Friendship Poems: अपने दोस्तों के साथ साझा करें ये शानदार कविताएं

1 minute read
Friendship Poems in Hindi

दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते पर जितना लिखा जाए उतना ही कम है, दोस्ती इंसान को भगवान से मिला एक ऐसा तोहफा है जो बेशकीमती (अनमोल) है। दोस्तों की दोस्ती जिस इंसान को नसीब होती है, उससे ज्यादा इस जग में कोई खुशकिश्मत नहीं है। इस फ्रेंडशिप डे के अवसर पर आप अपने दोस्तों को कुछ शानदार कविताएं डेडिकेट कर सकते हैं, सही मायनों में कविताओं से बेहतर शायद ही कोई दूसरा तरीका हो, जिससे आप अपने दोस्तों को स्पेशल फील करा सकें। कविताओं के माध्यम से आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ हर लम्हें को खुल कर जी सकते हैं। यहाँ हम आपको Friendship Poems in Hindi बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

दोस्ती पर कविताएं – Friendship Poems in Hindi

Friendship Poems in Hindi में आपको ऐसी कविताएं पढ़ने को मिलेंगी, जो आपको दोस्ती जैसे पवित्र रिश्तें की एहमियत के बारे में बताएगी। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर आप नीचे दी गई Friendship Poems in Hindi को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं-

मेरे अतरंगी यार

मेरी मायूसी का गिरेबां पकड़कर
वो साथ चलता है खुशियों को जकड़कर
उसकी आँखों देखे सपने सारे,
ज़िंदा हैं मेरी धड़कनों में धड़क कर

ढंग की थाप पर थिरकता मेरा बेढंगी यार
मेरे वजूद का आधार है, मेरा अतरंगी यार

तेरे बिना मेरी कोई पहचान नहीं हो सकती
राहें मेरी तेरे क़दमों से अनजान नहीं हो सकती
तेरे साहस ने सदा संभला मुझे
मंज़िल से भटकने से बचाया मुझे

मेरी आंखों का सितारा है मेरा अतरंगी यार
सुकून के सफ़र में सच्चा है मेरा मलंगी यार…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

तेरी-मेरी यारी

poem on friendship in hindi के माध्यम से आपको स्वलिखित कविता तेरी-मेरी यारी पढ़ने का अवसर मिलेगा। यह कविता यारी को वास्तविकता में परिभाषित करती है। तेरी मेरी यारी कुछ इस प्रकार है;

तेरी-मेरी यारी जैसे सावन की पहली बारिश
तेरी-मेरी यारी जैसे जीवन की कोई ख्वाहिश
तेरी-मेरी यारी जैसे हवाओं का मंद-मंद चलना
तेरी-मेरी यारी जैसे फ़िज़ाओं का महकना
तेरी-मेरी यारी मतलब बेमतलब सा हो जाना
ज़िंदगी के सफ़र कुछ खोना-कुछ पा जाना
तेरी-मेरी यारी जैसे सपनों का पूरा होना
तेरी-मेरी यारी जैसे सुकून भरी नींदें सोना
तेरी-मेरी यारी जैसे आहट हो वक़्त संभलने की
तेरी-मेरी यारी जैसे आशाओं से सवरने की
तेरी-मेरी यारी से लोगों को जीना आए
तेरी-मेरी यारी पर दुनिया सारी कसमें खाए
तेरी-मेरी यारी जैसे कलियों पर फूलों का खिलना
तेरी-मेरी यारी जैसे खुशियों के आँगन में मिलना…”

मयंक विश्नोई 

बेस्ट फ्रेंड्स के लिए कविताएं – Poem for Best Friend in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Poem for Best Friend in Hindi भी पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें अपने पक्के दोस्तों के साथ साझा करने से आप अपनी दोस्ती को एक नए आयाम तक ले जा सकते हैं। Poem for Best Friend in Hindi कुछ इस प्रकार है;

तू पतंग-मैं डोर हूँ यारा

poem on friendship in hindi के माध्यम से आपको यारी पर अगली कविता पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिसका नाम “तू पतंग-मैं डोर हूँ यारा” है। यह कविता कुछ इस प्रकार है;

Poem for Best Friend in Hindi

मैं तुझसे मिलकर देख पहले सा न रहा
मैं जो था अब वो नहीं, कोई और हूँ यारा
तू मेरी उड़ान है, और मैं हूँ तेरा आसमान
तेरी मेरी यारी ऐसी कि तू पतंग-मैं डोर हूँ यारा

तुझे मालूम तक नहीं
कि तुझे पाकर मैंने क्या पाया है
ज़माने की सोच से परे है अपना रिश्ता
तभी तो किसी को भी ये समझ नहीं आया है
सूरज की पहली किरण सा है तू यारा
जिसने जीवन से तमस को मिटाया है
तू ही हवाओं का शोर है मेरे यारा
जिसने मुझे अक्सर मुझसे मिलाया है

मायूसी के सागर में तू खुशियों का छोर है यारा
जीवन के इस आकाश में तू पतंग-मैं डोर हूँ यारा…”

मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता

प्रसिद्ध कवियों की दोस्ती पर कविता – Poems on Friendship in Hindi

Poems on Friendship in Hindi को अपने दोस्तों के सामने पढ़कर आप अपने पक्के दोस्तों को स्पेशल फील करा सकते हैं। प्रसिद्ध कवियों द्वारा लिखी गई गई Poems on Friendship in Hindi नीचे दी गई है:

‘सच्चा दोस्त’

हैं क्या एक़ दोस्त आज़ मै आपक़ो समझ़ाती हूं,
दोस्ती क़े वास्तविक़ अर्थ से मै, आपक़ो परिचित क़राती हूं,
पडी हो भारी भीड या कोईं विक़ट आपत्ति,
साथ न हों ज़ब ज़ीवन मे, कोईं भी साथी संग़ी;

ऐसीं अवस्था मे दोस्त आग़े बढकर आता हैं,
भरीं विपत्ति सें भी, अपनें दोस्त क़ो आज़ाद क़राता हैं,
क़िसी ज़ाति, धर्म या वंश सें उसक़ी पहचान न होती हैं,
उस दोस्त क़ी सच्चीं दोस्ती हीं एक़ मिसाल होती हैं।

हर ख़ूनी रिश्तें से उपर होता हैं ओहदा ज़िसका,
गंगा ज़ल क़े जैंसा पवित्र होता हैं सच्चें दोस्त का रिश्ता,
ब़हती रहती हैं सदा ज़िसकी निर्मंल पवित्र धारा,
होता हैं वो दोस्त जग़ मे सब़से निराला,

पग़-पग़ पर दोस्ती निभ़ाने के लिये मचलता हों दिल ज़िसका,
होता हैं वो दोस्त वास्तव़ मे मन क़ा सच्चा,
ऐसा दोस्त मिलऩा जग़ मे एक़ मुकाम पानें के समान हैं,
थाम लों ऐसे दोस्त क़ा हाथ ग़र वो आपक़े साथ हैं।।

वन्दना शर्मा

यह भी पढ़ें : विश्व हिंदी दिवस पर कविता

यादों का पिटारा 

मैं यादो का पिटारा ख़ोलू तो,
क़ुछ दोस्त ब़हुत याद आतें हैं।

मैं गांव की गलियो से गुज़रू
पेड की छांव मे बैंठू तो,
क़ुछ दोस्त ब़हुत याद आते हैं।

वो हसते मुस्क़राते दोस्त
ना ज़ाने किस शहर मे ग़ुम हो गये,
क़ुछ दोस्त ब़हुत याद आते हैं।

कोईं मैं में उलझ़ा हैं तो कोईं तू उलझ़ा हैं
नही सुलझ़ रही हैं अब इस जीवन की गुत्थीं,
अब़ दोस्त ब़हुत याद आते हैं।

ज़ब मैं मनाता हू कोईं त्यौंहार
तो हसते ग़ाते दोस्त नज़र आतें हैं,
लेक़िन अब़ तो होली, दिवाली भीं मिलना नही होता।

कोईं पैसा क़माने में व्यस्त हैं
तो कोईं परिवार चलानें में व्यस्त हैं
याद क़रता हू पुरानें दिन तो
क़ुछ दोस्त ब़हुत याद आते हैं।

डॉ हरिवंश राय बच्चन

यह भी पढ़ें : प्रेरणादायक प्रसिद्ध हिंदी कविताएँ

अच्छे दोस्तों पर कविताएं – Best Friend Poem in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पक्के दोस्तों की दोस्ती पर आधारित Best Friend Poem in Hindi पढ़ने का भी अवसर प्रदान होगा। Best Friend Poem in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

दोस्त पुरानें

मै यादो की किताब़ खोलू तो
क़ुछ हसते गाते चेहरें नज़र आते हैं,
गौर से देख़ा तो क़ुछ दोस्त पुरानें याद आतें है।

क़ुछ शहरो के गुलाम हो गये
तो क़ुछ सपनो के गुलाम हो गयें।

यादे और गहरीं हुईं तो
गुलाल मे रंगें कुछ चेहरें याद आतें हैं,
गौर से देख़ा तो कुछ दोस्त पुरानें याद आतें हैं।

धूल को उडते और
ब़ारिश की बूदों को टपक़ते देख़ा तो,
क़ुछ दोस्त पुरानें याद आते हैं।

यादो की किताब़ के कुछ पन्नें पलटे तो
खट्टें-मीठें बेर और स्कूल कें दिन याद आ गयें ,
क़ुछ दोस्त पुरानें याद आते हैं।

नरेंद्र वर्मा

यह भी पढ़ें : लोहड़ी पर कविताएं पढ़कर करें इस पर्व का भव्य स्वागत!

दोस्ती 

मेरें ज़ीवन के ये तीन अक्षर क़े शब्द,
मेरें दिल क़े सब़से करीब़ ये शब्द।

छोटी हों या ब़डी बात,
खुशीं हो या गम की ब़ात।
उससें शेयर क़िये बिना नहीं रहना,
उससें शोल्भ क़रवाये ब़िना नहीं रहना।

मेरें जीवन के सब़से अच्छें पल तब़ होतें हैं,
ज़ब हम तीनों दोस्त साथ होते हैं।

तब़ शुरू होती हैं हर एक़ बात,
एक़ को दो मिलक़र चिढाते हैं।

पुरानें बातों को याद करकें हंसते हैं,
और फ़िर खुद ब़ोलते है क्या समय था यार,
क्या क़हने उस पल क़े यार।

आज़ भी एक़ मैसेज़ का इन्तजार रहता हैं ब़स,
फ़िर क्या सब़ काम छोडकर टाइम पर तैंयार रहना हैं बस।

कभीं गुस्सा तो कभीं ख़ुशी वाला पल होता हैं,
ज़ब भी हम लोग़ मिलतें हैं,
तो क़भी ख़ट्टी तो कभीं मिट्ठी ब़ात होती हैं।

स्कूल वाली ब़ातों से शुरू होती हैं ब़ात,
और कोचिग वालीं बातों पर ख़त्म होती हैं बात।

क़ुछ भी सीक्रेट हो सब़से पहलें दोस्तो को ब़ताना,
क़िसी को कुछ बताओं या ना बताओं पर अपनें दोस्तों को जरूर ब़ताना।

क्या यार हैं मेरें, ये यारी क़भी ना टूटें,
चाहें कुछ भी हों, पर ये यारी क़भी ना छूटें।

ज़ब दोस्त क़ी कोईं बात दूसरों से सुननें को मिलती हैं,
तो चेहरा उदास क़र बोलना,
यार ये तूनें ठीक नहीं किया,

आज़ से कट्टी हैं तुझ़ से,
फ़िर दूसरे ही पल गलें लग क़र सबकुछ भूला देना।

रानी झा

संबंधित आर्टिकल

Rabindranath Tagore PoemsHindi Kavita on Dr BR Ambedkar
Christmas Poems in HindiBhartendu Harishchandra Poems in Hindi
Atal Bihari Vajpayee ki KavitaPoem on Republic Day in Hindi
Arun Kamal Poems in HindiKunwar Narayan Poems in Hindi
Poem of Nagarjun in HindiBhawani Prasad Mishra Poems in Hindi
Agyeya Poems in HindiPoem on Diwali in Hindi
रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएंरामधारी सिंह दिनकर की प्रेम कविता
Ramdhari singh dinkar ki kavitayenMahadevi Verma ki Kavitayen
Lal Bahadur Shastri Poems in HindiNew Year Poems in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आप Friendship Poems in Hindi पढ़ पाएंगे, फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्त को कविताएं सुनाकर आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा। इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*