद्घाटन करेंगे। 
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, उर्दू और संस्कृत सहित छह नई भाषाओं में अनुवाद सेवाओं के विस्तार की घोषणा की हैं।
  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पेरिस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन-नोएल बैरोट से मुलाकात की है।
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन के अनुसार परमाणु ऊर्जा देश में ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कॉनकास्ट स्टील एंड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, कॉनकास्ट ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की 210.07 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 01:30 बजे शुरू होगा। 
  • मुंबई में इंडियन सुपर लीग-ISL फुटबॉल टूर्नामेंट में 12 फरवरी को मुंबई सिटी एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 
  • दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के मुकुंद शशिकुमार (Mukund Sasikumar) दूसरे दौर में पहुंच गए है। अब अगले दौर में 12 फरवरी को उनका सामना बेल्जियम के माइकल गिरट्स से होगा।
  • उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में चोट के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

12 फरवरी के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः-

  • सन 1818 में चिली ने स्पेन से आजादी की औपचारिक घोषणा की।
  • सन 1824 में 12 फरवरी के दिन ही आर्य समाज के प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी संन्यासी महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ था।
  • सन 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को इलाहाबाद में गंगा नदी सहित विभिन्न पवित्र स्थलों पर विसर्जित किया गया था।
  • सन 1925 में आज ही के दिन कम्युनिस्ट पार्टी पर उत्तरी यूरोप के बाल्टिक देश इस्टोनिया ने प्रतिबंध लगाया था।
  • सन 1975 में भारत को चेचक से मुक्त देश घोषित किया गया था।
  • सन 1972 में आज ही के दिन भारतीय-अमरीकी अभिनेता अजय नायडू (Ajay Naidu) का जन्म हुआ था।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 11 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 February) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*