CUET PG 2023 एग्ज़ाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप कल तक जारी होने की उम्मीद है। UGC अध्यक्ष जगदीश कुमार की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक CUET PG 2023 एग्ज़ाम जो 5 मई से शुरू होने वाले हैं कि एग्ज़ाम सिटी स्लिप कल 31 मई 2023 को जारी की जाने की तैयारी की जा रही है। यह जानकरी UGC अध्यक्ष ने ट्वीट के द्वारा दी है।
जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए CUET PG 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर को समय- समय पर चेक करते रहें।
CUET PG 2023 परीक्षा 5 जून से 12 जून यानी 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून तक सभी दिनों में आयोजित की जाएगी। इस साल, CUET PG 2023 में कुल 177 यूनिवर्सिटीज़ भाग ले रही हैं। UGC चीफ ने जो डेटा जारी किया उसके अनुसार इनमें से 38 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ हैं, 40 स्टेट यूनिवर्सिटीज़ हैं, 10 सरकारी संस्थान हैं और 89 ‘अन्य’ श्रेणी में हैं (जो डीम्ड और निजी संस्करण हैं) .
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहे Leverage Edu के साथ।