Free Online Courses with Certificates: ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज हैं बेहतर करियर की गारंटी

2 minute read
Free Online Courses with Certificates

Free Online Courses with Certificates : वर्तमान समय में ऑनलाइन कोर्स का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के एजुकेशनल पोर्टल ‘स्‍वयं’ (SWAYAM) सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां गूगल, एमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट पेशेवरों और छात्रों को अपने घर से ही सर्टिफिकेशन कोर्सेस करने का अवसर प्रदान करती है। ये सभी पाठ्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क हैं, यानी नामांकन से लेकर प्रमाणन तक आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन कोर्स पूरा करके सरकारी या किसी प्रतिष्ठित संस्थान व कंपनी से सर्टिफिकेट (Free Online Courses with Certificates) पाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार होगा। 

This Blog Includes:
  1. ऑनलाइन कोर्स क्या होते हैं?
  2. ऑनलाइन कोर्स कैसे करें?
  3. सरकार द्वारा शुरु किए गए फ्री कोर्सेज
    1. एडवांस कंप्यूटर आर्किटेक्चर
    2. सीनियर सेकेंडरी : कंप्यूटर साइंस
    3. मल्टीकोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर
    4. कंप्यूटर ग्राफिक्स
    5. कंप्यूटर विजन
  4. विदेश में ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट
    1. हावर्ड यूनिवर्सिटी (QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 4वीं)
    2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 5वीं)
    3. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से कोर्स
  5. हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
  6. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  7. लिंकडिन पर Lynda.com के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
  8. स्किल डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स
  9. अन्य फ्री ऑनलाइन कोर्सेज विथ सर्टिफिकेट
  10. ये टॉप 5 ऑनलाइन फ्री कोर्स के बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए
    1. 1. IOS डेवलपर – स्विफ्ट 3 में रियल ऐप्स बनाना
    2. 2. इंट्रोडक्शन ऑफ़ कंप्यूटर साइंस  
    3. 3. साइंस ऑफ वेल बीइंग
    4. 4. आईबीएम डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट
    5. 5. मशीन लर्निंग
  11. फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  12. फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  13. FAQs

ऑनलाइन कोर्स क्या होते हैं?

आज के समय में फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज करके करियर आसानी से बनाया जा सकता है। ऐसे कई वेबसाइट हैं और बड़े संगठन भी हैं जो इस तरह के कोर्स को कराते हैं। इन कोर्स के जरिए प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, ड्रिग्री कोर्स (कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा), किसी खास तकनीक पर आधारित ट्यूटोरियल पर होते हैं। कोर्स के होने के बाद इससे जुड़े प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं।

ऑनलाइन कोर्स कैसे करें?

आज के समय में ऑनलाइन काम को कहीं से भी किया जा सकता है। COVID महामारी के बाद से अधिकतर काम ऑनलाइन शुरु किए गए हैं वहीं इन तमाम काम में एक अलग ही रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगर बात कि जाएं रोजगार कि तो इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य़, तकनीक, ऑफिस वर्क, आदि आते है। इसका खास असर एजूकेशन (online course kaise kare) पर पड़ा है। जिसमें अधिकतर संस्थानों में ऑनलाइन लार्निंग को अपनाया गया है।

सरकार द्वारा शुरु किए गए फ्री कोर्सेज

केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में अपने स्वयं (SWAYAM) पोर्टल की शुरुआत की है। सरकार के इस पोर्टल के द्वारा अब कंप्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग के ऑनलाइन कोर्स भी किए जा सकते हैं। इस पोर्टल पर सभी कोर्स फ्री है। वहीं इस पोर्टल की शिक्षा नीति तीन मुख्य बिंदुओं पर आधारित है। एक्सेस, इक्वलिटी और क्वॉलिटी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर छात्र और प्रोफेशनल अपनी पंसद के कोर्स का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

एडवांस कंप्यूटर आर्किटेक्चर

  • यह कोर्स कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के यूजी और पीजी छात्रों के लिए है।
  • इसमें कैच, डिजाइन, कंपाइलर टेक्नीक, चिप ऑन वर्क्स, लो पावर डिजाइन आदि के बारे में बताया जाएगा।
  • बता दें कि यह कोर्स 12 सप्ताह का है।

सीनियर सेकेंडरी : कंप्यूटर साइंस

  • यह 24 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है।
  • इसके लिए एनआईओएस के 12वीं कक्षा में एनरोलमेंट जरूरी है।
  • इस कोर्स में ऑपरेटिंग सिस्टम, बाइनरी लॉजिक, डेटा कम्युनिकेशन एवं नटवर्किंग आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा।

मल्टीकोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर

  • यह कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से जुड़े होने के साथ मल्टीकोर कंप्यूटर आर्किटेक्चर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

कंप्यूटर ग्राफिक्स

  • यह कोर्स कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है।
  • इसमें ग्राफिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।
  • यह कोर्स आठ सप्ताह का है।

कंप्यूटर विजन

  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की समझ रखने वाले यह कोर्स कर सकते हैं।
  • यह कोर्स 12 सप्ताह का है।
  • यह कोर्स अंडरग्रेजुएट स्तर का है।
  • इसमें इमेज प्रोसेसिंग का फंडामेंटल, कैमरा जियोमेट्री, स्टीरियो और कलर प्रोसेसिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।

विदेश में ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट

Free Online Courses with Certificates बिना किसी शुल्क के आपको इंडस्ट्री के सबसे अच्छे विशेषज्ञों से ट्रेनिंग और नॉलेज प्राप्त करने का मौका देता है। हालांकि, Free Online Courses with Certificates बहुत सारे हैं। ऐसे में हमने आपके लिए एक लंबी सूची को छोटा करने की कोशिश की है। पढ़ें, इन सर्टिफिकेट के साथ मिलने वाले फ्री ऑनलाइन कोर्सों के बारे में जो आपके कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं।

हावर्ड यूनिवर्सिटी (QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 4वीं)

मैसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज में स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी हमेशा से दुनिया भर के छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षिक केंद्र रहा है. यह विश्वविद्यालय नियमित कार्यक्रमों के साथ ही कई Free Online Courses with Certificates भी कराती है. इसलिए अपने समय का बुद्धिमानी से उपयोग करते हुए आप हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाने वाले निम्नलिखित कोर्सों पर एक नजर डालें-

  • CS50 (Learn Computer Science Online)
  • Neuro Science
  • Contract Law
  • Calculus
  • Foundation of Modern China
  • Humanitarian Response to Conflict and Disaster
  • Introduction to Data-Wise

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 5वीं)

कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी उत्कृष्टता और शिक्षा के मानक के मामले में दुनिया का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। छात्रों को संबंधित क्षेत्रों में ऑनलाइन कोर्स काफी मदद कर रहा है। Free Online Courses with Certificates की पूरी सूची नीचे दी गई है:

  • Blockchain and Cryptocurrency
  • Algorithms, Design and Analysis
  • Cyber policy
  • Democratic Development
  • Design Research
  • Diet and Gene Expression
  • Foundation of Information Security
  • Introduction to Mathematical Thinking
  • Antibiotic Stewardship
  • Understanding Einstein’s special theory of relativity
  • Writing in Science
  • Giving 2.0: MOOCs
  • International Women’s Health and Human Rights Probabilistic Graphical Model Specialization

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से कोर्स

वर्ष 1868 में स्थापित बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कोर्स हमेशा से दुनिया भर के छात्रों को एक रौशनी दिखाता रहा है। दुनियाभर के शिक्षा संस्थानों में इस विश्वविद्यालय के फ्री ऑनलाइन कोर्स सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। यह विश्वविद्यालय जर्नलिज्म से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट तक के ऑनलाइन कोर्स कराती है। आइए, इस Free Online Courses with Certificates की व्यापक सूची पर एक नजर डालते हैं:

  • How to Write Essay
  • Academic and Professional Writing
  • Business Foundation at Work
  • Science of Happiness
  • Bitcoin and Cryptocurrencies
  • English for Journalists
  • Marketing Analytics
  • Writing for Social Media
  • Business Writing
  • Data Science and Engineering
  • Writing Process
  • Writing for Social Media
  • Introduction to Statics

हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी

हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी 1991 में स्थापित एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। कुछ बेहतरीन विद्वान और रिसर्चर HKUST में प्रोफेसर हैं। यह साइंस एंड टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्सेज प्रदान करता है। उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं जिन्हें आप अपने घर के आराम से ले सकते हैं:

  • Introduction to Fintech
  • Making Sense of News
  • State, Law and the Economy

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन लंदन, यूके में स्थित एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। यह नामांकन के हिसाब से यूके का दूसरा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के अनुसार यह 40वें स्थान पर है। टाइम्स हायर एजुकेशन इसे 18वें स्थान पर रखता है। आप इसके द्वारा ऑनलाइन प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में से किसी एक में प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं:

  • Anthropology of Social Media: Why We Post 
  • Citizen Science and Scientific Crowdsourcing: An Introduction
  • Culture, Health and Wellbeing: An Introduction

लिंकडिन पर Lynda.com के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

प्रबंधन, मांग प्रौद्योगिकी के साथ-साथ रचनात्मक कौशल की व्यापक समझ रखने के लिए, लिंकडिन पर Lynda.com सर्टिफिकेट के साथ व्यापक कोर्स कराता है, जिसमें व्यापक प्रबंधन की समझ के साथ टेकनोलॉजी और क्रिएटिव स्किल भी सीखाता है। ये हैं वो लोकप्रिय फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स :

  • स्प्रेडशीट्स
  • डेटा एनालिसिस
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • वेब स्टैंडर्ड्स
  • एक्सेल शीट
  • एचटीएमएल
  • सीएसएस ट्रेनिंग
  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • पाइथन लर्निंग 

स्किल डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्स

यह छात्रों और प्रशिक्षकों के लिए दुनिया के प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक है। इस एप्लीकेशन को लगभग 50 मिलियन से अधिक छात्र और 57 हजार सलाहकार इस्तेमाल करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि Udemy आपको कौन-कौन से कोर्स कराता है:

  • SEO Training Course
  • Introduction to Photography
  • How to Set Your Course Goals
  • How to Edit Video
  • Digital Marketing Associate Certification Course
  • 40 Tips for Creating a Great Online Course
  • Quran Memorization Course
  • Guitar Course for Beginners
  • Introduction to Virtualization
  • Game Development Crash Course

अन्य फ्री ऑनलाइन कोर्सेज विथ सर्टिफिकेट

इसके अलावा यहां और अधिक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान हैं जो फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज कराते हैं:

कोर्सेज यूनिवर्सिटीज़
Psychological First Aidजॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी
Science of Exerciseयूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो बोल्डर
Essential Global Healthयेल यूनिवर्सिटी
Preparedness for Disaster यूनिवर्सिटी ऑफ़ पिट्सबर्ग
De-mystifying Mindfulnessलीडेन यूनिवर्सिटी
How to Write a Resume (Project-Centered Course)  द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंन्सिल्वेनिया
C++ for C Programmers, Part Aयूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया
Computer Science: Programming with Purposeप्रिंसटोन यूनिवर्सिटी
Machine Learning for Business Professionalsगूगल क्लाउड
ArchitectureIE बिज़नेस स्कूल
Chinese languageपेकिंग यूनिवर्सिटी
Introduction to Cloud Identityगूगल क्लाउड
Science of the Solar Systemकैलटेक

ये टॉप 5 ऑनलाइन फ्री कोर्स के बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए

कुछ फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है-

1. IOS डेवलपर – स्विफ्ट 3 में रियल ऐप्स बनाना

IOS डेवलपर कोर्स आपको बेहतरीन डेवलपर, अंत्रप्रेनोर और फ्रीलांसर बनने में मदद करता है। यह कोर्स आपको सबसे बेहतरीन डेवलपमेंट स्कील सीखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपको एक सर्टिफिकेट भी देता है ताकि आप एक सर्टिफाइड सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकें।

2. इंट्रोडक्शन ऑफ़ कंप्यूटर साइंस  

अगर आप भी समस्याओं को जल्दी से और कुशलता से हल करने में सक्षम होने के लिए एल्गोरिदम सीखना चाहते हैं, तो इस फ्री कोर्स को जरूर चुनें। इसके साथ ही आप डेटा स्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और वेब डेवलपमेंट के कॉन्सेप्ट के बारे में भी सीख सकते हैं। इसे सीखने के साथ ही आपको फ्री सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

3. साइंस ऑफ वेल बीइंग

इस महामारी ने हम सब को खुश रहने के महत्व को और खुद की देखभाल करने की आवश्यकता को सिखा दिया है। आपको फ्री में इंट्रनल हैपिनेस को बढ़ाने और स्वस्थ आदतों को बनाने का कोर्स कराया जा रहा है, ऐसे में इस कोर्स को कोई क्यों नहीं करना चाहेगा। यह कोर्स न केवल आपके अंदर मौजूद कई परेशान करने वाले सवालों के जवाब पाने में मदद करेगा, बल्कि इससे आपको उन सभी लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिलेगा, जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है। साथ ही आप ऐसा करने के लिए एक सर्टिफाइड व्यक्ति बन जाएंगे।

4. आईबीएम डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट

आईबीएम डाटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट एक अच्छा फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। यह डेटा साइंस या मशीन लर्निंग में अपके करियर बनाने के सपने को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस कोर्स में 9 डेटा साइंस कोर्स शामिल हैं, जो आपके स्किल को बढ़ाने में मदद करेगा. जैसे कि डेटा विज़ुअलाइजेशन, डेटा एनालिसिस, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम आदि। यह फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स आपको डेटा साइंस में सही पोर्टफोलियो बनाने में मदद करेगा।

5. मशीन लर्निंग

फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज में यह फ्री ऑनलाइन कोर्स आपको डेटा माइनिंग, स्टेटिकल पैटर्न रिकॉग्नाइजेशन और मशीन लर्निंग सीखाता है। इस कोर्स में आपको ऑडियो डेटाबेस माइनिंग, मेडिकल इंफॉर्मेशन और स्मार्ट रोबोट कैसे बनाएं, यह सब सीखने का मौका दे सकता है।

फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 

FAQs

क्या कौरसेरा सर्टिफिकेट फ्री है?

सामान्यतया, कौरसेरा पाठ्यक्रम ऑडिट के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यदि आप ग्रेडेड असाइनमेंट तक पहुंचना चाहते हैं या कोर्स सर्टिफिकेट अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा।

कौन से ऑनलाइन कोर्स मांग में हैं?

टॉप ट्रेंडिंग ऑनलाइन कोर्स की लिस्ट इस प्रकार है:
1. डेटा साइंस
2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
3. बिग डेटा
4. बिजनेस इंटेलिजेंस
5. क्लाउड कंप्यूटिंग
6. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
7. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
8. फुल-स्टैक डेवलपमेंट

3 महीने में मुझे कौन से प्रमाणपत्र मिल सकते हैं?

तीन महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के साथ शीर्ष करियर
1. मेडिकल बिलिंग और कोडिंग स्पेशलिस्ट
2. वेब डिजाइनर
3. HVAC तकनीशियन
4. लाइसेंस प्राप्त रियल एस्टेट एजेंट
5. आईटी सहायता
6. व्यक्तिगत ट्रेनर

सबसे अच्छे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कौन से हैं?

सबसे अच्छे फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-
1. मशीन लर्निंग और एआई में मास्टर ऑफ साइंस
2. डाटा साइंस पीजी डिप्लोमा
3. मशीन लर्निंग और एआई में पीजी डिप्लोमा
4. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
5. PG प्रोग्राम मैनेजमेंट (पीजीपीएम)
6. ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव कोर्स
7. प्रोडक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कार्यक्रम

फ्री में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज के लिए कौन सी वेबसाइट बेस्ट है?

कोर्सेरा, edX, उडेमी, गूगल और ग्रेट लर्निंग प्रमाणपत्रों के साथ ढेर सारे मुफ़्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

आशा है कि आपको इस लेख में फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज (Free Online Courses with Certificates) के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर औरसामान्य ज्ञानसे जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

7 comments