UG प्रोग्राम्स के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आवेदन विंडो खुली है। UG एडमिशन 2023 के लिए डीयू को अभी तक 2.28 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।
नए डेटा के अनुसार कुल 2,28,398 कैंडिडेट्स ने CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 1,67,940 आवेदकों ने CSAS डीयू एप्लिकेशन फॉर्म 2023 जमा किया जबकि 60,458 ने फॉर्म जमा नहीं किया।
कैंडिडेट्स अपने रजिस्टर्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) UG 2023 एप्लिकेशन नंबर के माध्यम से CSAS एप्लिकेशन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। नाम, फोटो और हस्ताक्षर CUET UG 2023 आवेदन पत्र से ऑटो इंटेग्रेट हो जाएंगे और एडिटिंग योग्य नहीं होंगे। प्रवेश सीयूईटी मेरिट स्कोर 2023 के आधार पर होगा।
CSAS पोर्टल पर DU UG Admission 2023: आवेदन कैसे करें?
- स्टेप 1: दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in विजिट करें।
- स्टेप 2: यदि आप नए यूजर हैं, तो ‘New Registration’ ऑप्शन लिंक पर क्लिक करें। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
- स्टेप 3: लॉग इन के बाद, आवश्यक जानकारी के साथ UG एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म में मेंशंड सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। एप्लिकेशन फी का भुगतान पूरा करना सुनिश्चित करें।
- स्टेप 5: DU 2023 एप्लिकेशन फॉर्म में दर्ज किए गए सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: जमा किए गए DU एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी रखें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।
कैंडिडेट्स को CSAS 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए Google Chrome वेब ब्राउज़र के नए वर्ज़न का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। SC, ST, EWS क्लास के कैंडिडेट्स को INR 250 की एप्लिकेशन फीस देनी होगी। SC, ST और PWD केटेगरी के कैंडिडेट्स को INR 100 का भुगतान करना होगा। एप्लिकेशन फीस नॉन-रिफंडेबल योग्य है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।