लेडी इरविन कॉलेज: जानिए DU के इस कॉलेज का इतिहास और इसमें पढ़ने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
लेडी इरविन कॉलेज

लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध साउथ एशिया के टॉप होम साइंस कॉलेजों में से एक है। नई दिल्ली के नॉर्थ कैंपस,सिकंदरा रोड में स्थापित इस कॉलेज को होम साइंस और फ़ूड टेक्नोलॉजी के प्रीमियर इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। यह कॉलेज सिर्फ लड़कियों के लिए ही है जहां मुख्यत होम साइंस और अन्य विषयों की पढ़ाई ही कराई जाती है। यहां शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स पर भी अधिक फोकस किया जाता है। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की शिक्षा की गुणवत्ता इसे दिल्ली विश्वविधालय के नामचीन कॉलेजों में शामिल करती है।

वर्ष 2023 में NIRF द्वारा इस कॉलेज को 16th रैंक प्राप्त हुई है। वहीं NAAC द्वारा इस कॉलेज को इस वर्ष “A” ग्रेड मिला है जो किसी भी शिक्षण संस्थान को दी जाने वाली टॉप रैंकिंग होती हैं। यही कारण है की हर साल इस कॉलेज में देश-विदेश से 12वीं कक्षा के बाद लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। यह कॉलेज एक ऐसा प्रसिद्ध कॉलेज है जहां से हमारे देश की बहुत सी सुप्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी पढ़ाई की हैं और देश विदेश में भारत का नाम रौशन किया हैं। अगर आप भी लेडी इरविन कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो लेडी इरविन कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें

स्थापना वर्ष सन  1932 
कॉलेज का नाम लेडी इरविन कॉलेज
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
कैंपस नॉर्थ कैंपस 
कॉलेज डायरेक्टरडॉक्टर. अनुपा सिद्धू 
NIRF रैंकिंग 16th   
NACC रैंकिंग 2023 
कॉलेज का पतालेडी इरविन कॉलेज, सिकंदरा रोड, नई दिल्‍ली- 110001, भारत 
फोन नंबर +91-11-23711222
कॉलेज टाइमिंग 08.30 AM to 01.30 PM
ईमेल [email protected]
वेबसाइट ladyirwin.edu.in
This Blog Includes:
  1. लेडी इरविन कॉलेज का इतिहास
    1. लेडी इरविन कॉलेज को क्यों चुनें?
    2. लेडी इरविन कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  2. लेडी इरविन कॉलेज की रैंकिंग्स 2023
  3. लेडी इरविन कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम
    1. अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स 
    2. पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स 
    3. PhD प्रोग्राम्स 
  4. लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया जानिए
    1. लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  5. लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां कौन-कौन सी हैं?
  6. लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स
  7. लेडी इरविन कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई
  8. FAQs

लेडी इरविन कॉलेज का इतिहास

लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में महिलाओं के लिए एक कॉम्पोनेन्ट कॉलेज है, जो लेडी इरविन कॉलेज सोसायटी के एसोसिएशन के मेमो के तहत रजिस्टर्ड है। इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1931, केवल 11 छात्रों के साथ की गई थी। राष्ट्रीय मुद्दों और महिलाओं की शिक्षा को बढ़ाने के लिए लेडी डोरोथी इरविन के प्रोटेक्शन में इस कॉलेज की स्थापना की गई जिसमें उनका साथ बड़ौदा और भोपाल की महारानी, ​​सरोजिनी नायडू, राजकुमारी अमृत कौर, एनी बेसेंट, कमला देवी चट्टोपाध्याय, मार्गरेट कजिन्स और सर गंगा राम कौला ने दिया था।

इस कॉलेज में होम साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स के प्रारंभिक ट्रेनिंग की शुरुआत की गई थी, जिसे समय के साथ और उच्च शिक्षा में बदलते रुझानों को ध्यान में रखते हुए, अपने संस्थान में कई कोर्सेज को बढ़ाया है। यह इरविन कॉलेज वर्ष 1950 तक “अखिल भारतीय महिला शिक्षा निधि एसोसिएशन” के तत्वावधान में चलाया गया था। तब यह दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध था और यहां BSc होम साइंस डिग्री कोर्स शुरू किया गया था। उसके बाद कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हुई और अब भी मिल रही है। 1969 में, कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के रूप में काम करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं के अनुरूप, लेडी इरविन कॉलेज सोसाइटी (रजिस्टर्ड) की स्थापना की गई थी।

लेडी इरविन कॉलेज को क्यों चुनें?

यहां छात्राओं को लेडी इरविन कॉलेज से पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी इरविन कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में “A” ग्रेड प्राप्त हुई है। 
  • इस कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय के होम साइंस और फ़ूड टेक्नोलॉजी के प्रीमियर इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है।
  • यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध साउथ एशिया के टॉप होम साइंस कॉलेजों में से एक है।
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ साथ छात्राओं को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्प्यूटरीकृत लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, जियोग्राफी लैब, मैथ्स लैब, इनडोर और आउटडोर प्ले ग्राउंड और रिसर्च लैब और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा छात्रों को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले छात्रों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही लेडी इरविन कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां छात्राओं के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • इस कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास की भी व्यवस्था है। 
  • इस कॉलेज में लाइब्रेरी के अलावा एक ‘कंप्यूटर रिसोर्स सेंटर’ और ‘प्लेसमेंट सेल’ भी है।
  • यहां छात्र अंडरग्रेजुएट डिग्री कंप्लीट करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त कर सकते है। 

लेडी इरविन कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां छात्राओं को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कम्प्यूटर रूम 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • कैंटीन 
  • हॉस्टल 
  • कंप्यूटर रिसोर्स सेंटर
  • ऑडिटोरियम 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • प्लेसमेंट सेल
  • हेल्थ केयर सुविधाएं 
  • इंटर्नशिप सेल
  • ई-रिसर्च सेंटर
  • मेडिकल रूम 
  • गर्ल्स कॉमन रूम 
  • बैंकिंग सुविधा 
  • जेरॉक्स सुविधा

लेडी इरविन कॉलेज की रैंकिंग्स 2023

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे द्वारा दी गई रैंकिंग इस प्रकार है:-

संस्था लेडी इरविन कॉलेज  
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  16th 
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2022 16th  
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 202124th 
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC)A ग्रेड
इंडिया टुडे आर्ट्स साइंस 2021 रैंकिंग56th

लेडी इरविन कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम

यहां छात्राओं के लिए इस कॉलेज में टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा है-

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स  ड्यूरेशन 
BSc Home Science फुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc (Hons) Home Science फुल टाइम 12th पास 3 साल 
BSc (Hons) Food Technology फुल टाइम 12th पास 3 साल 

पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स  ड्यूरेशन 
BEdफुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री  2 साल 
BEd Special Education (MR)  फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री  2 साल 
Postgraduate Diploma in Dietetics and Public Health Nutrition – (PGDDPHN)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री1 साल 
MSc (Food and Nutrition)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री2 साल 
MSc (Human Development and Childhood Studies)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री2 साल 
MSc (Fabric and Apparel Science)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री2 साल 
MSc (Development Communication and Extension)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री2 साल 
MSc (Resource Management and Design Application)फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री2 साल 

PhD प्रोग्राम्स 

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स  ड्यूरेशन 
PhD (Human Development & Childhood Studies)फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री 3 साल 
PhD. (Development Communication & Extension)फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री 3 साल 
PhD (Resource Management & Design Application)फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री  3 साल 
PhD (Food & Nutrition)फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री 3 साल 
PhD (Fabric & Apparel Science)फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री3 साल 

लेडी इरविन कॉलेज में शार्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की कुछ शार्ट-टर्म कोर्सेज की लिस्ट दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Rhinoceros Course
  • Retail Management Course
  • CSR course
  • Auto CAD Course

लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया जानिए

इस कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। लेडी इरविन कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। 

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 600 और SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां छात्राओं को इस कॉलेज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • सेक्शन 1 लैंग्वेज: इस सेक्शन में दो खंड हैं, ‘A’ और ‘B’। सेक्शन ‘A’ में 13 लैंग्वेजेस शामिल हैं जैसे बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, आदि। वहीं सेक्शन ‘B’ में 20 लैंग्वेजेस हैं जैसे फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, नेपाली, फ़ारसी, आदि। कैंडिडेट को एडमिशन के लिए निम्नलिखित में से किसी एक लैंग्वेज में उपस्थित होना होगा। 
  • सेक्शन 2 डोमेन स्पेसिफिक: इस खंड में 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय हैं। डोमेन स्पेसिफिक विषयों का चयन करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रोग्राम स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का उल्लेख करना आवश्यक होगा।
  • सेक्शन 3 सामान्य परीक्षा: विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए जहां सामान्य परीक्षा का कंडक्ट की जाएगी वहां कैंडिडेट को प्रोग्राम के स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।

लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।  
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।

लेडी इरविन कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

इस कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची इस प्रकार है: 

  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री 
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

  • इस कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए छात्राओं को CUET एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है। 
  • PhD में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां कौन-कौन सी हैं?

छात्राओं को दिल्ली यूनिवर्सिटी इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख छात्रवृत्तियां इस प्रकार है:

  • Fena Scholarship
  • S. Sampuran Singh Memorial Scholarship
  • Madaan and Manchanda Scholarship
  • Ved Lata Sud Memorial Scholarship
  • Dr. Y.P.S Bajaj Memorial Scholarship
  • Patney Scholarship
  • Haveli Ram Pasricha Scholarships
  • Madaan and Manchanda Scholarship
  • LIC Royalty Fund Scholarships
  • 1970 Golden Jubilee B.Sc. Batch Scholarship
  • Maa Saraswati Scholarship
  • Veena & Anil Kumar Scholarship
  • Suniti & Purushottam Goyel Scholarship
  • Suniti Devi & Anand Prakash Gupta Scholarship
  • Sulbha & Virender Gupta Scholarship
  • Student Aid Fund

लेडी इरविन कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

लेडी इरविन कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन करता है। इस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव में कई प्रतिष्ठित संगठन भाग लेते हैं। कॉर्पोरेट जगत और छात्रों के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न वर्कशॉप्स, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का फाइव स्टार होटलों और रेस्तरां में आसानी से प्लेसमेंट हो जाता है जो वहां कैटरिंग मैनेजमेंट भी हैंडल करती हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स

  • Ambience Public School
  • Queen Global International School
  • DAV Public School
  • Shiv Nadar School
  • Lancer’s Convent School
  • Eicher Public School

लेडी इरविन कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई

यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया है-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
चित्रांगदा सिंहभारतीय अभिनेत्री
रितु कुमारभारतीय फैशन डिज़ाइनर
सुषमा सेठभारतीय अभिनेत्री
नीता मेहताभारतीय शेफ
नीलिमा डालमिया अधरराइटर
सुनिया एस लूथररिसर्चर
थंगम फिलिपभारतीय न्युट्रिशनिस्ट

FAQs

लेडी इरविन कॉलेज कहाँ स्थित है?

लेडी इरविन कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है। 

लेडी इरविन कॉलेज के संस्थापक कौन थे?

इसकी स्थापना राष्ट्रीय मुद्दों और महिलाओं की शिक्षा से संबंधित पुरुषों और महिलाओं द्वारा लेडी डोरोथी इरविन के संरक्षण में की गई थी।

लेडी इरविन कॉलेज की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

इस कॉलेज की स्थापना सन 1931 में हुई थी। 

लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

यह कॉलेज, भारत में दिल्ली विश्वविद्यालय का एक कॉम्पोनेन्ट कॉलेज है।

क्या लेडी इरविन कॉलेज ऑफ कैंपस है?

यह कॉलेज नॉर्थ कैंपस का हिस्सा है और यह सिकंदरा रोड, दिल्‍ली में स्थित है।

उम्मीद है लेडी इरविन कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको लेडी इरविन कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. इस महाविद्यालय में UG में प्रवेश के लिए अनिवार्य विषय के रूप हिन्दी या अंग्रेजी में से कौनसी है या दोनों है

    1. हर्षिता जी , यह आपके यूजी कोर्स पर निर्भर करता है।

  1. इस महाविद्यालय में UG में प्रवेश के लिए अनिवार्य विषय के रूप हिन्दी या अंग्रेजी में से कौनसी है या दोनों है

    1. हर्षिता जी , यह आपके यूजी कोर्स पर निर्भर करता है।