जानिए UPSC एग्जाम में OMR शीट में कौनसी कॉमन मिस्टेक नहीं करनी है?

1 minute read
UPSC exam 2023

UPSC एग्जाम ऑफलाइन होता है, जिसमें OMR शीट को भरके आपको जवाब देने होते हैं। लेकिन छात्र OMR शीट में बहुत सी ऐसी गलतियाँ कर देते हैं, जो बहुत कॉमन होती है। इसलिए इस बार UPSC 2023 में आपको ये कॉमन मिस्टेक करने से बचना है। UPSC एग्जाम में की जाने वाली कॉमन मिस्टेक के बारे में विस्तार से इस ब्लॉग में बताया गया है।

ENCODING BOOKLET SERIES BY CANDIDATE (Series ‘A’ served to candidate)

OMR शीट भरते समय अक्सर छात्र ‘ए’ के बजाय ‘सी’ एन्कोड कर देते हैं:

Source: UPSC

कई बार छात्र एनकोडिंग करना ही भूल जाते हैं:

Source: UPSC

जल्दबाजी में छात्र सब्जेक्ट कोड और रोल नंबर की गलत एन्कोडिंग कर देते हैं:

Source: UPSC

प्रोहिबिटेड एरिया में मार्किंग या लिख देना:

Source: UPSC

जल्दबाजी में छात्र अपने आंसर के गोले को सही से नहीं भरते हैं:

Source: UPSC

MISTAKES IN SCANNABLE ATTENDANCE LIST (SAL) (1) WRONG MARKING OF PRESENCE:

Source: UPSC
Source: UPSC

UPSC एग्जाम में की जाने वाली कॉमन मिस्टेक PDF

UPSC एग्जाम 2023

UPSC Exam 2023में आवेदन करने के लिए आज आखिरी डेट है। 21 जनवरी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आखिरी डेट है। 

UPSC Exam 2023 की एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित होगी।  जो छात्र UPSC एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें जल्द आपने आवदेन फॉर्म भर दें क्योंकि आज के बाद छात्र आवदेन नहीं कर पायेंगें। 

छात्र UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ से आवेदन कर सकते हैं। 

UPSC एग्जाम से जुड़े ऐसे ही अन्य अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments