DU Admissions: PhD फेज 2 के लिए शेड्यूल जारी, 20 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

1 minute read
DU PhD Admission 2023 phase 2 schedule jaari

दिल्ली विश्वविद्यालय ने DU PhD Admission 2023 के दूसरे फेज़ के लिए एक प्रोग्राम जारी कर दिया है। DU PhD फेज़ 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 20 दिसंबर, 2023 को यह समाप्त होंगे। कैंडिडेट्स DU PhD फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर कर सकते हैं।

DU के अलावा इन यूनिवर्सिटीज के लिए भी देना होता है PhD एंट्रेंस एग्जाम

दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को DU PhD एंट्रेंस एग्जाम 2023 उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

ऑफिशियल टाइमटेबल के अनुसार, डिपार्टमेंट्स या सेंटर्स द्वारा इंटरव्यू 22 दिसंबर से 22 जनवरी, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। DRC और BRS सिफारिशें 29 जनवरी तक की जाएंगी और फीस 31 जनवरी, 2024 तक ही भरी जा सकेगी।

फेज II
रजिस्ट्रेशन शुरू5 दिसंबर 2023
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट20 दिसंबर 2023
डिपार्टमेंट्स/सेंटर्स में इंटरव्यू प्रोसेस22 दिसंबर 2023 से 22 जनवरी 2024
DRC और BRS के लिए रिकमेन्डेशन29 जनवरी 2024
फीस की पेमेंट भरने की लास्ट डेट31 जनवरी 2024

ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, “जो कैंडिडेट पहले ही फेज I में रजिस्टर्ड हैं और अपने ऑफर को अपडेट करना चाहते हैं, वे चरण II में ऐसा करने योग्य हैं। केवल वे कैंडिडेट जो पहली बार आवेदन करेंगे या अपने ऑफर को अपडेट करेंगे, उन पर फेज II में विचार किया जाएगा।”

DU PhD Admission 2023: ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट phd2023.uod.ac.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक डिटेल्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • PhD एप्लिकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
  • अब अगला स्टेप दस्तावेज़ अपलोड करने का है।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फीस भरें।
  • कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और अब भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें।

दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी है, जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेज प्रदान करता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*