अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए पहली पसंद बने भारतीय स्टूडेंट्स, चीनी स्टूडेंट्स को छोड़ा पीछे

1 minute read
International physics olampiad me bhartiya students ne jeeta 3 gold aur 2 silver

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सचेंज द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों की पहली पसंद अब भारतीय स्टूडेंट्स बन गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा भारतीय स्टूडेंट्स को अपने यहाँ प्रवेश देने में प्राथमिकता दी जा रही है।

पहले अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए आने वाले विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या चीनी छात्रों की होती थी, लेकिन अब पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों में भारतीय पहले स्थान पर हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट दोनों प्रोग्राम्स के लिए लगातार बढ़ रही भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या 

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सचेंज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट दोनों ही प्रोग्राम्स में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ ने 2023 में 77% भारतीय स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जबकि 57% भारतीय स्टूडेंट्स ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में लिए अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में दाखिला लिया।

IIT mandi ne 5 new UG courses start kiye hain

चीनी स्टूडेंट्स को छोड़ा पीछे 

भारतीय स्टूडेंट्स ने अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश लेने के मामले में चीनी स्टूडेंट्स को भी पीछे छोड़ दिया है। 27 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 के बीच यूएस हायर एजुकेशनल इन्टीट्यूट्स के द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन लेने के मामले में चीनी स्टूडेंट्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

2023 में 19% तक बढ़ी भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या 

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सचेंज द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2021-2022 में अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में सबसे बड़ी संख्या चीनी स्टूडेंट्स की थी, लेकिन अब भारतीय स्टूडेंट्स ने चीनी स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2023 में अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन लेने के मामले में 19% की ग्रोथ के साथ भारतीय स्टूडेंट्स अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की सूची में पहले पायदान पर पहुँच गए हैं। पहले एडमिशन के लिए अमेरिकन यूनिवर्सिटीज़ का मुख्य टारगेट चीनी स्टूडेंट्स हुआ करते थे लेकिन अब उनका फोकस भारतीय स्टूडेंट्स की तरफ हो गया है।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*