CTET Mock Test देने के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ www.ctet.nic.in 2023 

1 minute read
CTET Mock Test dene ke liye direct link yahan www.ctet.nic.in

सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स को प्राइमरी टीचर बनने का अवसर प्रदान होता है। CTET में बैठने वाले कैंडिडेट्स CTET एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए, CTET Mock Test के माध्यम से परीक्षा का अंदाज़ा लगा सकते हैं। www.ctet.nic.in 2023 के डायरेक्ट लिंक से आप मोक टेस्ट को दे पाएंगे।

परीक्षा से पहले का समय ऐसा होता है कि जिसमें उम्मीदवारों के मन में अनेकों प्रश्न उठते हैं। ठीक उसी प्रकार जब कैंडिडेट्स CTET की परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर रहे होते हैं तो उनके सामने एक बड़ा प्रश्न खड़ा होता है कि CTET एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्न आएंगे?

CTET एक प्रसिद्ध परीक्षा है, जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लाखों युवा तैयारी करते हैं। इस वर्ष CTET परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 में होने जा रहा है, जिसको क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स सरकारी स्कूल्स में प्राइमरी टीचर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इस एग्जाम अपडेट में आप जानेंगे कि www.ctet.nic.in 2023 के डायरेक्ट लिंक पर CTET Mock Test कैसे दें?

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in

CTET Mock Test- डायरेक्ट लिंक

CTET Mock Test देने के लिए स्टेप्स

CTET Mock Test देने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in 2023 पर जाएँ।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलते ही नीचे की ओर यूजफुल लिंक पर जाएँ।
  • यूजफुल लिंक के नीचे मॉक टेस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, अब उस पर क्लिक करें।
  • मॉक टेस्ट के लिए अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लॉग इन क्रेडेंशियल देकर आगे बढ़ें।
  • लॉग इन होने के बाद स्टार्ट एग्जाम पर क्लिक करके www.ctet.nic.in 2023 के डायरेक्ट लिंक से CTET Mock Test दें।

आशा है कि यह अपडेट आपको जानकारी से भरपूर लगी होगी, ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*