CTET Application Form 2024 : सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

1 minute read
CTET Application Form 2024

CTET Application Form 2024 :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 27 नवंबर 2023 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक CBSE CTET 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सीटीईटी जनवरी 2024  की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। बोर्ड ने आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 27 नवंबर किया था इससे पहले  सीटीईटी जनवरी 2024 की आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 थी।

CTET Application Form 2024 में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

कैंडिडेट इन स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई

स्टेप 1: इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट CTET की आधिकारि वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 

स्टेप 2: वेबसाइट पर मौजूद अप्लाइ ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 5: बोर्ड के नियम के अनुसार अपनी फोटो और हस्ताक्षर एवं अन्य निर्धारित दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करें।

स्टेप 6: अब भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन शुल्क

सीटीईटी पेपर I या पेपर II के लिए सामान्य और ओबीसी (एनसीएल) आवेदकों को  परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रुपये देना होगा वहीं पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और पेपर I और पेपर II दोनों के लिए आवेदन करते समय एग्जाम फीस के तौर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा

सीटेट 2024 दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9: 30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा वहीं दूसरे शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा। पहले शिफ्ट के एग्जाम का आयोजन उन कैंडिडेट्स के लिए किया जाता है जो कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं, वहीं दूसरी शिफ्ट में वे कैंडिडेट भाग लेते हैं जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं। 

सीटेट का यह 18वां एडिशन है। इस परीक्षा का आयोजन 135 शहरों में और 20 भाषाओं में 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
उम्मीद है आपको CTET Application Form 2024 के लास्ट डेट के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

उम्मीद है आपको CTET Application Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*