CTET Exam 2024: सीटेट जनवरी 2024 के पेपर-2 पैटर्न को जानें एक क्लिक में

1 minute read
CTET Exam 2024

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती करना होता है। जिन उम्मीदवारों ने CTET जनवरी 2024 के लिए आवेदन किया है, उनके लिए CTET के परीक्षा पैटर्न को जान लेना आवश्यक हो जाता है। CTET Exam 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार, इस अपडेट के माध्यम से CTET के पेपर-2 (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) पैटर्न से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की घोषणा की तिथि3 नवंबर 2023 
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2023
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2023
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने का समय23:59
परीक्षा के आयोजन की तिथि21 जनवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET से संबंधित विशेष जानकारी

CTET दिसंबर सत्र 2023 की परीक्षा के आयोजन की घोषणा CBSE द्वारा 3 नवंबर, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की गई थी। आवेदनकर्ताओं की संख्या की बढ़ोत्तरी के बाद से आवेदन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जायेगा। यह परीक्षा एक ऑफलाइन मोड परीक्षा होगी। इस परीक्षा का निर्धारित समय 150 मिनट होता है तथा CTET को दो निर्धारित शिफ्ट में संपन्न किया जाता है।

CTET Exam Pattern – Paper 2

CTET Exam Pattern – Paper 2 की जानकारी निम्नलिखित है-

विषयकुल प्रश्नों की संख्या कुल अंकों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II 3030
मैथेमेटिक्स एंड साइंस30+30 60
सोशल स्टडीज एंड सोशल साइंस6060
कुल 150 150 

नोट : इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 2.5 घंटे का समय दिया जाता है।

सभी स्टेट बोर्ड 10th और 12th एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*