Cricket World Cup History in Hindi | कुछ ऐसा है क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास, जब इन टीमों ने दिखाई थी बादशाहत

1 minute read
Cricket World Cup History in Hindi

वर्ल्ड कप ने क्रिकेट की पूरी दुनिया को बदल दिया और मैचों का रोमांच बढ़ने के साथ ही कंप्टीशन बढ़ने लगा। ICC वनडे क्रिकेट विश्व कप पहली बार 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था और अब ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में कई टीमें ऐसी हैं जिन्होंने कई बार ट्राॅफी जीती है और इस बारे में प्रतियोगी परीक्षाओं या इंटरव्यू में भी पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम वर्ल्ड कप का इतिहास (Cricket World Cup History in Hindi) जानेंगे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में कई बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में कई टीमों ने ऐतिहासिक जीते दर्ज की हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास देखा जाए तो अब तक 12 विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है, जिसने 5 विश्व कप जीते हैं। 2007 में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन विश्व कप टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी। भारत और वेस्टइंडीज़ ऐसे दो देश हैं, जिन्होंने 2-2 बार विश्व कप जीता है। भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता, जबकि वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में जीता।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास ( Cricket World Cup History in Hindi)

क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में विजेताओं और उपविजेताओं की लिस्ट इस प्रकार हैः

वर्षआयोजन देशविनररनरअप
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987पाकिस्तान व भारतऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003जिम्बाबे, दक्षिण अफ्रीका और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड
2023भारत

प्रूडेंशियल कप के नाम से जाना जाता था वर्ल्ड कप

पहले वर्ल्ड कप को ऑफिशियली प्रूडेंशियल कप कहा जाता है और 1975 में इसे इंग्लैंड द्वारा आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका की ओर से खेला गया था। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है
10 कप्तानों का स्क्वाड
बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

FAQs

वर्ल्ड कप 2023 में भारत कितने मैच खेलेगा?

वर्ल्ड कप 2023 में भारत 9 मैच खेलेगा।

2023 वर्ल्ड कप कब और कहां होगा?

2023 वर्ल्ड कप भारत में होगा और यह 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 में कितने मैच हैं?

वर्ल्ड कप 2023 में 48 मैच खेले जाएंगे।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको वर्ल्ड कप का इतिहास (Cricket World Cup History in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य जीके के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*