कैसे करें ग्लासगो में पढ़ाई?

1 minute read

1451 में बनी ग्लासगो विश्वविद्यालय दुनिया की चौथी सबसे पुरानीूनिवर्सिटी है। ग्लासगो, यूके की रिसर्च यूनिवर्सिटीज के रसेल समूह का हिस्सा है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैकि Glasgow me Kaise Padhe? तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए। इससे students को स्टडी इन ग्लासगो से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। 

ग्लासगो में पढ़ाई क्यों करें?

चलिए जानते है दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में से एक ग्लासगो यूनिवर्सिटीज को ही क्यों चुनें-

  • बेहतरीन शिक्षा:- पढ़ने के लिए ग्लासगो की यूनिवर्सिटी क्वालिटी शिक्षा और बेहतरीन शिक्षा पर जोर देती है। जिससे आपकी नॉलेज और अनुभव में वृद्धि होती है। 
  • फ्रेंडली वातावरण:- ग्लासगो को यूके का दूसरा सबसे फ्रेंडली शहर है। 
  • म्यूज़ियम और लाइब्रेरीज़:- स्कॉटलैंड का सबसे पुराना म्यूज़ियम, ग्लासगो यूनिवर्सिटी हन्टेरियन और यूरोप की सबसे बड़ी लाइब्रेरी मिचेल लाइब्रेरी, ग्लासगो में स्थित है। 
  • ट्रांसपोर्टेशन:- ट्रांसपोर्टेशन आसानी से सुलभ और सस्ती है। शहर में लगभग 3 एयरपोर्ट और अंडरग्राउंड मेट्रो है जो यात्रा को आसान बनाती है।

टॉप कोर्सेज

ग्लासगो में पढ़ने के लिए कुछ लोकप्रिय टॉप कोर्सेज और उनकी लागत नीचे दी गई है :

टॉप कोर्सऔसत सालाना लागत (INR)
Masters in Slavery, Forced Migration & Reparative Justice14.3 लाख
Masters in Security, Intelligence & Strategic Studies15.2 लाख
Scottish History MSc 20 लाख
Sociology MSc20 लाख
MSc Financial Economics22.7 लाख
Sports Nutrition PGCert7.9 लाख
Textile Conservation Mphil 22.8 लाख
Aerospace Science PhD/MPhil/MSc (Research)23.8 लाख
Urban Research MRes20 लाख
Ageing, Health & Welfare PhD/MSc/MPhil (Research)23.8 लाख

अन्य कोर्सेज लिस्ट

  • BSc Accounting
  • BSc Astronomy
  • BSc Biochemistry
  • BEng Aeronautical Engineering
  • BSc Chemistry
  • BSc Computer Science
  • MSc Sociology
  • MSc Economics
  • MSc Biotechnology
  • MSc Banking and Finance

AI Course Finder की मदद से आप अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज

ग्लासगो में पढ़ाई करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं :-

यूनिवर्सिटीजQS रैंकिंग 2022
ग्लासगो विश्वविद्यालय73
स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय302
ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय1001-1200
स्टर्लिंग विश्वविद्यालय (INTO)
स्कॉटलैंड रॉयल संगीतविद्यालय
ग्लासगो आर्ट स्कूल
ग्लासगो स्कूल फॉर बिज़नेस एंड सोसाइटी
लॉ स्कूल, ग्लासगो विश्वविद्यालय

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

ग्लासगो में पढ़ने के लिए योग्यता

ग्लासगो में पढ़ने के लिए योग्यता जाननी जरुरी है। इसलिए आवश्यक योग्यता यहां दी गई है:

  • कम से कम 12 साल की औपचारिक स्कूली शिक्षा 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आधिकारिक मार्कशीट
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE
  • एक अच्छा IELTS/TOEFL स्कोर अंग्रेजी भाषा  के ज्ञान के प्रमाण के रूप में होना आवश्यक है। 

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Glasgow me kaise padhe जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि वहां पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है, जो इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें।
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी दस्तावेजों को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

मास्टर्स के लिए यूके में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन-इन करें और डिटेल्स भरें।
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें।
  • अकादमिक क्वॉलिफिकेशन्स भरें।
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

यदि आपको आसान आवेदन प्रक्रिया जानना है तो आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स से इस पर 1800572000 पर कॉल करके गाइडेंस पा सकते हैं।

ग्लासगो में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Glasgow me kaise padhe के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

छात्रवृत्तियां

ग्लासगो में कम लागत में पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित छात्रवृत्तियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं-

  • University of Glasgow International Leadership Scholarship
  • RUK Access Bursary
  • RUK Excellence Scholarship

टॉप रिक्रूटर्स

ग्लासगो में 5 मुख्य हायरिंग कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • Morgan Stanley
  • Jacobs
  • MITIE
  • AECOM
  • Anderson Knight

करियर व सैलरी

ग्लासगो में पढ़ाई के बाद कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, जैसे:

डेसिग्नेशनऔसत सालाना सैलरी (INR)
लेक्चरर1-1.5 करोड़
ट्यूटर90-95 लाख
UX डिज़ाइनर60-61 लाख
सोल्यूशंस एक्सपर्ट60-61 लाख
प्रोडक्ट मैनेजर60-61 लाख
आर्किटेक्ट58-60 लाख
सेल्स डायरेक्टर58-60 लाख
जावा डेवलपर58-60 लाख

FAQs

मेरे पास केवल एक डिप्लोमा है, क्या मैं अब भी आवेदन कर सकता हूँ?

सामान्यत: डिप्लोमा वाले छात्र एडमिशन के लिए योग्य नहीं है। लेकिन यदि आपके पास सम्बंधित विषय में कार्य अनुभव और प्रोफेशनल डिप्लोमा है तो आप एक्सेप्शन बन जाते है, और आप एडमिशन की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं।   

मैंने अपनी पहली डिग्री पूरी नहीं की है, क्या मैं अब भी आवेदन कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप आवेदन कर सकते हैं लेकिन जब तक आपका फाइनल रिजल्ट यूनिवर्सिटी के पास नहीं आएगा तब तक आपको यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर प्राप्त नहीं होगा।   

क्या मुझे आपको अपना ओरिजिनल रेफेरेंस भेजने की आवश्यकता है?

नहीं, हेडेड पेपर पर आपके रेफेरेंस की स्पष्ट स्कैन्ड कॉपी स्वीकार्य है।

उम्मीद है, Glasgow me Kaise Padhe इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग से मिल गई होगी। अगर आप ग्लासगो में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*