ईमेल मार्केटिंग क्या है?

1 minute read
email marketing kya hai

ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है, जिसमें विज्ञापन के उद्देश्य से व्यावसायिक उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता है। यह उपभोक्ताओं के बीच बिक्री बढ़ाने के लिए एक बेहतर और प्रोफेशनल तरीका माना जाता है। आज के समय में इंटरनेट पर लगभग 94% ईमेल उपयोगकर्ता हैं और 99% ईमेल उपयोगकर्ता नियमित रूप से अपने ईमेल चेक करते हैं। ईमेल मार्केटिंग सबसे सस्ती मार्केटिंग है और लगभग 60 से 70% वयस्क, ग्राहकों के साथ विश्वास बनाने के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करते हैं। यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि email marketing kya hai, तो हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

ईमेल मार्केटिंग कोर्स क्या है?

ईमेल मार्केटिंग कोर्स एक सर्टिफिकेशन/डिप्लोमा लेवल का कोर्स है। इस कोर्स में हम यह पढ़ते हैं कि ईमेल कैसे व्यापार/कंपनियों/बाजार की बिक्री बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं। इस कोर्स में छात्रों को प्रमोशन  के साथ-साथ यह भी सिखाया जाता हैं कि ईमेल मार्केटिंग के लिए रणनीति कैसे बनाई जाए जो कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास पैदा करे। ईमेल मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप मार्केटिंग एजेंसियों, सरकारी और निजी संगठनों, आईटी सेक्टर, कॉलेजों और डिजिटल मार्केटिंग के विश्वविद्यालयों, विज्ञापन एजेंसियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग कोर्स के लिए अनिवार्य स्किल्स

ईमेल मार्केटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • अनुसंधान कौशल
  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान
  • अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्रगतिशील विचारों
  • अच्छी प्रस्तुति कौशल
  • विश्लेषणात्मक ज्ञान

ईमेल मार्केटिंग कोर्सेज 

ईमेल मार्केटिंग में आप डिजिटल मार्केटिंग, व्यवसाय प्रशासन, ग्राफिक डिज़ाइन, वेब डिज़ाइन, डिजिटल संचार की पढ़ाई करने के अलावा ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, क्योंकि ईमेल मार्केटिंग एक सर्टिफिकेशन/डिप्लोमा कोर्स है। ईमेल मार्केटिंग में कराए जाने वाले कुछ ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी नीचे दी गई है-

ऑनलाइन कोर्सेजमंच
Email marketing-Double your list, Traffic and Clickbank salesUdemy
Learning MailchimpLinkedin learning
The complete Mailchimp Email marketing courseUdemy
Email and affiliate marketing mastermindUdemy
Use Mailchimp to Build an E-mail Marketing Campaign  Coursera Project Network
The Strategy of Content MarketingUniversity of California
Create a Professional Automated Landing Page using MailchimpCoursera Project Network
Create an Email Autoresponder Using MailchimpCoursera Project Network
Construye una campaña de e-mail marketing con MailchimpCoursera Project Network

ऑफलाइन कोर्सेज 

ऑफलाइन कोर्सेज कॉलेजफीस 
Certificate Course in Email Marketingएनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज दिल्ली स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन
₹40,000-1 लाख

ईमेल मार्केटिंग के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज 

ईमेल मार्केटिंग के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

ईमेल मार्केटिंग के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज 

ईमेल मार्केटिंग के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज की सूची नीचे दी गई है-

  • एपीटीआरओएन (APTRON) दिल्ली
  • एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्केटिंग कम्युनिकेशंस इंडिया
  • डिजिटल मार्केटिंग संस्थान
  • एनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
  • दिल्ली स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन

ईमेल मार्केटिंग के लिए योग्यता 

Email marketing kya hai और इसके लिए किन योग्यता की आवश्यकता होती है उसके मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं-

  • सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से आपको 10+2 पास करनी होगी।
  • बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से आपको 10+2 उत्तीर्ण करनी होगी।  
  • डिजिटल मार्केटिंग, व्यवसाय प्रशासन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन, डिजिटल संचार आदि में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं, तो बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा अनुभव की भी मांग जाती है।
  • एक अच्छा  IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में होना आवश्यक है।
  • मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए।
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)

ईमेल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया

ईमेल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई विशेष प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। Email marketing kya hai के इस ब्लॉग में जानेंगे आवेदन प्रकिया के बारे में-

  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में एनरोलमेंट सीधे वेबसाइट पर आवेदन करके किया जाता है।
  • ऑफलाइन संस्थानों में एडमिशन बोर्ड के अंकों या इस क्षेत्र में पिछले अनुभवों के आधार पर किया जा सकता है।
  • कुछ वेबसाइस मुफ्त कोर्स भी करवाती हैं, लेकिन कुछ वेबसाइस फीस के साथ कोर्स प्रदान करती हैं।
  • कोर्स में शामिल होने के लिए आपको आवेदन पत्र भरना होगा। 
  • ऑनलाइन उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक विवरणों को सही ढंग से भरने के बाद फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि कुछ वेबसाइट कोर्स फीस चार्ज नहीं करते।

दस्तावेज़

Email marketing kya hai जानने के साथ साथ उससे जुड़े कोर्स में अप्लाई करने के लिए छात्र को नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि
  • Statement of Purpose (SOP)
  •  Letters of Recommendation (LORs)

ईमेल मार्केटिंग में करियर और सैलरी 

ईमेल मार्केटिंग कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को दी जाने वाली औसत मासिक सैलरी ₹ 25,000 – 40,000 के बीच होती है, जो आपके अनुभव और कौशल के अनुसार बढ़ती रहती है। वर्तमान समय में ईमेल मार्केटिंग कोर्स की छात्रों के बीच काफी मांग है और इसका सबसे बड़ा कारण इस क्षेत्र में करियर के बेहतरीन अवसर हैं। इस क्षेत्र में की जाने वाली कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी glassdoor.com के अनुसार नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफाइलऔसत सालाना सैलरी (INR)
ईमेल मार्केटिंग इंटर्न2-3 लाख 
शिक्षक/व्याख्याता3-6 लाख
ईमेल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव3-6 लाख
ईमेल मार्केटिंग सलाहकार2.5-5 लाख
ईमेल मार्केटिंग विशेषज्ञ3.5-6 लाख

टॉप रिक्रूटर्स

टॉप रिक्रूटिंग एरिया की बात की जाए तो निम्लिखित एरिया Email marketing kya hai जान्ने वालों के लिए बेस्ट माने गए हैं :-

  • डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट
  • ई – कॉमर्स कंपनीज़
  • कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
  • सरकारी और प्राइवेट कंपनियां आदि।

टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ कुछ इस प्रकार हैं :-

  • Institute of marketing communications in India.
  • Ministry of information technology etc.

FAQs

ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं?

ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको अलग अलग ईमेल टेम्पलेट को यूज़ करने होते है यूजर के अलग अलग इंटरेस्ट के हिसाब से टेम्पलेट यूज़ करना होता है क्योंकि आपके पास सारे यूजर एक ही तरह के तो होते नहीं है सब अलग अलग एज ग्रुप और बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन होते है तो ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको अलग अलग टेम्पलेट यूज़ करने होते।  

ई मेल मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?

जब हम किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए ग्राहकों को ईमेल भेजते हैं, तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है.

ई-मेल मार्केटिंग का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

ईमेल मार्केटिंग ईमेल के माध्यम से अपने दर्शकों और ग्राहकों को लक्षित करने की प्रक्रिया है। यह ग्राहकों और ग्राहकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए मूल्यवान जानकारी प्रदान करके आपको रूपांतरण और राजस्व बढ़ाने में मदद करता है ।

ईमेल मार्केटिंग करते हुए क्या नहीं करना चाहिए?

ईमेल कैंपेन्स के ज़रिये ओवर प्रमोशन करने से आपको बचना होगा। क्योंकि जल्दी जल्दी अगर आपका ईमेल कस्टमर या सब्सक्राइबर्स के पास जाता रहेगा तो वह इरिटेट हो सकते हैं।

उम्मीद है कि हमारे आज के ब्लॉग से आपको email marketing kya hai के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में ईमेल मार्केटिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*