PG Admission 2023 : इस टाॅप यूनिवर्सिटी ने शुरू किया 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स, ऐसे पा सकते हैं एडमिशन

1 minute read
PG Admission 2023 : hyderabad university ne 5 years ke integrated programme me admission start kar diye hain

हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड PG कोर्स (PG Admission 2023) शुरू किया है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी देश की टाॅप यूनिवर्सिटीज में शामिल है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि PG Admission 2023 के लिए 16 इंटीग्रेटेड PG प्रोग्राम हैं, जिनकी एप्लीकेशन प्रोसेस अभी चल रही है। एडमिशन के लिए फीस भी निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें- इंटीग्रेटेड कोर्स करके कैसे बनाएं करियर?

जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क INR 600, EWS उम्मीदवारों के लिए INR 550, OBC-NCL के लिए INR 400 और SC,ST और PWD कैंडिडेट्स के लिए INR 275 है। इंटीग्रेटेड कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2023) स्कोर के माध्यम से एडिशन मिलेगा। 

PG इंटीग्रेटेड कोर्स में ये शामिल

MSc (स्वास्थ्य मनोविज्ञान), MSc (मैथमेटिकल साइंस), MSc (केमेस्ट्री), MSc (फिजिक्स), MSc (बायोलाॅजी), MSc (एप्लाइड जियोलॉजी), MA (तेलुगु), MA (हिंदी),  MA (भाषा विज्ञान), MA (उर्दू), MA (इकोनाॅमिक्स), MA (हिस्ट्री), MA (पाॅलिटिकल साइंस), MA (समाजशास्त्र) और MA (मानव विज्ञान) और 6 वर्षीय इंटीग्रेटेड एम ऑप्टोम (ऑप्टोमेट्री)।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी
कैंडिडेट्स PG Admission 2023 से जुड़ी जानकारी हैदराबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं।

PG Admission 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में PG Admission 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uohyd.ac.in पर जाएं।
  • CUET 2023 अधिसूचना या ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • अब दिशानिर्देशों का पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब एप्लीकेशन फाॅर्म भरने के लिए लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फाॅर्म में मांगी गई डिटेल सेव करें।
  • अब डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस सबमिट करें।
  • अब एप्लीकेशन फाॅर्म कंप्लीट करने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में

हैदराबाद यूनिवर्सिटी संसद के अधिनियम (1974) द्वारा स्थापित सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यह गाचीबोवली हैदराबाद में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की कहीं और कोई स्टडी सेंटर या ब्रांच या कैंपस नहीं है। यह भारत में उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*