Delhi University Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के CSAS पोर्टल पर अभी तक दर्ज हुए 2 लाख से ऊपर आवेदन

1 minute read
Delhi University Admission 2023 in short

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस वर्ष, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए योग्य कैंडिडेट्स के चयन के आधार के रूप में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 ऑफर किया है।

CSAS पोर्टल को 21 जून 2023 को दोपहर 2 बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय में 2 लाख से अधिक आवेदन जमा हुए हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में UG एडमिशन के लिए 2,17,650 से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उनमें से 1,76,209 छात्रों ने पहले ही अपने एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दिए हैं, जबकि 41,431 कैंडिडेट्स को सीएसएएस पोर्टल पर एडमिशन प्रोसेस पूरा करना बाकी है।

अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) दोनों प्रोग्राम्स के लिए CSAS पोर्टल 14 जून 2023 को चालू हो गया। एडमिशन प्रोसेस में तीन प्रमुख फेज़ शामिल हैं, जैसे कि-

  1. एप्लिकेशन सब्मिट करना
  2. प्रोग्राम सिलेक्शन और परेफरेंस भरना
  3. सीट एलॉटमेंट

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि CSAS 2023 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई ऑफ़लाइन ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा।

CSAS पोर्टल पर DU UG Admission 2023: आवेदन कैसे करें?

  • स्टेप 1: दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: यदि आप नए यूजर हैं, तो ‘New Registration’ ऑप्शन लिंक पर क्लिक करें। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • स्टेप 3: लॉग इन के बाद, आवश्यक जानकारी के साथ UG एडमिशन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म में मेंशंड सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। एप्लिकेशन फी का भुगतान पूरा करना सुनिश्चित करें।
  • स्टेप 5: DU 2023 एप्लिकेशन फॉर्म में दर्ज किए गए सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: जमा किए गए DU एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी रखें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लंपसम, नॉन-रिफंडेबल CSAS 2023 UG एप्लिकेशन फी का भुगतान करना होगा। UR, EWS और OBC-NCL केटेगरी से संबंधित लोगों को INR 250 की एप्लिकेशन फी देनी होगी। ST, SC और PWBD केटेगरी के कैंडिडेट्स को INR 100 का भुगतान करना होगा।

CUET UG और PG एग्जाम्स के दौरान दर्ज किए गए कैंडिडेट के नाम, सिग्नेचर और फोटो जैसी पर्सनल जानकारी आटोमेटिक रूप से CSAS पोर्टल में एग्रीगेट हो जाएगी। एक बार जब किसी कैंडिडेट को संबंधित राउंड में सीट दे दी जाती हैं, तो उसे उस राउंड के आवंटन के लिए सीट स्वीकार करनी होगी या जारी करनी होगी।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*