GK Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रश्न उत्तर

2 minute read
GK Quiz in Hindi

GK Quiz in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न कक्षाओं में अक्सर सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपके ज्ञान को रोचक और प्रभावी तरीके से बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज क्विज लेकर आए हैं। GK Quiz in Hindi एक ऐसा व्यापक विषय है, यहाँ हमने सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर नीचे साझा किए हैं। इस ब्लॉग में GK Quiz in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यदि आप नवीनतम जीके क्विज प्रश्न पढ़ना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

जनरल नॉलेज क्या होती है?

जनरल नॉलेज वह महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जो नए और पुराने घटनाक्रमों पर आधारित होती है और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हो सकती है। यह किसी भी विषय से जुड़ी हो सकती है, जैसे इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, खेल और करेंट अफेयर्स। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान का अच्छा स्तर होना आवश्यक है। जनरल नॉलेज के प्रश्नों को हल करके न केवल आपकी समझ बेहतर होगी, बल्कि यह आपकी आगामी परीक्षाओं में भी मदद करेगा। तो चलिए, जनरल नॉलेज क्विज के इस रोमांचक सफर की शुरुआत करते हैं।

जनरल नॉलेज प्रश्न 2025

यहाँ 2025 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं:

1. 2025 में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) राम नाथ कोविंद
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) एम. वेंकैया नायडू
(D) नरेंद्र मोदी
उत्तर: (B) द्रौपदी मुर्मू

2. 2025 में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राहुल गांधी
(C) अमित शाह
(D) अरविंद केजरीवाल
उत्तर: (A) नरेंद्र मोदी

3. भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर: (B) राजस्थान

4. भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौन सा है?
(A) स्पेन
(B) मेक्सिको
(C) निकारागुआ
(D) अर्जेंटीना
उत्तर: (C) निकारागुआ

5. 2025 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इटली
(D) जापान
उत्तर: (B) दक्षिण अफ्रीका

6. 2025 में सबसे ज्यादा GDP वाला भारतीय राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
उत्तर: (A) महाराष्ट्र

7. कलिंग का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
(A) 540 ईसा पूर्व
(B) 320 ईस्वी
(C) 440 ईसा पूर्व
(D) 261 ईसा पूर्व
उत्तर: (D) 261 ईसा पूर्व

8. रूसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(A) 1918
(B) 1819
(C) 1917
(D) 1913
उत्तर: (C) 1917

9. पृथ्वी का आकार गोलाकार होता है। इसे एक रेखा द्वारा दो भागों में विभाजित किया जा सकता है; उस रेखा का नाम बताइए।
(A) डिवाइडर
(B) विभाज्य रेखा
(C) अक्षांश
(D) भूमध्य रेखा
उत्तर: (D) भूमध्य रेखा

10. पुरस्कार विजेता फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” निम्नलिखित में से किस निर्देशक द्वारा निर्देशित की गई है?
(A) डैनी बॉयल
(B) राम गोपाल वर्मा
(C) एस.एस. राजामौली
(D) वी. रज़वान
उत्तर: (A) डैनी बॉयल

11. वर्ष 2000 के गांधी शांति पुरस्कार से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति को किसके साथ सम्मानित किया गया था?
(A) स्टेट ज्वेलरी ऑफ इंडिया
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका
(C) स्टेट बैंक ऑफ बांग्लादेश
(D) ग्रामीण बैंक ऑफ बांग्लादेश
उत्तर: (D) ग्रामीण बैंक ऑफ बांग्लादेश

12. फिल्म “रॉकस्टार” में अनोखे परिधान डिजाइन किए गए थे, इन्हें किसने डिज़ाइन किया था?
(A) जेनी बीवन
(B) अकी निरुला
(C) एडिथ हेड
(D) मनीष मल्होत्रा
उत्तर: (B) अकी निरुला

13. नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी की ब्रांड एंबेसडर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। सही नाम चुनें।
(A) मनीषा कोइराला
(B) करीना कपूर
(C) कैटरीना कैफ
(D) आलिया भट्ट
उत्तर: (C) कैटरीना कैफ

14. भारत के पहले साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे?
(A) सी.वी. रमन
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा
(D) हरगोविंद खुराना
उत्तर: (B) रवींद्रनाथ टैगोर

15. भारत में लोकप्रिय अधिनियम “MGNREGA” का पूरा नाम क्या है?
(A) महात्मा गांधी नोमिनल रेफरल एंटिटी गारंटी अधिनियम
(B) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(C) मुख्य गेटवे ऑफ नेशनल रीजनल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम
(D) महात्मा गांधी राष्ट्रीय क्षेत्रीय रोजगार अधिनियम
उत्तर: (B) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

16. सुएज़ नहर किस युग और वर्ष में खोली गई थी?
(A) 1860 ईसा पूर्व
(B) 1896 ईस्वी
(C) 1896 ईसा पूर्व
(D) 1869 ईस्वी
उत्तर: (D) 1869 ईस्वी

17. कोलंबस की पहली समुद्री यात्रा, जिसमें उन्होंने नई दुनिया की खोज की और अमेरिका पहुंचे, किस वर्ष हुई थी?
(A) 1491 ईस्वी
(B) 1492 ईसा पूर्व
(C) 1491 ईसा पूर्व
(D) 1492 ईस्वी
उत्तर: (D) 1492 ईस्वी

18. 14 मार्च 2012 को प्रकाश सिंह बादल को किस पद पर नियुक्त किया गया था?
(A) हरियाणा के मुख्यमंत्री
(B) पंजाब के मुख्यमंत्री
(C) दिल्ली के मुख्यमंत्री
(D) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
उत्तर: (B) पंजाब के मुख्यमंत्री

19. ग्रामीण परिदृश्य ‘हे वेन’ किसके द्वारा चित्रित किया गया था?
(A) जॉन एरिक
(B) डेनमार्क
(C) लियोनार्डो दा विंची
(D) जॉन कॉन्स्टेबल
उत्तर: (D) जॉन कॉन्स्टेबल

20. भारत का सिक्किम राज्य निम्नलिखित में से किस राज्य से जुड़ा हुआ है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) भूटान
उत्तर: (A) पश्चिम बंगाल

GK क्विज़ क्वेश्चंस

GK Quiz in Hindi क्वेश्चंस यहाँ दिए गए हैं जिससे आपको जीके को आसानी से याद किया जा सकता है। GK Quiz in Hindi निम्न प्रकार से है:

1.भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या

उत्तर- (C) भरत चक्रवर्ती

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

उत्तर-(A) मुंबई

3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

उत्तर- (C) राजस्थान

4. भारत में कुल कितने राज्य है ?

(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15

उत्तर- (A) 28

5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा

उत्तर (D) गंगा

6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

उत्तर (A) ब्रह्मपुत्र

7. भारत की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है ?

(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

उत्तर (B) कुतुब मीनार

8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध

उत्तर (C) हीराकुण्ड बाँध

9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?

(A) चेनानी– नैशारी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

उत्तर (A) चेनानी– नैशारी सुरंग

10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?

(A) हरमंदिर साहिब
(B) हाम्पी
(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
(D) गोमतेश्वर

उत्तर (C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925

उत्तर (C) 1916

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

उत्तर (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?

(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) बैंगलुरू

उत्तर (C) मुम्बई

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कमलजीत संधू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

उत्तर (A) कमलजीत संधू

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सुचेता कृपलानी

उत्तर (C) बछेन्द्री पाल

16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा

उत्तर (B) किरन बेदी

17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

उत्तर (A) सरोजिनी नायडू

18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

उत्तर (C) एम. फातिमा बीवी

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिट्टन

उत्तर (B) लार्ड माउंट बेटन

20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

उत्तर (A) जवाहरलाल नेहरू

21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य

उत्तर (B) 15 अगस्त 1947

22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?

(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

उत्तर (C) इंदिरा गांधी

23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?

(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

उत्तर (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

उत्तर (A) हरगोबिंद खुराना

25. चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?

(A) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
(B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
(C) डॉ हरगोविन्द खुराना
(D) अमर्त्य सेन

उत्तर (C) डॉ हरगोविन्द खुराना

रोमांचक जनरल नोलेज क्वेश्चंस

Interesting GK Quiz in Hindi क्वेश्चंस यहाँ दिए गए हैं जिससे आपको जीके को आसानी से याद किया जा सकता है। Interesting GK Quiz in Hindi निम्न प्रकार से है:

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय

उत्तर (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

2. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?

(A) राकेश शर्मा
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य

उत्तर (A) राकेश शर्मा

3. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?

(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु
(D) डॉ. अमृता पटेल

उत्तर (C) रीना कौशल धर्मशक्तु

4. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा

उत्तर (A) राजा हरिश्चन्द्र

5. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?

(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913

उत्तर (D) 1913

6. भारत का अंग्रेजी नाम ‘इण्डिया’ (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?

(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से
(D) अन्य

उत्तर (C) सिंधु शब्द से

7. भारतखण्ड भारत का क्या है ?

(A) दूसरा नाम
(B) राष्ट्र
(C) सभ्यता
(D) अन्य

उत्तर (A) दूसरा नाम

8. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?

(A) आर्थिक प्रगति
(B) रीढ़
(C) आर्थिक सुधार
(D) अन्य

उत्तर (B) रीढ़

9. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) गोआ

उत्तर (C) सिक्किम

10. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

उत्तर (B) किशन कन्हैया

11. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?

(A) सत्यजीत राय
(B) भानु अथैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

उत्तर (A) सत्यजीत राय

12. भारत के प्रथम वायसराय ?

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस

उत्तर (B) लॉर्ड केनिंग

13. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?

(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) प्रिया हिमोरानी

उत्तर (C) राजकुमारी अमृत कौर

14. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी

उत्तर (D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी

15. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?

(A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
(B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

उत्तर (A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल

16. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?

(A) जी. वी. मावलंकर
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य

उत्तर (A) जी. वी. मावलंकर

17. शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय ?

(A) व्लादिमीर क्रैमनिक
(B) मीर सुल्तान खान ने
(C) विश्वनाथन आनंद
D) दिव्येंदु बरुआ

उत्तर (C) विश्वनाथन आनंद

18. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?

(A) हरि भूमि
(B) द न्यूज टुडे
(C) रभात खबर
(D) अन्य

उत्तर (B) द न्यूज टुडे

19. दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?

(A) मिथाली राज
(B) अंजुम चोपड़ा
(C) अमिता शर्मा
(D) पूनम यादव

उत्तर (A) मिथाली राज

20. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?

(A) 23 जनवरी 2003 को
(B) 13 जनवरी 2001 को
(C) 3 जनवरी 2001 को
(D) 9 जनवरी 2002 को

उत्तर C) 3 जनवरी 2001 को

21. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?

(A) डॉ नागेन्द्र सिंह
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) जगदीश चंद्र बसु
(D) आर. के. नारायण

उत्तर (A) डॉ नागेन्द्र सिंह

22. भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला है ?

(A) प्रतिभा राय
(B) के. जे. उदेशी
(C) मधुर जाफरी
(D) अन्य

उत्तर (B) के. जे. उदेशी

23. प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष ?

(A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) मीरा कुमार
(D) विमला देवी

उत्तर (C) मीरा कुमारी 

24. भारत का सबसे पहला गृह मंत्री कौन थे ?

(A) विष्‍णु देव साई
(B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) अन्य

उत्तर (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

25. भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय?

(A) सी वी रमन
(B) जे जे थॉमसन
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) मदर टेरेसा

उत्तर (A) सी वी रमन

जनरल नोलेज के लिए बेहतरीन टिप्स 

टिप्स जिन्हें यदि आपने फॉलो किया तो आप हर जीके क्विज़ प्रश्न का उत्तर तुरंत दे देंगें :

  • माइंड पैलेस तकनीक अपनाएं – पढ़ी हुई जानकारी को रोजमर्रा की चीजों से जोड़ें, इससे याद रखना आसान होगा।
  • समझकर पढ़ाएं – शीशे के सामने या किसी को समझाकर पढ़ने से विषय अच्छे से याद रहेगा।
  • समाचार पत्र पढ़ें – अखबार या ऑनलाइन न्यूज से करंट अफेयर्स की जानकारी लें।
  • रेडियो सुनें – यात्रा या काम के दौरान GK रेडियो शो सुनें, यह मल्टीटास्किंग में मदद करेगा।
  • यूट्यूब का उपयोग करें – GK से जुड़े चैनल्स देखें, जिससे रोचक तरीके से नई जानकारियां मिलें।
  • GK ऐप्स इस्तेमाल करें – मोबाइल ऐप्स से क्विज हल करें और अपडेट रहें।
  • बुक्स पढ़ें – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध सामान्य ज्ञान किताबें पढ़ें।

FAQs

जीके क्वेश्चंस का आंसर देने के लिए आवश्यक टिप्स क्या है?

GK Quiz in Hindi में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक टिप्स हैं:
समाचार पत्रों और मीडिया चैनल्स पर आवश्यक ध्यान रखें।
रेडियो में सुनकर भी आप अपना सामान्य ज्ञान का स्तर बढ़ा सकते हैं।
सोशल मीडिया भी आजकल जनरल नॉलेज को बढ़ाने का अच्छा साधन है जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि। 
जनरल नॉलेज से जुड़े एप्स डाउनलोड करके भी आप जीके पढ़ सकते हैं। 
जीके बुक्स सबसे पुराना और सबसे अधिक लोकप्रिय माध्यम है जीके पढ़ने का। 

क्या जीके पढ़ने से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं?

हां, GK Quiz in Hindi में खासकर करेंट अफेयर्स पर ध्यान देकर आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं। 

भारतीय संविधान पहली बार कब संशोधित किया गया था?

भारतीय संविधान पहली बार 1951 में संशोधित किया गया था।

जीके के क्वेश्चंस किन किन प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं?

GK quiz in hindi के माध्यम से लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं उनमें से कुछ प्रमुख परीक्षाएं निम्न प्रकार से है SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, group D, NTPC आदि। 

GK और GS क्या हैं?

GK सामान्यतः सामान्य ज्ञान को दर्शाता है, जबकि GS एक ऐसा विषय है जो सम्पूर्ण ज्ञान क्षेत्र को शामिल करता है। GK में हम विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति, भूगोल, कला, संगणक, कॉम्प्यूटर, खेल, साहित्य, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

परीक्षा में GK प्रश्न क्यों पूछे जाते हैं?

परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न इसलिए पूछे जाते हैं क्योंकि यह छात्रों की बौद्धिक क्षमता, तर्कशक्ति और जागरूकता को परखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।

GK कितने प्रकार की होती है?

एक अध्ययन के अनुसार 18 विभिन्न क्षेत्र सामान्य ज्ञान की परिभाषा को पूर्ण करने के लिए आवश्यक हैं, इनमेंविज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, पाकशास्त्र, चिकित्सा, खोज और अन्वेषण, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत शामिल हैं।

उम्मीद है यह ब्लॉग पढ़ने के बाद आपको GK Quiz in Hindi के बारे में पता चला होगा। GK से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

14 comments
    1. आकाश जी कमेंट करने के लिए धन्यवाद, जीके प्रश्नों के लिए आप हमारे GK कैटेगरी (https://leverageedu.com/blog/hi/category/gk/) के ब्लॉग पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको कई महत्वपूर्ण सवाल और जानकारियाँ मिलेंगी। अगर किसी विशेष विषय के प्रश्न चाहिए, तो आप पूछ सकते हैं कि उन्हें किस टॉपिक के सवाल चाहिए, ताकि सही ब्लॉग का लिंक दिया जा सके।

    1. परवेज़ जी आपका बहुत धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

    1. धन्यवाद आर्यन, हमें खुशी है कि आपको यह पसंद आया। अगर आप इस विषय में और जानकारी चाहते हैं या कोई सवाल हो, तो कृपया हमें बताएं। हम आपकी मदद करने के लिए यहाँ हैं।

  1. बहुत ही अच्छा सवाल जवाब का साइट, मज़ा आ गया।👍🌹🌹🌹

    1. कामिनी जी, आपका आभार। ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. देवा जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. कामिनी जी, आपका आभार। ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. देवा जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।