ctet.nic.in 2023 application form : फॉर्म में करेक्शन विंडो हुई ओपन, जानिए कैसे करें फॉर्म में करेक्शन

1 minute read
ctet.nic.in 2023 application form mein correction window hui open jaaniye kaise karein form mein correction

CTET परीक्षा का उद्देश्य प्राइमरी सेक्शन के टीचर्स की नियुक्ति के लिए उनकी एलिजिबिल्टी को चेक करना होता है। इस वर्ष CTET की परीक्षा जुलाई में होने वाली है, जिसके लिए इस वर्ष 27 अप्रैल 2023 को आवेदन की तिथि शुरू हुई थी। यदि आपके फॉर्म में कोई त्रुटि हुई थी और आप उसको सही करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस एग्जाम अपडेट की सहायता ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आपको CTET के आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने की करेक्शन प्रोसेस के बारे में जानने को मिलेगा।

CTET की फुलफॉर्मसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट
CTET 2023 की आवेदन शुरू की तिथि27 अप्रैल 2023
CTET 2023 की आवेदन की अंतिम तिथि26 मई 2023
CTET 2023 की करेक्शन विंडो खुलने की तिथि29 मई 2023 से 2 जून 2023
CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ 

जानिए क्या है CTET?

CTET राष्ट्रीय स्तर पर CBSE द्वारा आयोजित परीक्षा है, जिसका लक्ष्य प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति करना होता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता चेक की जाती है, साथ ही यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। CTET की फुलफॉर्म सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट होती है, इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई और अगस्त में आयोजित हो सकती है।

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रोसेस

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज के खुलते ही नीचे की ओर दी गई कैंडिडेट एक्टिविटी में एप्लीकेशन फॉर्म के लिए एडिट/मेक चेंजेस पर क्लिक करें।
  • फिर एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन आदि के साथ साइन इन करें।
  • फिर आपके सामने आपका अप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें आपको जिस जानकारी में बदलाव करने हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अंत में एडिट चेंजेस के बाद अप्लीकेशन सबमिट करें, ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया केवल 2 जून 2023 तक ही चलेगी।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*